Indian Polity Notes

Vice President of India List ( भारत के अबतक के सभी उप-राष्ट्रपतियो की सूची )

Written by Abhishek Dubey

Vice President of India List ( भारत के अबतक के सभी उप-राष्ट्रपतियो की सूची )

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको Vice President of India List ( भारत के अबतक के सभी उप-राष्ट्रपतियो की सूची ) की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है , तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके आने वाले लगभग सभी Compatitive Exams लिए काफी Helfull साबित होगा .

  • अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा |
  • अनुच्छेद 64 के अनुसार राष्ट्रपति को राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में मान्यता प्रदान की गई है यह अमेरिकी प्रथा का अनुसरण है |

निर्वाचन प्रक्रिया(Election process)

    • अनुच्छेद 361 में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन प्रक्रिया का वर्णन है इसके अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है जिसमें संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य शामिल होते हैं अतः मनोनीत सदस्य भी उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं |
    • राष्ट्रपति के सामान उपराष्ट्रपति का निर्वाचन भी अप्रत्यक्ष तथा अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के तहत एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है क्योंकि इसमें प्रांतों के विधान मंडलों में भाग लेने का प्रावधान नहीं है |
    • अनुच्छेद 66 (1)  के अनुसार उप राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में सिर्फ राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य भाग लेते हैं |

उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यताएं

  • अनुच्छेद 66 (3) के अंतर्गत उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति के लिए योग्यताएं निर्धारित की गई है जो निम्नवत है –
  • वह भारत का नागरिक हो,
  • वह 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो,
  • वह राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता रखता हो,
  • वह केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकरण या अन्य किसी सार्वजनिक प्राधिकरण के अंतर्गत किसी लाभ के पद पर न हो,
  • वर्तमान राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति और किसी राज्य का राज्यपाल तथा संघ या राज्य का मंत्री किसी लाभ के पद पर नहीं माने जाते हैं अतः इसी कारण व उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए योग्य होती हैं इसके साथ-साथ उपराष्ट्रपति के चुनाव के नामांकन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 20 प्रस्तावक और अनुमोदक होनी चाहिए |

पदावधि एवं पद रिक्तियों की स्थिति 

  • अनुच्छेद 377 के अनुसार उप राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख के 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा परंतु उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग कर सकता है |
  • (अनुच्छेद 68) उपराष्ट्रपति राज्यसभा द्वारा किए गए संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकेगा जिसे राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया हो और जिससे लोकसभा सहमत है परंतु हटाने के संकल्प प्रस्तावित करने के 14 दिन पूर्व उपराष्ट्रपति को सूचित करना होगा |
  • उप राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक कि उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है |
  • जब उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तब उसे महाभियोग लगाकर उसी विधि से हटाया जा सकेगा जिस विधि से संविधान में राष्ट्रपति को हटाए जाने की व्यवस्था है |

शपथ(Oath)

  • उप राष्ट्रपति को उसके पद की शपथ राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा दिलाई जाती है राष्ट्रपति भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने एवं अपने पद व कर्तव्य के पालन की शपथ लेता है |
  • उपराष्ट्रपति के वेतन व भत्ते भारत की संचित निधि से दिए जाते हैं |

उपराष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां 

  • उपराष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां निम्न प्रकार हैं –

राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में

  • अनुछेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है और अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा परंतु जब राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तब राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य नहीं करेगा |
  • उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में इसके अधिवेशनों की अध्यक्षता करता है राज्यसभा में अनुशासन रखना उसकी जिम्मेदारी है |

राष्ट्रपति के रूप में

  • अनुच्छेद 65 उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति का कार्य सौपता है अनुच्छेद 65(1) राष्ट्रपति की मृत्यु,  पदत्याग या पद से हटाए जाने या अन्य कारण से उसके पद में हुई रिक्त की दशा में उपराष्ट्रपति उस तारीख तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा |
  • जब तक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है उपराष्ट्रपति अधिक से अधिक 6 माह तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य कर सकता है क्योंकि संविधान के अनुसार नहीं राष्ट्रपति का चुनाव छह माह के अंदर हो जाना चाहिए |
  • अनुच्छेद 65 (3) के अनुसार जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा तो वह राष्ट्रपति की सभी शक्तियों  का प्रयोग करेगा उसे वेतन एवं भत्ते भी राष्ट्रपति वाले मिलेंगे |
  • इसी प्रकार उपराष्ट्रपति जब राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करता है तो उसे राज्यसभा के सभापति के रूप में वेतन व अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है न कि उप राष्ट्रपति के रूप में |
भारत के राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का भारतीय संविधान में बड़ा महत्व दिया गया है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होते हैं।उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
 
उपराष्ट्रपति बनने के लिए उसे भारत का नागरिक होना चाहिए  उसकी 35 वर्ष पूरी होनी चाहिए और राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए क्वालीफाई होना चाहिए।
 
भारत के उपराष्ट्रपति 5 वर्ष तक कार्य कर सकते हैं। वर्तमान समय में वेंकैया नायडू जी भारत के उपराष्ट्रपति हैं।
Vice President of India List ( भारत के अबतक के सभी उप-राष्ट्रपतियो की सूची )

Vice President of India List ( भारत के अबतक के सभी उप-राष्ट्रपतियो की सूची )

नाम कार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) 1952-1962
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) 1962-1967
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) 1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982) 1969-1974
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002) 1974-1979
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) 1979-1984
आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910) 1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) 1987-1992
के. आर. नारायणन (1920 – 1925) 1992-1997
कृष्णकांत (1927 – 2002) 1997-2002
भैरों सिंह शेखावत (जन्म – 1923) 2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937) 2007-2017
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949) अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक

उपराष्ट्रपति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब :-

प्रश्न.1: भारत के राष्ट्रपति पर किसके द्वारा अभियोग लगाया जा सकता है?

उत्तर: राज्यसभा द्वारा।

प्रश्न.2: उप राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंप सकता है?

उत्तर: भारत के राष्ट्रपति को।

प्रश्न.3: भारत के उप राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

उत्तर: 5 वर्षों का।

प्रश्न.4:भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?

उत्तर: संसद के दोनों सदनों द्वारा।

प्रश्न.5:भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का उल्लेख किया गया है?

उत्तर: 63 वां अनुच्छेद।

प्रश्न.6: भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति की से की जाती है?

उत्तर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति से।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट List of President And Vice President Of India From 1947 To Till Now Pdf पढ़कर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा |

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं । धन्यवाद !

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment