Indian Polity Notes

भारत के प्रधानमंत्री की सूची (List of Indian Prime Ministers in Hindi)

Written by Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (List of all Prime Ministers of India) की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है , तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके आने वाले लगभग सभी Compatitive Exams लिए काफी Helfull साबित होगा .

भारत के प्रधानमंत्री की सूची (List of Indian Prime Ministers in Hindi)

  प्रधानमंत्री  का नाम जीवनकाल कार्यकाल पार्टी का नाम
1 नरेन्द्र मोदी 1950 26 मई, 2014 से अब तक भारतीय जनता पार्टी
2 डॉ. मनमोहन सिंह 1932 22 मई, 2004 से 26 मई, 2014 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3 अटल बिहारी वाजपेयी 1926 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 भारतीय जनता पार्टी
4 इन्द्र कुमार गुजराल 1933–2012 21 अप्रैल, 1997 से 19 मार्च, 1998 जनता दल
5 एच. डी. देवगौड़ा 1933 01 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 जनता दल
6 अटल बिहारी वाजपेयी 1926 16 मई, 1996 से 01 जून, 1996 भारतीय जनता पार्टी
7 पी. वी. नरसिंह राव 1921 – 2004 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
8 चन्द्रशेखर सिंह 1927–2007 10 नवम्बर, 1990 से 21 जून, 1991 समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय)
9 विश्वनाथ प्रताप सिंह 1931–2008 01 दिसम्बर, 1989 से 10 नवम्बर, 1990 जनता पार्टी
10 राजीव गांधी 1944–1991 31 अक्टूबर, 1984 से 1 दिसम्बर, 1989 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
11 श्रीमती इंदिरा गांधी 1917–1984 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
12 चरण सिंह चौधरी 1902–1987 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 जनता पार्टी (सेक्युलर)
13 मोरारजी देसाई 1896–1995 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 जनता पार्टी
14 श्रीमती इंदिरा गांधी 1917–1984 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
15 गुलज़ारी लाल नन्दा 1898-1997 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी 1966 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
16 लाल बहादुर शास्त्री 1904 –1966 09 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
17 गुलज़ारी लाल नन्दा  (कार्यवाहक) 1898–1997 27 मई, 1964 से 09 जून, 1964 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
18 जवाहर लाल नेहरू  (1889–1964) 1889–1964 1889–1964 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

भारत के संविधान में प्रधानमंत्री के निर्वाचन और नियुक्ति के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं दी गयी है. अनुच्छेद 75 केवल यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति  द्वारा की जाएगी. प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का नेता होता है.

प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति द्वारा उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है.प्रधानमंत्री अपने साथ एक कैबिनेट का चयन भी करता है और उसकी सिफारिश पर ही राष्ट्रपति अन्य केन्द्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है. हालांकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय  दिया जायेगा इसका फैसला प्रधानमंत्री करता है.

आइए जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन से लोग प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं और उन्होंने कितने दिनों तक शासन संभाला है?

प्रधानमंत्री मोदी भारत के चौथे ऐसे प्रधानमन्त्री होंगे जो प्रधानमन्त्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करेंगे. इसके साथ ही वह पहले गैर-कांग्रेसी  प्रधानमंत्री होंगे जो 2 कार्यकाल पूरा करेंगे.

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment