GK India Gk Notes

Longest Highest Biggest Largest Tallest in India

Longest Highest Biggest Largest Tallest in India
Written by Abhishek Dubey

Longest Highest Biggest Largest Tallest in India

भारत में सर्वाधिक बड़ा (Highest and Biggest in India)
1- सबसे बड़ा सड़क पुल (The largest road bridge) – महात्मा गॉधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) – पटना

महात्मा गांधी सेतु एक ही नदी पर बना दुनिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है। इसकी लम्बाई 5,575 (लगभग) मीटर है।

2- सबसे बड़ा पशुओं का मेला (The largest cattle fair) – सोनपुर (Sonpur) – बिहार

सोनपुर मेला बिहार के सोनपुर का तथा एशिया का सबसे बड़ा पशुओंं मेला हैं। इस मेले को ‘हरिहरक्षेत्र मेला’ के नाम से भी जाना जाता है

3- सबसे बड़ी झील (Largest lake) – (Wular Lake) – जम्मू कश्मीर

वुलर झील भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है। वुलर झील जम्मू व कश्मीर राज्य के बांडीपोरा ज़िले में स्थित है।

4- सबसे बड़ा रेगिस्तान (The largest desert) – थार (Thar) – राजस्थान

थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थितहै। यह राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है।

5- सबसे बड़ा गुफा मन्दिर (The largest cave temple) – कैलाश मन्दिर (Kailash Temple) – एलोरा

कैलाश मन्दिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में स्थित प्रसिद्ध ‘एलोरा की गुफ़ाओं’ में स्थित है। इस मंदिर की विषेशता यह है कि यह पत्थर की शिला से ही बना हुआ है।

6- सबसे बड़ा चिडियाघर (The largest zoo) – जूलोजिक गार्डन(Zoological Garden) – कोलकाता

जूलोजिक गार्डन इसे अलीपुर चिडियाघर या कोलकाता चिडियाघर के नाम से भी जाना जाता है यह कोलकाता का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसका क्षेत्रफ़ल 19 वर्ग हेक्टेयर है

7- सबसे बड़ी मस्जिद (The largest mosque) – जामा मस्जिद (Jama Masjid) – दिल्ली

जामा मस्जिद का निर्माण 1656 में शाहजहां द्धारा करवाया गया इस मस्जिद का माप 65 मीटर लम्बा और 35 मीटर चौड़ा है, इसके आंगन में 100 वर्ग मीटर का स्थान है।

8- सबसे बड़ा डेल्टा (The largest delta) – सुन्दरवन डेल्टा (Sundarbans delta) – प0 बंगाल

सुंदरवन के डेल्टा को सुंदरबोन के नाम से भी जाना जाता है यह भारत तथा बांग्लादेश में सबसे बड़ा नदी डेल्टा है।

9- सबसे बड़ा कोरीडोर(The big corridor) – रामेश्वरम मंदिर(Rameshwaram Temple) – तमिलनाडु

रामेश्वरम विश्व का सबसे बडा कोरीडोर है। यह मंदिर लगभग 6 हेक्टेयर में बना हुआ है।

10- सबसे बड़ा अजायबघर (The largest museum) – अजायबघर(Museum) – कोलकाता

कोलकाता अजायबघर की स्थापना 1814 में की गयी यह सबसे पुराने और सबसे बडे अजायबघरों मे से एक है इस अजायबघर में 102,646 कलाकृतियों का एक संग्रह है।

11- सबसे बड़ा गुम्बज (The largest dome) – गोल गुम्बज (Gol Gumbaz) – बीजापुर

गोल गुम्बज़ बीजापुर के सुल्तान मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा है तथा कर्णाटक में स्थित है। इसको फ़ारसी वास्तुकार दाबुल के याकूत ने 1656 ई० में निर्माण करवाया था।

12- सबसे बड़ा लीवर पुल (The biggest lever bridge) – हाबड़ा ब्रिज (Habra Bridge) – कोलकाता

रवीन्द्र सेतु(हावड़ा सेतु) का निर्माण 1939 में शुरू हुआ और यह 1943 में जनता के लिए खोला गया था।

13- सबसे विशाल स्टेडियम (The huge stadium ) – युवा भारती साल्ट लेक (Young Indian Salt Lake) – कोलकाता

युवा भारती साल्ट लेक कोलकाता का एक प्रमुख खेल का मैदान हैं। यहा फुटबॉल खेला जाता हैं।

14- सबसे बड़ा प्राकृतिक बन्दरगाह (The largest natural harbor) – मुम्बई (Mumbai) – महाराष्ट्र

मुम्बई बन्दरगाह भारतवर्ष का सर्वश्रेष्ठ बन्दरगाह है। मुम्बई का तट कटा-फटा है जिसके कारण इसका पोताश्रय प्राकृतिक एवं सुरक्षित है।

15- खारे पानी की सबसे बडी तटीय झील (The largest coastal saltwater lake) – चिल्‍का झील (Chilka Lake) – ओडिशा

चिल्का झील भारत में सबसे बड़े तटीय लैगून के लिए प्रसिद्ध है। इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी झील होने का गौरव हासिल है।

16- मीठे पानी की सबसे बडी झील (The largest freshwater lake) – वुलर झील (Wullar Lake) – जम्‍मू कश्‍मीर

वुलर झील जम्मू व कश्मीर राज्य के बांडीपोरा ज़िले में स्थित एक झील है। यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है।

17- सबसे बडा गुरूद्धारा (The greatest Guruddhara) – स्‍वर्ण मन्दिर (Golden Temple) – अमृतसर

स्वर्ण मंदिर सिखों का सबसे पवित्र स्थल है। यह हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह देश का एक प्रमुख तीर्थस्थल है

18- सबसे बडा गिरजाघर (The big cathedral) – सैंट कैथेडरल (SAINT Cathedral) – गोवा

कैथेड्रल ऑफ सेंटा कैटरीना भारत का सबसे बड़ा चर्च है।ओल्ड गोवा में स्थित बासिलिका बोन जीजस चर्च, सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है

19- सबसे बडा टी0वी0 टावर (The largest tower TV) – पीतमपुरा (Pitampura) – नई दिल्‍ली

पीतमपुरा टी0वी0 टॉवर 1988 स्थापित किया गया यह टीवी टावर 235 मीटर (771 फीट) की ऊंचाई का है

20- सबसे बडी क्रञिम झील (Krtrim largest lake) – गोविन्‍द सागर (Govind Sagar) – भाखडा नांगल

गोविन्द सागर झील मानव-निर्मित पहली झील है। इसको सिखों के दशवे गुरु गोविन्द सिंह के नाम से भी जाना जाता है।

21- सबसे बडी नदी घाटी (The largest river basin) – भागीरथी व अलकनन्‍दा (Bhagirathi and Alaknanda) – हिमाचल प्रदेश

यह अलकनंदा तथा भागीरथी नदियों के संगम पर स्थित है। इसी संगम स्थल के बाद इस नदी को पहली बार ‘गंगा’ के नाम से जाना जाता है। यहाँ श्री रघुनाथ जी का मंदिर है

22- सबसे बडा नदी द्धीप (Ddhip largest river) – माजुली (Majuli) – ब्रहमपुञ नदी, असम

माजुली असम के ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बसा एक बड़ा नदी द्वीप है। इसका कुल क्षेत्रफल 1853 ई में 1246 वर्ग किमी है

23- सबसे बडा तारा मण्‍डल (The biggest star system) – बिडला प्‍लैनेटोरियम (Birla Planetoriam) – कोलकाता

बिड़ला तारामंडल देश का पहला तारामंडल है। इसका शुभारंभ 1985 में किया था। यहां आपको ब्रह्मांड से जुड़ी कई रोचक बातें पता चलेंगी।

24- सबसे बडा राज्‍य(क्षेञफल) (The largest state (area) – राजस्‍थान (Rajasthan)

राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का क्षेञफल 342239 किमी है राजस्थान में जिलों की संख्या 33 है

25- सबसे बडा जिला(क्षेञफल) (The largest district (area) – कच्‍छ (kach‍chh) – गुजरात

यह लगभग 23,300 वर्ग कि॰मी॰ क्षेत्रफल में फैला हुआ है । यह समुद्र का ही एक सँकरा अंग है यह एक नमकीन दलदल का वीरान प्रदेश है

26- सबसे अधिक ऊचाई पर स्थित ग्‍लेशियर – सियाचिन

सियाचिन काराकोरम की पॉच बडे ग्‍लेशियरों में से एक है यह विश्‍व का दूसरा सबसे बडा ग्‍लेशियर है इसकी ऊचाई 5400 मी है तथा यह 700 वर्ग किमी में फैला हुआ है

27 – सबसे ऊची झील – चो ल्‍हामू झील (जम्‍मू कश्‍मीर)

चो ल्‍हामू झील भारत की सबसे ऊॅची झील तथा विश्‍व की छठी सबसे बडी झील है यह उत्‍तरी सिकिम्‍म में स्थित है तथा इसकी ऊॅचाई 15 हजार फीट है

28- सबसे ऊॅचा बॉध – टिहरी बॉध

टिहरी बॉध विश्‍व का पॉचवा सबसे ऊॅचा बॉध है तथा इसकी ऊॅचाई 261 मीटर है यह गंगा की प्रमुख सहयोगी नदी भागीरथी पर बनाया गया है

29- सबसे ऊॅची मूर्ति (The Highest statue)- गोमतेश्वर (कर्नाटक)(Gomateshwara)

कर्नाटक के मैसूर जिले में इन्द्रगिरि नामक पहाड़ी पर स्थित गोमतेश्वर प्रतिमा की ऊंचाई 56 फुट है जो कि एक ही पाषाण खण्ड द्वारा निर्मित है इसे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा माना जाता है।

30- सबसे ऊॅचा दरबाजा (The Highest Drbaja)- बुलन्द दरवाजा(Buland Darwaza)

बुलन्द दरवाजा भारत के उत्तर प्रदेश प्रांत फतेहपुर सीकरी नामक स्थान पर स्थित है। बुलन्द दरवाज़ा 53.63 मीटर ऊँचा और 35 मीटर चौडा़ है। इसका निर्माण अकबर ने 1602 ई0 में करवाया था।

31- सबसे ऊॅचा हवाई पत्‍तन (The Highest air port) – लेह (लददाख)(Leh)

लेह भारत का सबसे ऊॅचा हवाई पत्तन है इसकी समुद्र तल से 11,500 फुट की ऊँचाई है जो कि भारत में सर्वाधिक है

32- सबसे अधिक ऊचाई पर स्थित युद्ध स्‍थल (Located on the highest elevation battlefield) – सियाचीन ग्‍लेशियर(Siachen Glacier)

सियाचिन ग्लेशियर हिमालय की काराकोरम पर्वतमाला में स्थित एक हिमानी है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ा हिमानी है। तथा यह समुंद्र तल से 5,400 मी ऊंचाई पर स्थित है

33- ऊॅची मीनार(The Highest tower) – कुतुबमीनार (Qutub Minar) -दिल्ली

कुतुब मीनार ईंट से बनी विश्व की सबसे ऊँची मीनार है। इसकी ऊँचाई 72.5 मीटर और व्यास 14.3 मीटर है, जो ऊपर जाकर शिखर पर 2.75 मीटर हो जाता है। इसमें 379 सीढियाँ हैं। दिल्ली शहर के महरौली भाग स्थित है।

34- सबसे ऊची चोटी (The Highest Top) – गॉडविन ऑस्टिन के२(Godwin of Austin 2)

गॉडविन ऑस्टिन के 2 विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत है। इसकी ऊँचाई 8,611 मीटर (28,251 फ़ुट) है तथा यह चोटी माउंट एवरेस्ट के बाद पृथ्वी की दूसरी उच्चतम पर्वत चोटी है।

35- सबसे ऊॅचा झरना (The Highest waterfall)- जोग या गरसोप्पा (कर्नाटक)(Jog or Grsoppa)

जोग प्रपात शरावती नदी पर है। यह राजा, राकेट, रोरर और दाम ब्लाचें प्रपातों से मिलकर बना है। इसका जल 255 मीटर की ऊँचाई से गिरता है।तथा इसका एक अन्य नाम जेरसप्पा भी है।

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  

धन्यवाद ।

Download Free More Exams & Subjects PDF 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment