Uttarakhand Gk Notes PDF

उत्तराखंड के प्रमुख ताल (Famous Lakes in Uttarakhand)

उत्तराखंड में कई तरह के छोटे-बड़े ताल या झील या कुण्ड है, जिनमें से कुछ इस प्रकार है, जो निम्नलिखित स्थानों पर स्थित है –

  • नैनीताल  नैनीताल
  • भीमताल  भीमताल (नैनीताल में कुँमाऊ की सबसे बड़ी ताल)
  • नौकुछिया ताल – नैनीताल (कुँमाऊ की सबसे गहरी ताल)
  • सात ताल  नैनीताल
  • खुरपा ताल  नैनीताल (जल का रंग गहरा हरा)
  • सूखाताल  नैनीताल
  • गिरीताल  काशीपुर (उधमसिंह नगर)
  • द्रोणाचार्य ताल  काशीपुर (उधमसिंह नगर)
  • नानकसागर – नानकमत्ता (उधमसिंह नगर)
  • सुकुण्डा ताल  बागेश्वर
  • तडांग ताल  अल्मोड़ा
  • श्याम ताल  चम्पवात
  • झिलमिल ताल  चम्पवात (टनकपुर के पास)
  • सहस्त्र ताल  टिहरी गढ़वाल (गढ़वाल की सबसे बड़ी व गहरी झील)
  • महासर ताल  टिहरी गढ़वाल (भाई- बहन ताल)
  • अपसरा ताल  टिहरी गढ़वाल (बुढा केदार के पास)
  • यम ताल  टिहरी (सदैव बर्फ से ढका हुआ )
  • मंसूरताल  टिहरी
  • बासुकी ताल  टिहरी
  • विष्णुताल  चमोली
  • संतोपंथ झील  चमोली
  • रुपकुण्ड (रहस्यताल)  चमोली
  • बेनीताल  चमोली
  • सुखताल  चमोली
  • तप्त कुण्ड  चमोली
  • ऋषि कुण्ड  चमोली
  • नदीकुण्ड  चमोली
  • लिंगा ताल  चमोली (फूलों की घांटी में)
  • लोकपाल (हेमकुण्ड) – चमोली (7 पर्वतों से घिरी झील)
  • नचिकेता ताल  उत्तरकाशी
  • फाचकंडी या बयां ताल  उत्तरकाशी (उबलता ताल)
  • दिव्य सरोवर  हरिद्वार
  • डोडी ताल  उत्तरकाशी (6 कोनों वाली ताल)
  • भेक ताल  रुद्रप्रयाग (अण्डाकार ताल)
  • काणाताल  उत्तरकाशी
  • नचिकेता ताल  उत्तरकाशी
  • बंयाताल (उबलता ताल)  उत्तरकाशी
  • लामाताल  उत्तरकाशी
  • देवासाड़ीताल  उत्तरकाशी
  • रोहीसाड़ाताल  उत्तरकाशी
  • देवरियाताल  रुद्रप्रयाग
  • बदाणीताल  रुद्रप्रयाग
  • बासुकिताल  रुद्रप्रयाग
  • सुखदिताल  रुद्रप्रयाग
  • गांधी सरोवर  रुद्रप्रयाग
  • नन्दीकुण्ड  रुद्रप्रयाग
  • भौरीअमोला कुण्ड  रुद्रप्रयाग
  • गौरीकुण्ड  रुद्रप्रयाग
  • नन्दकुण्ड  पिथौरागढ
  • कांसरोताल  देहरादून

 

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment