SSC PDF

SSC MTS Free Study Material Download PDF | SSC MTS Exam Material in Free PDF – Download Now

नमस्कार छात्रो, एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है OnlineGkTrick.com पर | दोस्तों इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको SSC ( Service Selection Commission ) द्वारा कराया जाने वाला MST ( Multi Tasking Staf ) पोस्ट में लिए कराये जाने वाले प्रतियोगी परीक्षा  की जानकारी देंगे जिससे यदि आप  SSC MTS Free Study Material Download PDF | SSC MTS Exam Material in Free PDF – Download Now की तैयारी कर रहे है तो आपको काफी मदद मिलेगी |

दोस्तों किसी भी परिक्षा को पास करने के लिए यह काफी जरूरी होता है की हम उसका Exam Pattern & syllabuss जान लें उसके बाद उस प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित सभी study Materials इकठ्ठा कर लें | तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको ये दोनों ही उपलब्ध करने वाले है |

“SSC MTS Free Study Material Download PDF | SSC MTS Exam Material in Free PDF ” के इस  में आarticle के माध्यम से आपको SSC MTS Exam का पूरा पाठ्यक्रम बताया जायेगा और आप बिलकुल सटीक तरीके से यह जान पाएंगे कि SSC MTS Exam में पास होने के लिए कौन-कौन से टॉपिक पढ़ने होंगे|

SSC MTS Free Study Material Download PDF | SSC MTS Exam Material in Free PDF – Download Now

SSC MTS Selection Process 2020:-

SSC मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा (MTS) हर साल 3 विभिन्न चरणों में सम्पन्न करायी जाती है जिसमे सभी चरण को पास करना अनिवार्य होता है | इसमे ये कहा जा सकता है की Tear-1 प्रथम चरण सबसे कठिन होता है | 

  • पेपर 1( Tear-1 )
  • वर्णनात्मक परीक्षण ( Descriptive Test )
  • कौशल परीक्षा ( Skill टेस्ट )

SSC MTS पेपर 1 (Tear-1) – ( Computer Based Online Test )

दोस्तों जैसा कि आपको पता है SSC MTS की यह कंप्यूटर आधारित / Computer Based Examination (CBE) एक परीक्षा है जिसको online आयोजित किया जाता है| SSC MTS Paper-I के प्रशन पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 100 प्रशन पूछे जायेंगे|

प्रशन पत्र में पूछे जाने वाले प्रशन इन चार विषयों से होंगे: General Intelligence and Reasoning, Numerical Aptitude, General English और General Awareness

प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)

SSC MTS की पहले चरण की परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट का समय दिया जायेगा| PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट/ 2 hours का समय आवंटित किया गया है।

प्रत्याशियों को परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे|

आधिकारिक एसएससी एमटीएस भर्ती अधिसूचना विस्तृत एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न नीचे देखें।

Subject No. of Questions Max. Mark  Duration Duration (VH/Cp)
General Intelligence & Reasoning 25 25 90 Minute 2 Hours
Numerical Aptitude 25 25
General English 25 25
General Awareness 25 25
Total 100 100 90 Minute 120 Minute

SSC MTS पेपर II ( Paper-2 )– वर्णनात्मक प्रकार ( Descriptive Type Test )

केवल वही उम्मीदवार SSC MTS के दूसरे चरण (Paper-2) की परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने Paper-1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है|

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि descriptive paper को offline आयोजित किया जाता है| मतलब के आपको इस परीक्षा को पूरा करने केलिए पेन और पेपर का उपयोग करना होता है जैसा के आपने अपने स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं को दिया है|

Descriptive paper में आपको एक निबंध और एक पत्र लिखने के लिए दिया जायेगा|

SSC MTS Descriptive paper 50 अंको का होगा जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 30 मिनट का समय दिया जाता है| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्र) को 45 मिनट का समय दिया जाता है।

आप निबंध / पत्र अंग्रेजी भाषा के अलावा संविधान की वीं अनुसूची के अंतर्गत आने वाली किसी भी भाषा में लिख सकते हैं। इन भाषाओं के अलावा अभ्यर्थी किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकते हैं।

Subjects Maximum Marks Time Duration  Duration (VH/Cp)
अंग्रेजी में लघु निबंध / पत्र या किसी भी भाषा मे जिसे संविधान की 8 वीं अनुसूची मे शामिल किया गया हो 50 30 Minute 40 Minute

 

Tag- SSC MTS Free Study Material notes in hindi , SSC MTS Free Study Material notes in PDF, SSC MTS Free Study Material free study materials, SSC MTS Free Study Material Hindi notes pdf , SSC MTS Free Study Material for self Study , SSC MTS Free Study Material by OnlineGkTrick.com.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment