Uncategorized

दादरा एवं नगर हवेली | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

dadara-nagar-haweli-gk-important-facts
Written by Abhishek Dubey
  • स्थापना -11 अगस्त, 1981
  • क्षेत्रफल -491 वर्ग किमी
  • भाषा -भीली, मिलोड्री, गुजराती, हिन्दी
  • राजधानी -सिलवासा
  • जनसंख्या -342853
  • साक्षरता -77.65%
  • जनसंख्या घनत्व -698
  • जिलों की संख्या -1
  • लिंगानुपात -775

इतिहास

  • इस प्रदेश पर 1779 ई. तक मराठों तथा फिर वर्ष 1954 तक पुर्तगाली साम्राज्य का शासन था।
  • जनता द्वारा 3 अगस्त, 1954 को इसे मुक्त करा लिया गया। वर्ष 1954-61 तक यह प्रदेश लगभग स्वतन्त्रता रूप से काम करता रहा और इसे स्वतन्त्र दादरा एवं नगर हवेली प्रशासन ने बताया। 11 अगस्त, 1961 को यह प्रदेश भारतीय संघ में शामिल हो गया।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह गुजरात तथा महाराष्ट्र राज्यों से घिरा हुआ है । यह दो भागों में बाँटा है-दादरा तथा नगर हवेली ।
  • कृषि -यहाँ धान, पहाड़ी बाजार प्रमुख फसले हैं तथा यहाँ 40% क्षेत्र पर वन है।
  • त्यौहार -दिवसों त्यौहार (ढोडिया और वर्ली जनजातियों द्वारा) भावड़ा त्यौहार (कोली, कोकना जनजातियों द्वारा) काली पूजा त्यौहार ।
  • जनजातियाँ -ढोडिया, वर्ली, कोली, कोकना इत्यादि।
  • पर्यटन स्थल -ताड़केश्वर मन्दिर, वृन्दावन, खानवेल का हिरण पार्क, बाणगंगा झील और द्वीप उद्यान, वनविहार उद्यान लघु प्राणी विहार, बाल उद्यान, आदिवासी म्यूजियम, सिलवासा स्थित हिरवावन उद्यान इत्यादि।
  • परिवहन- यह केन्द्र शासित प्रदेश पूरी तरह महाराष्ट्र और गुजरात के सड़क नेटवर्क पर निर्भर है क्योंकि मुम्बई से इन दोनों राज्यों को पार करने के उपरान्त ही प्रदेश में पहुँचा जा सकता है ।
  • वर्तमान में सड़कों की कुल लम्बाई 635 किमी है जिसमें से 57० किमी पक्की हैं । लगभग सभी गाँव ऐसी सड़कों से जुड़े हैं जो हर मौसम में ठीक रहती हैं । मुम्बई से अहमदाबाद का रेलमार्ग वापी से भी जुड़ा है ।
  • निकटतम हवाई अड्‌डा मुम्बई है। बढ़ते यातायात की जरूरतों के मद्‌देनजर प्रदेश में सड़कें चौड़ी करने का काम हाल ही में शुरू किया गया है ।
  • तेजी से बढ़ रहे औद्योगीकरण को देखते हुए सिलवासा और आस-पास के क्षेत्रों में अन्य छुट-पुट कार्यों के अतिरिक्त चार लेन सड़क-निर्माण का कार्य शुरू किया गया है ।
  • दादरा-तिगहरा दो लेन का बनाने का कार्य पूरा हो गया है। सिलवासा-करोली के बीच 5.7 किमी रोड को भी चार लेन का बनाया जा रहा है ।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

Download Previpus Year Paper PDF

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment