All GK TRICKS Rajasthan Gk Tricks

Gk Trick – राजस्थान के मध्य प्रदेश से सीमा बनाने वाले जिले ( Gk Trick – Districts forming the border of Rajasthan with Madhya Pradesh )

राजस्थान के दस जिले मध्य प्रदेश के दस जिलों के साथ सीमा बनाते हैं।

Onlinegktrick.com  पर हम आज लेकर आए हैं – GK short trick जिसका संबंध है RAJASTHAN के उन जिलों के names याद करने से जो MADHYA PRADESH की सीमा को छूते  हैं ।

हरियाणा की सीमा पर स्थित राजस्थान के districts के names याद करने के लिए अलग से trick पहले ही पोस्ट कर दी गई है ।

आज हम जो GK Trick लेकर आए हैं उसके through आप RAJASTHAN के उन districts के names समझकर याद कर सकते हैं ; जो Madhya Pradesh की सीमा से touch करते हैं ।

RAJASTHAN के ऐसे 10 जिले हैं जिनकी सीमा या border MADHYA PRADESH से जुड़ता हैं :-

Trick : भील बाबा ने चिप्स को धोकर झाड़ा

भील – भीलवाड़ा

बा – बांसवाड़ा

बा – बारां

चि – चित्तौड़

प – प्रतापगढ़

स – सवाई माधोपुर

धो – धौलपुर

कर – करौली

झा – झालावाड़

राजस्थान के दस जिले मध्य प्रदेश के दस जिलों के साथ सीमा बनाते हैं।

इन जिलों के नाम learn करने की यह gk trick मनोवैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रखकर build up की गई है तथा साथ ही यह रोचकता से fulfilled/परिपूर्ण है । इन जिलों के नाम इस india gk trick के माध्यम से समझकर याद करके आप इन जिलों के names सदैव याद रख पाएंगे ।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment