Bihar Gk Notes CURRENT AFFAIRS

बिहार राज्य से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स ( Current Affairs Related To Bihar )

(1.) CIC में जाने वाली प्रथम महिला कौन ?

(क.) अर्चना कुमारी,

(ख.) पी. वी. सिंधु.

नोट – बिहार राज्य की अर्चना कुमारी प्रथम महिला है, जो RTI के माध्यम से केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में गयी.

(2.) लिम्का और बिहार बुक ऑफ रिकार्ड्स ने किस शख्सियत को उनके कार्यों के कारण ‘मास्कमैन ऑफ इंडिया’ नाम दिया ?

(क.) तत्सम्यक मनु

(ख.) मनु भाकर.

नोट- गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर मात्र 8 घंटे में सर्वाधिक 51 हज़ार से ऊपर मास्क वितरण करनेवाले बिहार के युवा उपन्यासकार तत्सम्यक मनु, वैसे तो साहित्यकार हैं, किन्तु वर्ष 2020 में वायरस कोरोनाजनित महामारी ‘कोविड 19’ के वैश्विक प्रसारण पर जरूरतमंदों के बीच अपनी प्रकाशित उपन्यास ‘वेंटिलेटर इश्क़’ की विक्रय से प्राप्त रॉयल्टी राशि से जहाँ वे वीर शहीद परिवारों को प्रति माह मदद करते हैं, तो वहीं रॉयल्टी और संचित राशि से जनजागरूकता अभियान लिए अकेले ही 5 लाख से ऊपर मास्क मुफ़्त वितरण किये हैं और अब भी वे इसे आमजन तक पहुँचा रहे हैं.

लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर और इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर के साथ दर्जनों भर से अधिक रिकार्ड्स बुक में अपने नाम को दर्ज कराने वाले ‘वेंटिलेटर इश्क़’ के लेखक मनु ने मानवता की एक नई मिसाल पेश किए हैं. वे हाथों में थैली भरे मास्कों को लेकर निकल पड़ते हैं मास्क वितरित करने.वे कभी ऑटोवाले के पास देखे जाते हैं, तो कभी रिक्शेवाले के पास, कभी चायवाले के पास, तो कभी झालमुढ़ी ठेले के पास, कभी कुरियरवालों के पास, तो कभी परीक्षार्थियों के पास, कभी राह चलते राहगीरों के पास, तो कभी सब्जी बेचनेवालों के बीच मुफ्त मास्क वितरित करते हुए देखे जा रहे हैं, ताकि कोरोना से ज़िंदगी का बचाव हो सके। लोग उन्हें अब ‘मनु’ नाम से नहीं, अपितु ‘मास्कमैन’ नाम से ज्यादा जानने लगे हैं। पहले तो वे खुद सिलाई कर मास्क वितरण करते थे, अब तो खरीदकर मेडिकेटिड मास्कों का वितरण करते हैं. गंभीर कोरोनाकाल में लाखों मास्क मुफ्त में वितरण करने पर उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, ‘बिहार बुक ऑफ रिकार्ड्स’ और लंदन की संस्था ‘रिकॉर्ड्स होल्डर रिपब्लिक यूके’ में दर्ज हो चुका है, तो उनके ऐसे कार्यों की प्रशंसा कई ऑनलाइन अखबारों, सामाजिक संस्थाओं आदि ने किए हैं.

(3.) प्लास्टिक खाने वाली कीड़े की खोज किसने की ?

(क.)  अर्चना कुमारी

(ख.) लवलीना.

नोट- बिहार राज्य की अर्चना कुमारी ने प्लास्टिक खाने वाली कीड़े की खोज की है, उन्होंने इसका जिक्र सर्वप्रथम रेडियो प्रोग्राम ‘पब्लिक स्पीच’ में किया।

(4.) बिहार के वह व्यक्ति जिन्होंने कोरोनकाल में जनजागरूकता लिए सर्वाधिक निःशुल्क ‘मास्क’ वितरित कर लंदन के रिकॉर्ड बुक RHR-UK में अपना नाम दर्ज करवाया ?

(क.) नीतीश कुमार,

(ख.) तत्सम्यक मनु.

नोट- गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर मात्र 8 घंटे में सर्वाधिक 51 हज़ार से ऊपर मास्क वितरण करनेवाले बिहार के युवा उपन्यासकार तत्सम्यक मनु, वैसे तो साहित्यकार हैं, किन्तु वर्ष 2020 में वायरस कोरोनाजनित महामारी ‘कोविड 19’ के वैश्विक प्रसारण पर जरूरतमंदों के बीच अपनी प्रकाशित उपन्यास ‘वेंटिलेटर इश्क़’ की विक्रय से प्राप्त रॉयल्टी राशि से जहाँ वे वीर शहीद परिवारों को प्रति माह मदद करते हैं, तो वहीं रॉयल्टी और संचित राशि से जनजागरूकता अभियान लिए अकेले ही 5 लाख से ऊपर मास्क मुफ़्त वितरण किये हैं और अब भी वे इसे आमजन तक पहुँचा रहे हैं. लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर और इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर के साथ दर्जनों भर से अधिक रिकार्ड्स बुक में अपने नाम को दर्ज कराने वाले ‘वेंटिलेटर इश्क़’ के लेखक मनु ने मानवता की एक नई मिसाल पेश किए हैं.

(5.) बिहार के गणितज्ञ जिन्होंने 56 ऐसे प्रश्न बनाए जिनका हल आजतक कोई गणितज्ञ नहीं कर पाए हैं ?

(क.) तत्सम्यक मनु,

(क.) आनंद कुमार.

नोट- युवा गणितज्ञ तत्सम्यक मनु द्वारा खोजी गयी 56 गणितीय पहेली को लंदन के रिकार्ड्स बुक RHR-UKने रिकॉर्ड माना, जहाँ बिहार आर्यभट्ट के लिए प्रसिद्ध है, वहीं बिहार के रहनेवाले मनु द्वारा बनाए गए यह ‘पजल’, असाधारण है, क्योंकि इन सवालों को आजतक संसारभर के कोई भी गणितज्ञ सॉल्व नहीं कर पाए हैं। मनु वैसे तो साहित्यकार है, किन्तु गणित के प्रति उनका झुकाव अद्भुत हैं। जहाँ वे उपन्यास ‘वेंटिलेटर इश्क़’ से प्राप्त रॉयल्टी राशि को सामाजिक कार्यों में समर्पित करते हैं, वहीं लाखों ‘मास्क’ मुफ्त में वितरित करने के कारण लोगों ने उनका नाम ‘मास्कमैन’ रख दिया है।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment