GEOGRAPHY NOTES

भूगोल के UPSC, UPPSC, SSC में पूछे गये प्रश्न | भाग – 2

geography-upsc-uppsc-ssc-ques-ans
Written by Abhishek Dubey

भूगोल के UPSC, UPPSC, SSC में पूछे गये प्रश्न | भाग – 2

1। पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?

  • (A) जनवरी
  • (B) मार्च
  • (C) अप्रैल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) जनवरी

2। पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ?

  • (A) प्लेट विवर्तनिकी
  • (B) अप्राकृतिक साधन
  • (C) ज्वालामुखी क्रिया
  • (D) भूकम्प विज्ञान
  • (D) भूकम्प विज्ञान3। पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
    • (A) सीमा
    • (B) निफे
    • (C) सियाल
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    (B) निफे

    4।  यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?

    • (A) चन्द्रमा
    • (B) पृथ्वी
    • (C) शुक्र
    • (D) मंगल

    (C) शुक्र

    5। पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?

    • (A) 30.1
    • (B) 28.4
    • (C) 29.2
    • (D) 38.7

    (C) 29.2

    6। स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?

    • (A) 110 किमी.
    • (B) 155 किमी.
    • (C) 200 किमी
    • (D) 100 किमी.

    (D) 100 किमी

    7। पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया ?

    • (A) स्वेस
    • (B) डेली
    • (C) होम्स
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    (A) स्वेस

    8। पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

    • (A) लौह
    • (B) क्रोमियम
    • (C) एलुमिनियम
    • (D) पोटैशियम

    (C) एलुमिनियम

    9। पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है ?

    • (A) 40 %
    • (B) 45 %
    • (C) 68 %
    • (D) 90 %

    (C) 68 %

    10। भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की आवश्यकता है ?

    • (A) निफे
    • (B) सीमा
    • (C) सियाल
    • (D) ये सभी

    (B) सीमा

    11। ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया ?

    • (A) केप्लर
    • (B) गैलीलियो
    • (C) न्यूटन
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    (A) केप्लर

    12। भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

    • (A) इरैटोस्थनीज
    • (B) हेरोडोटस
    • (C) हिप्पार्कस
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    (A) इरैटोस्थनीज

    13। भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है, ऐसा किसने कहा था ?

    • (A) वारेनियस
    • (B) टेलर
    • (C) काण्ट
    • (D) इनमें से कोई नहीं

    (A) वारेनियस

    14। मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?

    • (A) कार्ल रिटर
    • (B) जीन ब्रून्श
    • (C) हम्बोल्ट
    • (D) हिप्पार्कस

    (A) कार्ल रिटर

    15। भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

    • (A) हेरोडोटस
    • (B) हिकैटियस
    • (C) हिप्पार्कस
    • (D) इरैटोस्थनीज

    (D) इरैटोस्थनीज

    16।  पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?

    • (A) 5
    • (B) 8
    • (C) 4
    • (D) 7

    (C) 4

    17। सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

    • (A) पृथ्वी
    • (B) शुक्र
    • (C) शनि
    • (D) सूर्य

    (D) सूर्य

    18। सौरमण्डल की खोज किसने की ?

    • (A) कॉपरनिकस
    • (B) आर्यभट्ट
    • (C) कार्ल रिटर
    • (D) केप्लर

    (A) कॉपरनिकस

    19। ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?

    • (A) उल्का
    • (B) अभिनव तारा
    • (C) धूमकेतु
    • (D) ये सभी

    (B) अभिनव तारा

    20। किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?

    • (A) पुच्छल तारा
    • (B) ग्रह
    • (C) उपग्रह
    • (D) ये सभी

    (C) उपग्रह

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

2 Comments

Leave a Comment