UPSC PDF

UPSC SYLLABUS

UPSC CIVIL SERVICES SYLLABUS | PRE & MAINS IAS SYLLABUS IN HINDI

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक (prelims)और मुख्य परीक्षा (mains) के सिलेबस (UPSC syllabus in hindi) को हम हिंदी में जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है , तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी !

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ( UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS EXAM SYLLABUS )

प्रारंभिक परीक्षा ( UPSC CIVIL SERVICES PRELIMS EXAM SYLLABUS )-

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर (general knowledge paper) प्रथम और सामान्य अध्ययन पेपर द्वीतीय के दो अनिवार्य पेपर होते हैं. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। ध्यान रखें, प्रीलिम्स (prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंकों में नहीं जोड़े जाते.

आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स (prelims) के सामान्य अध्ययन Paper II (जो बोल-चाल के भाषा में CSAT कहलाने लगा है) में 33% minimum qualifying marks निर्धारित किया है. इसका यह अर्थ यह हुआ कि इसके अंक प्रीलिम्स (prelims) के पूर्णांक में नहीं जोड़े जायेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा (prelims exam) के कुल अंकों में केवल पेपर 1 के अंक ही जोड़े जायेंगे.

यदि आप पहले पेपर के मूल्याङ्कन के आधार पर उस साल के कट-ऑफ मार्क्स को पार कर जाते हैं तो सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा (civil services mains exam) में आपका प्रवेश होगा. पर शर्त यही है कि पेपर  में कम से कम 200 का 33% (66 अंक) जरुर लाना होगा नहीं तो मेंस परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा.

(UPSC SYLLABUS IN HINDI FOR PAPER I – (200 MARKS) DURATION: TWO HOURS (COUNTED FOR THE MERIT RANK IN THE PRELIMS)

प्रीलिम्स पेपर 1 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) अवधि: दो घंटे 

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं (Current events of national and international importance)
भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास (History of India and Indian National Movement)
• भारतीय और वैश्विक भूगोल – भारत और दुनिया का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल (Indian and World Geography – Physical, Social, Economic Geography of India and the World)
भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दे आदि (Indian Polity and Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues, etc.)
• आर्थिक और सामाजिक विकास, सतत टिकने वाला विकास (Sustainable Development), गरीबी, समावेशन ( Inclusion), जनसांख्यिकी (Demographics) , सामाजिक क्षेत्र की पहलें (Social Sector initiatives) आदि
पर्यावरण पारिस्थितिकी (Environmental Ecology), जैव विविधता (Bio-diversity) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर सामान्य/ज्वलंत मुद्दे
• सामान्य विज्ञान (General Science)

UPSC SYLLABUS IN HINDI FOR PAPER II- (200 MARKS) DURATION: TWO HOURS (NOT COUNTED FOR THE MERIT RANK IN PRELIMS BUT A QUALIFYING PAPER; JUST NEED 33% MARKS)

प्रीलिम्स पेपर 2 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) अवधि: दो घंटे (यह एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें 33% अंक की जरूरत है) 

• बोधगम्यता (Comprehension)
• पारस्परिक कौशल—संचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills) सहित
• तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
• निर्णय लेने और समस्या को विश्लेषण की क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
• सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
• बेसिक संख्यात्मक योग्यता, संख्याएँ और उनमें आपसी-संबंध (numbers and their relations, orders of magnitude, आदि) (दसवीं कक्षा के स्तर का), डेटा इंटरप्रिटेशन Data interpretation (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – दसवीं कक्षा के स्तर का)।

UPSC CIVIL SERVICES MAINS EXAM SYLLABUS –

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में एक उम्मीदवार का रैंक केवल मुख्य और साक्षात्कार (interview) परीक्षा के टोटल मार्क्स पर निर्भर करता है। साक्षात्कार के कुल मार्क्स 275 हैं, जबकि मुख्य परीक्षा के 1750.

लिखित परीक्षा (मुख्य) mains exam में कुल नौ पेपर होंगे. लेकिन उनमें से केवल 7 पेपर के मार्क्स अंतिम मेरिट रैंकिंग के लिए जोड़े जाएगें। बाकी दो सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होंगे.

  • क्वालीफाइंग पेपर – पेपर ए और पेपर बी (Qualifying Papers – Not counted for final ranking)

पेपर – ए – भारतीय भाषा – सिलेबस Indian Language – Syllabus

भारतीय भाषाओं में से एक भाषा, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है, उसे पेपर – ए के लिए उम्मीदवार द्वारा चयनित किया जाना है। यह पत्र अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं होगा। इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 90 है यानी 30%.
1. Comprehension of given passages (बोधगम्यता)
2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)
5. Translation from English to the Indian language and vice‐versa (अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में)

पेपर – बी- अंग्रेजी भाषा – सिलेबस English Language – Syllabus

इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 75 है यानी 25%.
प्रश्नों का पैटर्न मोटे तौर पर निम्नानुसार होगा (The pattern of questions would be broadly as follows) :‐
1. Comprehension of given passages (बोधगम्यता)
2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)

  • योग्यता रैंकिंग (merit ranking) वाले पेपर्स (Papers to be counted for merit ranking)

1. पेपर 1 निबंध – 250 मार्क्स
2. पेपर  सामान्य अध्ययन I – 250 मार्क्स (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल) (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society).
3. पेपर  सामान्य अध्ययन II – 250 मार्क्स (गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध) (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations).
4. पेपर  सामान्य अध्ययन III – 250 मार्क्स (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन) (Technology, Economic Development, Bio‐diversity, Environment, Security and Disaster Management)
5. पेपर  सामान्य अध्ययन IV – 250 मार्क्स (नैतिकता, ईमानदारी और एप्टीट्यूड) (Ethics, Integrity and Aptitude)
6. पेपर  वैकल्पिक विषय – पेपर 1- 250 मार्क्स
7. पेपर  वैकल्पिक विषय – पेपर 2- 250 मार्क्स

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

Tag- Upsc Syllabus in hindi , Upsc Syllabus in hindi full pdf , Upsc Syllabus in hindi full course , Upsc Syllabus in hindi download, Upsc Syllabus in hindi all paper , Syllabus in hindi all subject , Upsc Syllabus in hindi in pdf, Upsc Syllabus in hindi download now, Upsc Syllabus in hindi in free , Upsc Syllabus in hindi download full pdf .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

2 Comments

Leave a Comment