All GK TRICKS Geography Gk Tricks

GK Trick- ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसे ( Gk Trick- Names of Volcano Gases )

GK Trick- ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसे ( Gk Trick- Names of Volcano Gases )
Written by Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तो, मैं अभिषेक दुबे ( Abhishek Dubey ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com पर आपका स्वागत करता हूँ, दोस्तो इस पोस्ट मे हम ज्वालामुखी से निकलने वाली GK Trick- ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसे ( Gk Trick- Names of Volcano Gases ) की जानकारी दे रहे है वो भी ट्रिक के माध्यम से दोस्तो Study तो सब करते है लेकिन वो Study & Preparation किस काम का जब Exam Time मे आप भूल जाते हो । तो Gk ट्रिक एक ऐसा साधन है जिसकी सहायता से आप भूलते हुए चीजों को भी याद कर सकते है । और इस Gk Trick की सहायता से अपने आगामी Compatitive Exams मे GK Tricks– ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसे ( Gk Trick- Names of Volcano Gases ) से संबन्धित प्रश्नो के जवाब दे सकते हो।

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

विषय के Free PDF यहाँ से Download करें । 

दोस्तो, इस पोस्ट मे साथ ही साथ हम आपको ज्वालामुखी से संबन्धित कुछ प्रश्न उत्तर (Quesions – Answers) भी बता रहे है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ (Compatitive Examinations )मे पुछे जाते है ।

तो चलिये शुरू करते है । – 

Read Also:- GK Tricks – प्रमुख महासागरीय जलधाराओ के नाम (Ocean Current)

GK Trick- ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसे ( Gk Trick- Names of Volcano Gases )

1 – जलबाष्प

2 – कार्बन-डाई आक्साइड

3 – सल्फर-डाई आक्साइड

4 – नाइट्रोजन

GK Tricks –

जल को सोना है

Explanation –

ट्रिकी वर्ड – गैस

जल        – जलबाष्प

को         – कार्बन-डाई आक्साइड

सो         – सल्फर-डाई आक्साइड

ना         – नाइट्रोजन

Read Also:- GK Tricks – भारत से लगे हुए पडोसी देश की सीमा को लगे हुए भारतीय राज्यों के नाम

 All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

ज्वालामुखी से संबन्धित कुछ Important Questions- Answers –     

Question – स्ट्राम्बोली ज्वालमुखी कहाँ स्थित है ? 

(A) मार्टिनिक द्वीप में

(B) लक्षद्वीप में

(C) लिपारी द्वीप में

(D) हवाई द्वीप में
(Ans : C)

Question – एल मिस्टी (El-Misti) ज्वालामुखी किस देश में हैं ? 

(A) इटली

(B) चिली

(C) पेरू

(D) कोलम्बिया

(Ans : C)

Question – किस ज्वालामुखी में उद्गार होते रहते हैं ?

(A) जाग्रत ज्वालामुखी

(B) प्रसुप्त ज्वालामुखी

(C) मृत ज्वालामुखी

(D) शान्त ज्वालामुखी

(Ans : A)

Question – लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है ?

(A) मृत ज्वालामुखी

(B) सुसुप्त ज्वालामुखी

(C) सक्रिय ज्वालामुखी

(D) निष्क्रिय ज्वालामुखी

(Ans : B)

Read Also:- GK Tricks – भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेशो के नाम

Question – एयर बस ज्वालमुखी कहाँ स्थित है ? 

(A) अटलांटिक महासागर

(B) आर्कटिक महासागर

(C) अंटार्कटिक महाद्वीप

(D) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

(Ans : C)

Question – विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ? 

(A) मध्य महाद्वीपीय पेटी

(B) मध्य अटलांटिक पेटी

(C) परिप्रशांत पेटी

(D) अफ्रीका की भ्रंश घाटी

(Ans : C)

Question – निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है ? 

(A) क्रेटर

(B) काल्डेरा

(C) गेसर

(D) फियोर्ड

(Ans : D)

Question – निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलीती है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) अमोनिया

(D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

(Ans : A)

Read Also:- GK Tricks – भारत के 7 पडौसी देशों के साथ सीमाओं की लंबाई

Question – निम्नलिखित में से कौन मृत ज्वालामुखी नहीं है ? 

(A) चिम्बोरेजो

(B) कोह सुल्तान

(C) मोनालोआ

(D) देमवन्द

(Ans : C)

Question – निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी में सर्वाधिक विस्फोटक उद्गार होता है ? 

(A) हवाई तुल्य

(B) पीलियन तुल्य

(C) स्ट्राम्बोली तुल्य

(D) वल्केनियन तुल्य

(Ans : B)

Question – निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रसुप्त ज्वालामुखी है ?

(A) माउन्ट किलिमन्जारो

(B) माउन्ट स्ट्रोम्बोली

(C) माउन्ट एट्ना

(D) माउन्ट मेयोन

(Ans : A)

Question – ज्वालामुखी के उद्गार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा किनती होती है ? 

(A) 40 से 50 प्रतिशत

(B) 50 से 60 प्रतिशत

(C) 60 से 70 प्रतिशत

(D) 80 से 90 प्रतिशत

(Ans : D)

Question – प्रशान्त महासागर के चारों तरफ स्थित ज्वालामुखी की पेटी को क्या कहा जाता है ?

(A) नुइस अरडेंटे

(B) हार्नितो

(C) अग्नि-शृंखला

(D) सोल्फ तारा

(Ans : C)

Question – ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है ?

(A) भूकम्प के समय

(B) प्लेट विवर्तनिकी से

(C) ज्वालामुखी उद्गार के समय

(D) पर्वत-निर्माण के समय

(Ans : C)

Question – निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी के आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ? 

(A) वल्केनियन तुल्य

(B) पीलियन तुल्य

(C) स्ट्राम्बोली तुल्य

(D) हवाई तुल्य

(Ans : A)

Question – पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है

(A) बेसाल्ट

(B) लेकोलिथ

(C) लावा

(D) मैग्मा

(Ans : D)

Question – फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है ? 

(A) इटली

(B) जापान

(C) कीनिया

(D) मैक्सिको

(Ans : B)

Question – पेले के बाल (Pale’s hair) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी से है ? 

(A) टिलनियन तुल्य

(B) पीलियन तुल्य

(C) हवाई तुल्य

(D) वल्क नियन तुल्य

(Ans : C)

Question –विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ? 

(A) कीनिया

(B) इटली

(C) इण्डोनेशिया

(D) मैक्सिको (Ans : B)

Question – निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी भी कहा जाता है ?

(A) वल्केनियन तुल्य

(B) विसुवियस तुल्य

(C) स्ट्राम्बोली तुल्य

(D) हवाई तुल्य

(Ans : B)

Read Also:- GK Tricks – विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग ( Planets of Our Solar System )

Read Also:- GK Tricks – प्रमुख वलित पर्वतो के नाम (Fold Mountain Gk Tricks in Hindi)

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं । धन्यवाद ।

Read All Subjects Gk Tricks in Hindi – 

Download Free More Exams & Subjects PDF 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com के साथ । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

Tag- Gk Trick- Names of Volcano Gases , Gk Trick- Names of Volcano Gases in hindi, Gk Trick- Names of Volcano Gases in pdf, Gk Trick- Names of Volcano Gases download free , Gk Trick- Names of Volcano Gases free pdf book , Gk Trick- Names of Volcano Gases download now , Gk Trick- Names of Volcano Gases by onlinegktrick.com, Gk Trick- Names of Volcano Gases free pdf download , Gk Trick- Names of Volcano Gases for compatitive Exams , Gk Trick- Names of Volcano Gases for indian exams.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment