ALL EXAMS PDF Rajasthan Gk Tricks

GK TRICK – राजस्थान में बकरियों की प्रमुख नस्ल (GK TRICK – Major breed of goats in Rajasthan)

GK TRICK – राजस्थान में बकरियों की प्रमुख नस्ल (GK TRICK – Major breed of goats in Rajasthan)

बकरी की प्रमुख नस्लों के नाम है। जितेन्द्र सूत्र (भूलना भूल जाओगे)

“शेमाज अबझ सिलो”

सूत्र

शे

मा

7 15 ल 10 हि

सि

लो

बकरी की नस्लें

शेखावटी

मारवाड़ी जमनापुरी

अलवरी

बड़वारी झरवाडी

सिरोही

राजस्थान में बकरी की वह नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है एवं बहरोड़ (अलवर) में पायी जाती है जखराना (अलवरी) • बकरी की शेखावाटी नस्ल का विकास काजरी के वैज्ञानिकों

ने किया ।

  • नागौर जिले का बकरू (वरुण) स्थान जहां की बकरियां प्रसिद्ध है

राजस्थान में बकरी की जखराना (अलवरी) नस्ल जो सर्वाधिक दूध देती है एवं बहरोड़ (अलवर) में पायी जाती है ।

  • बकरी की सर्वाधिक सुंदर नस्ल बारबरी है ।
  • शेखावाटी नस्ल की बकरी के सींग नही होते है

राजस्थान में बकरी की सर्वश्रेष्ठ नस्ल एवं सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल जखराना है ।

  • बकरी की सर्वाधिक सुंदरता नस्ल वाली बारबरी पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में पाई जाती है ।

राजस्थान में संपूर्ण भारत की लगभग 28 प्रतिशत बकरियां पाई जाती है।

  • मांस उत्पादन के लिए बकरी की लोही नस्ल विशेष रूप से जानी जाती है।
  • दूध उत्पादन के लिए बकरी की झखराना नस्ल प्रसिद्ध है । • बकरी की परबतसर नस्ल हरियाणा की बीटल व राजस्थान की सिरोही नस्ल का मिश्रण है ।
  • बरबरी नस्ल की बकरी पूर्वी राजस्थान में पायी जाती है । • भैड़ एवं बकरी दोनों में ही राजस्थान देश में दूसरा स्थान रखता है।
  • मंस उत्पादन के लिए बकरी की दो सर्वाधिक प्रसिद्ध नस्लें लोही और मारवाड़ी है ।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment