English Grammer

Rules of Prepositions

In (में)

अब कभी किसी वाक्य में in शब्द आये तो उसका अर्थ “में” होगा । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जब कभी किसी भी वाक्य में “में” शब्द आए तो उसके लिए in प्रयोग होगा । मतलब हर डॉक्टर इंसान होता है, लेकिन हर इंसान को डॉक्टर नहीं कहा जाता ।

In का अर्थ “में” होगा लेकिन हर “में” के लिए in का प्रयोग नहीं करेंगे, तो हमें यह सीखना है कौन-सा “में” के लिए In प्रयोग होगा तथा कौन-सा “में” के लिए अन्य preposition का । 1. यदि “में” का प्रयोग बड़े शहरों के लिए किया गया हो ।
जैसे:- मैं दिल्ली में रहता हूँ ।

I live in Delhi. 2. “में” का प्रयोग महीनों, साल या मौसम के नाम के साथ किया गया हो ।

जैसे:- वह जनवरी में आएगा ।

He will come in January.

वह 2001 में आया ।

He came in 2001.

तुम गर्मी में कहाँ जा रहे हो?

Where are you going in summer? 3. यदि “में” का प्रयोग समय अवधि के लिए किया गया हो। जैसे:- मैं दो घंटे में आ रहा हूँ ।

I am coming in 2 hrs. 4. यदि “में” का प्रयोग राज्य के नाम, देश के नाम या महाद्वीप के नाम के साथ किया गया हो ।

जैसे:- हम एशिया में रहते हैं । We live in Asia. 5. यदि “में” का प्रयोग नदी, ग्रह, उपग्रह, खाड़ी, जंगल इत्यादि के लिए किया गया हो ।

जैसे:- हम पृथ्वी में रहते हैं । We live in the Earth. 6. यदि “में” का प्रयोग गाँव शब्द के लिए किया गया हो न कि किसी गांव के नाम के साथ ।

जैसे:- मोहन गांव में रहता है । Mohan lives in the village. 7. यदि “में” का प्रयोग किसी भी शहर के location के साथ किया गया हो तो In का प्रयोग होगा ।

जैसे:- मैं रिसाली सेक्टर में रहता हूँ ।

I live in Risali Sector. 8. किसी वस्तु के अंदर दूसरी वस्तु हो तो In का प्रयोग करते हैं ।

जैसे:- डिब्बे में एक पेन है ।

There is a pen in the box.

In

in the bag in pain in winter

in trouble in reply in India

in hospital in old age in the world

in uniform in love in common

in 1983 swim in the river

in future in poverty

in joke in past

in debt

in doubt in politics in March

fail in the exam. In the morning

In the evening In Red colour

In round shape In XL size

In the afternoon

At (में)

1. यदि “में” का प्रयोग छोटे शहरों के साथ किया गया हो।

जैसे:- हम भिलाई में रहते हैं ।We live at Bhilai. 2. यदि “में” का प्रयोग किसी गाँव के नाम के साथ किया गया हो।

जैसेः – वह रामपुर में रहता हैं । He lives at Rampur.

 

3. यदि घड़ी के किसी समय पर कोई अन्य कार्य हो रहा है तो उसे “at” लगाकर बनाएंगे ।

जैसे:- मैं दिल्ली 2 बजे जा रहा हूँ । I am going to Delhi at 2 O’ Clock.

4. यदि “में” का प्रयोग उम्र के लिए किया गया हो । जैसे:- वह 25 की उम्र में शादी की ।

She got married at 25.

 

5. At का प्रयोग अवस्था बतलाने के लिए भी होता है । जैसे:- At home, at school etc.

 

6. भाव या price बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाएगा|

जैसे:- Milk is selling at 30 rupees per litre . 7. स्पीड बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाता है । जैसे:- He is driving a car at 100 km / hr. 8. At का प्रयोग night, noon, midnight, Dawn बताने के लिए भी at का प्रयोग किया जाएगा।

जैसेः – He came at noon .

At

at full speed at play at work

at 10 a.m. at six o’clock at first

at school at once- at last

good at bad at laugh at

at war at any rate at sunset

at a distance at leisure at (the page) 15

at the station at night at his best/worst

 

On (पर)

1. यदि “को” का प्रयोग दिनों के नाम के साथ किया गया हो ।

जैसे: – वह सोमवार को आयेगा ।

He will come on Monday.

2. यदि “को” का प्रयोग दिनाँक या तारीख के लिए किया गया हो । |

जैसे: – मोहन 15 अगस्त को दिल्ली जायेगा ।

Mohan will go to Delhi on 15 August. 3.कोई वस्तु किसी वस्तु के ऊपर हो और आपस में touch

हो तो पर शब्द के लिए on का प्रयोग करेंगे।

जैसे: – टेबल पर एक किताब है ।

There is a book on the table. 4.अन्य।

जैसे: – हम ड्यूटी पर हैं ।

We are on duty.

on

on Monday on the table to live on

on sale on fire on the whole on purpose on the wall on guard

on a cold day on that day on foot

on holidays on the committee on leave

on loan on New Year’s Day on the phone on 15th March on the radio on T V

on the evening of March the first

on Sunday morning

 

 

 

3. Preposition From in Hindi

सामान्यतः From का अर्थ से के लिए इस्तेमाल होता है।

 

1. किसी स्थान या जगह से आना या जाना बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

राज दिल्ली से आ रहा है।

Raj is coming from Delhi.

 

2. किसी समय से कुछ करना बताने के लिए इस्तेमाल होता है। मैं कल से काम करूंगा।

I will work from tomorrow.

 

3. किसी चीज की स्रोत या उत्पत्ति बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ To tell the source or origin of something]

4. किसी चीज का इस चीज से बना हुआ है बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ Made form ]

 

मिठाइयां. दूध से बनी हुई है।

Sweets are made from milk.

 

5. किसी चीज का अलग होना या बच निकलना के अर्थ बताने के लिए भी इस्तेमाल होता है। [ Sense of separaton ]

आम पेड़ से गिरा।

The mango fell from the tree.

 

 

 

 

4. Preposition Since

सामान्यतः Since का अर्थ से के लिए इस्तेमाल होता है। मुख्य तौर पर Since का उपयोग निश्चित समय के लिए होता है और साथ में जब भी कभी वाक्य में रहा है, रहा था, रहा होगा का उपयोग होता है।

 

उदाहरण

 

1. मैं कल रात 10 बजे से टीवी देख रहा हूँ।

1. I am watching TV since 10 pm last night.

 

2. सोनम सुबह से टहल रही है।

2. Sonam has been walking since morning.

 

Modals in Hindi

3. मैं 2010 से अंग्रेजी सीख रहा हूँ।

3. I have been learning english since 2010.

 

 

Preposition After

सामान्यतः After का अर्थ बाद में या के बाद के लिए इस्तेमाल होता है।

 

1. समय को सूचित करने वाले शब्द के इस्तेमाल में करते हैं। [ Time expressing words ]

2. इसका इस्तेमाल के बावजूद के अर्थ के रूप में करते हैं। [ Inspite of ]

3. इसका इस्तेमाल के पीछे पड़ना के अर्थ के रूप में करते हैं।

 

उदाहरण

 

1. फरवरी मार्च के बाद आता है।

1. March comes after February.

 

2. मेरी सभी सावधानी के बावजूद ये चोरी हो गया।

2. After all my care it was stolen.

 

3. मैं बेवजह सोनम के पीछे पड़ा था।

3. I was unnecessarily after sonam.

 

4. शुक्रवार गुरुवार के बाद आता है।

4. Friday comes after thursday.

 

Causative Verbs in Hindi

5. हिमानी रात 10 बजे के बाद सो जाती है।

5. Himani falls asleep after 10 o’clock in the night.

 

Preposition Behind

सामान्यतः Behind का अर्थ पीछे के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल पीछे (समय से) के अर्थ के लिए उपयोग होता है।

2. इसका उपयोग पीछे (क्रम में) [ In order ] के अर्थ के लिए होता है।

3. इसका उपयोग पीछे (छिपा हुआ) के अर्थ के लिए होता है।

 

उदाहरण

 

1. ट्रेन समय से पीछे है।

1. The train is behind time.

 

2. शिक्षक मेरे पीछे खड़ा था।

2. The teacher was standing behind me.

 

3. मेरे घर के पीछे एक पेड़ है।

3. There is a tree behind my house.

 

9. Preposition Before in Hindi

सामान्यतः Before का अर्थ पहले या सामने के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग के सामने के अर्थ के लिए होता है।

2. इसका उपयोग के पहले या से पहले के अर्थ के लिए होता है।

 

उदाहरण

 

1. वह पुलिस इंस्पेक्टर के सामने खड़ा था।

1. He was standing before the police inspector.

 

2. वो समय से पहले घर पहुँचेगा।

2. He will reach home before time.

 

3. वह एक पेड़ के सामने खड़ा था।

3. He stood before of a tree.

 

4. करने से पहले आप सोचो।

4. Think before you act.

 

5. मरने से पहले वह अच्छा इंसान था।

5. He was a good person before died.

Preposition Above

सामान्यतः Above का अर्थ ऊपर के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग किसी सतह के स्तर से ऊपर के अर्थ के लिए होता है। [ Higher than या Level ]

2. इसका उपयोग किसी सूची में स्थान ऊपर होने के अर्थ के लिए होता है। [ Up in list ]

 

उदाहरण

 

1. आकाश हमारे सिर के ऊपर है।

1. The sky is above our head.

 

2. हवाई जहाज बादलों से ऊपर उड़ रहा है।

2. The airplane is flying above the clouds.

 

3. सोनम हमारे कमरे के ऊपर में रहती है।

3. Sonam lives in the room above us.

 

4. राजू छत के ऊपर है।

4. Raju is above the roof.

 

5. पेड़ के ऊपर फल है।

5. The fruit is above the tree.

 

Preposition Off

सामान्यतः Off का अर्थ से के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग किसी स्थान से अलग होने (ऊपर से नीचे की ओर) के अर्थ के लिए होता है।

2. इसका उपयोग दूर रहो के अर्थ के लिए भी उपयोग होता है।

3. इसका उपयोग कुछ दूरी पर होने का भाव बताने के लिए उपयोग होता है।

 

उदाहरण

1. सोनाली पेड़ से गिर पड़ी।

1. Sonali fell off the tree.

 

2. बिल्ली टेबल से कूदी।

2. The cat jumped off the table.

 

Simple Present Tense in Hindi

3. फूलों से दूर रहो।

3. Keep off the flowers.

 

4. मेरा कार्यालय एक लंबा रास्ता में है।

4. My office is a long way off.

 

5. सोनम ने अपना कोट लिया और उसे लटका दिया।

5. Sonam took her coat off and hung it up.

 

Preposition With

सामान्यतः With का अर्थ साथ में के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग के साथ के अर्थ के लिए होता है।

2. इसका उपयोग से या के द्वारा (औजार या यंत्र के पहले) के अर्थ के लिए होता है। [ Instruments or tools ]

3. इसका उपयोग से का अर्थ कारण का भाव बताने के लिए होता है।

 

उदाहरण

1. मैं अपने परिवार के साथ रह रहा हूँ।

1. I am living with my family.

 

2. सोनम निम्बू को एक चाकू के द्वारा काटता है।

2. Sonam cuts the lemon with a knife.

 

3. मेरा कुत्ता मेरे साथ है।

3. My dog is with me.

 

4. राजू बुखार से बीमार है।

4. Raju is ill with fever.

 

13. Preposition Through in Hindi

सामान्यतः Through का अर्थ के माध्यम से या से के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग किसी वस्तु के आर पार देखना के अर्थ के लिए होता है। [ To see through some object ]

2. किसी ऐसी वस्तु या स्थान से गुजरना जो ऊपर, नीचे और किनारों से बंद हो के अर्थ के लिए होता है। [ To move through a structure ]

 

उदाहरण

1. वह इस छेद के माध्यम से अंदर देख सकता है

1. He can see inside through this hole.

 

2. वे एक कार के माध्यम से आ रहे हैं।

2. They are coming through a car.

 

3. पानी इस पाइप से गुजर रहा है।

3. Water is passing through this pipe.

 

14. Preposition Under

सामान्यतः Under का अर्थ नीचे के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग के नीचे (स्थान) के संदर्भ में किया जाता है। [ To under ]

2. इसका उपयोग से कम के अर्थ में किया जाता है। [ Less than या Younger than ]

 

उदाहरण

1. बिल्ली कुर्सी के नीचे बैठी हुई है।

1. The cat is sitting under the chair.

 

2. उसकी उम्र आवश्यकता से कम थी।

2. She was unde rage.

 

3. टेबल के नीचे चूहा है।

3. The mouse is under the table.

 

15. Preposition Beneath & Underneath

सामान्यतः Beneath & Underneath का अर्थ नीचे के लिए ही उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग किसी के नीचे को पूरी तरह से छूते हुये अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ Subject and object fully touched ]

 

उदाहरण

1. मेरा कमरा आपके कमरे के नीचे है।

1. My room is underneath your room.

 

2. पेन मेरे कॉपी के नीचे है।

2. The pen is beneath my copy.

 

3. पैसे तकिये के नीचे है।

3. The money is underneath pillow.

 

16. Preposition Between in Hindi

सामान्यतः Between का अर्थ बीच में के लिए उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग दो वस्तुओं या व्यक्तियों के बीच में के अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ Between Two objects या persons ]

2. इसका उपयोग समय या दो घटनाओं को व्यक्त करने के लिए उपयोग होता है। [ Express time ]

 

उदाहरण

1. पुस्तक दो टेबलों के बीच में रखा हुआ है।

1. Book is lying between two tables.

 

2. 08:00 बजे से 08:30 बजे तक हमसे संपर्क करें।

2. Contact us between 08:00 a.m. to 08:30 p.m.

3. दो पुस्तकों के बीच कॉपी रखी है।

3. Copy between two books is kept.

 

17. Preposition Among in Hindi

सामान्यतः Among का अर्थ बीच में के लिए ही उपयोग होता है।

 

1. इसका उपयोग दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के बीच में के अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ More than two objects या persons ]

 

उदाहरण

1. केटी पैरी दुनिया के लाखों लोगों में लोकप्रिय है।

1. Katy perry is popular among millions of people in the world.

 

2. मैं दस लोगों के बीच में था।

2. I was among ten people.

 

3. मेरा भाई लड़कियों के बीच में खड़ा है।

3. My brother is standing among the girls.

 

4. मेरे पिताजी लड़कों के बीच में हैं।

4. My dad is among boys.

 

18. Preposition By

सामान्यतः By का अर्थ द्वारा​ के लिए इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल किसी यातायात या वाहन का इस्तेमाल करते समय इसका उपयोग होता है।

2. इसका इस्तेमाल कर्मवाच्य [ Passive Voice ] के वाक्य बनाते समय करते हैं।

3. इसका इस्तेमाल तक ( समय से पहले ) के अर्थ में केवल Simple Future Tense में करते हैं।

4. इसका इस्तेमाल से होकर गुजरना के अर्थ में भी किया जाता है।

 

उदाहरण

1. मैं यहां ट्रेन से आया।

1. I came here by the train.

 

2. राज अपने बड़े भाई के द्वारा पीटा गया।

2. Raj was beaten by his elder brother.

 

3. वह सुबह 6 बजे तक निकल जायेगा।

3. He will leave by 6 o’clock in the morning.

 

4. हर शाम को मैं स्कूल से होकर गुजरता हूँ।

4. I go by the school every evening.

 

19. Preposition Upon या Onto

सामान्यतः Upon या Onto का अर्थ पर के लिए इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल पर के अर्थ में जब गति [ Motion ] की बात हो तब उस स्थिति में भी किया जाता है।

 

उदाहरण

1. बिल्ली टेबल के ऊपर कूदा।

1. The cat jumped upon table.

 

2. एक मकड़ी मेरे सिर के ऊपर गिरा।

2. A spider fell upon my head.

 

3. एक तोता पेड़ पर बैठ गया।

3. A parrot sat upon the tree.

 

4. आम पेड़ के ऊपर से गिरा।

4. The mango fell onto the tree.

 

20. Preposition To

सामान्यतः To का अर्थ से या के या तक के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल की ओर या की तरफ के अर्थ को बताने के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है। [ Towards ]

2. इसका इस्तेमाल समय बताने से पहले या कम या बाकी के अर्थ में वाक्य में इस्तेमाल होता है।

3. इसका इस्तेमाल को के छुपे हुए अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

 

1. पहले उत्तर की ओर जाओ, फिर दक्षिण में।

1. Go to North first, then to South.

 

2. पांच बजने में पांच मिनट बाकी है।

2. It is five minutes to Five.

 

3. वह विद्यालय जा रही है।

3. She is going to school.

 

4. मैं आगरा से दिल्ली गया।

4. I went to Agra from Delhi

 

5. सोनम घर की तरफ गयी।

5. Sonam went to the house.

 

21. Preposition Of

सामान्यतः Of का अर्थ का या के या की के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल अधिकार या संबंध या रखना के अर्थ बताने में इस्तेमाल होता है।

2. इसका इस्तेमाल बना होना के अर्थ बताने में इस्तेमाल होता है।

3. इसका इस्तेमाल के कारण के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

1. यह राज का घर है।

1. This is the house of raj.

 

2. दशरथ अयोध्या का राजा था।

2. Dashrath was the king of Ayodhya.

 

Past Continuous Tense in Hindi

3. कुर्सी लकड़ी से बना है।

3. The chair is made of wood.

 

4. वह बुखार से मर गया।

4. He died of fever.

 

5. आइसक्रीम बर्फ से बना होता है।

5. Ice cream is made of ice.

 

22. Preposition About in Hindi

सामान्यतः About का अर्थ बारे में के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल के बारे में या के संबंध में के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

2. इसका इस्तेमाल के आस पास के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

1. मैं उसके बारे में सब कुछ जानता हूं ।

1. I know everything about him.

 

2. तुम मुझे अपने देश के बारे में बताओ।

2. Tell me about your country.

3. आप मुझे अपने परिवार के बारे में बताओ।

3. Tell me about your family

 

4. मुझे इंडिया के बारे में कुछ और बताओ।

4. Tell me something else about India.

 

5. संगीता ने टेबल के आस पास पेन गिरा दिया।

5. Sangeeta dropped the pen about the table.

 

Preposition Towards या Toward

सामान्यतः Towards या Toward का अर्थ की ओर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल की ओर (दिशा) बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ For Direction ]

2. इसका इस्तेमाल के प्रति के अर्थ को बताने में होता है।

 

उदाहरण

 

1. राजेश हवाई अड्डे की ओर जा चूका है।

1. Rajesh has gone towards the airport.

 

2. मैं मंदिर की ओर जा रहा हूँ।

2. I am going towards the temple.

 

Simple Future Tense in Hindi

3. मैं गरीबों के प्रति दयालु हूँ।

3. I am kind towords the poor.

 

4. हमें पशुओं के प्रति दयालु होना चाहिए।

4. We must be kind towards animals.

 

24. Preposition Over

सामान्यतः Over का अर्थ के ऊपर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल के ऊपर बिना छुए हुए के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ Without Touch ]

2. इसका इस्तेमाल सभी जगह के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ All over ]

3. इसका इस्तेमाल से अधिक के अर्थ को बताने के लिए होता है। [ More than ]

 

उदाहरण

 

1. हमारे सिर पर एक छत है।

1. There is a roof over our heads.

 

2. अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली जाती है

2. English is spoken all over the world.

 

3. श्री राज पचास ( उम्र ) से अधिक है।

3. Mr. raj is over fifty.

 

25. Preposition Within in Hindi

सामान्यतः Within का अर्थ अंदर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल समय के खत्म हो जाने से पहले के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

1. मुझे 1 किलोमीटर दौड़ने में 5 मिनट से कम लगता है।

1. I can run 1 k.m. within 5 minutes.

 

2. मैं पांच घंटे के अंदर वापस आऊंगा।

2. I will come back within five hours.

 

Future Continuous Tense in Hindi

3. मैं दो मिनट के अंदर घर आ जाऊंगा।

3. I will come home within two minutes.

 

26. Preposition Than

सामान्यतः Than का अर्थ से या की अपेक्षा के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल के बजाय या की अपेक्षा छुपे हुए के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

2. इसके साथ Than का इस्तेमाल एक दूसरे का तुलना Compare करने के लिए होता है।

 

उदाहरण

 

1. मैं तुमसे बेहतर हूं।

1. I am better than you.

 

2. मै तुमसे लम्बा हू।

2. I am taller than you.

 

3. राजू रोहन की अपेक्षा अमीर है।

3. Raju is rich than Rohan.

 

4. में तुमसे ज्यादा अच्छा हूँ।

4. I am better than you.

 

27. Preposition Ago

सामान्यतः Ago का अर्थ पहले​ के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल पहले ( समय के साथ ) के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

 

1. सोनम पांच साल पहले आई।

1. Sonam came five years ago.

 

2. मैंने दो साल पहले एम.बी.ए किया था।

2. I had done M.B.A. two years ago.

 

3. रीना दस साल पहले अच्छी थी।

3. Reena was good ten years ago.

 

4. मैं तीन साल पहले दिल्ली में रहता था।

4. I lived in Delhi three years ago.

 

5. राजू एक साल पहले अस्पताल में था।

5. Raju was in the hospital a year ago.

 

28. Preposition Except

सामान्यतः Except का अर्थ के सिवाय या को छोड़कर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल को छोड़कर के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

2. इसका इस्तेमाल के अलावा के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

 

1. यह विद्यालय रविवार को छोड़कर हर दिन खुलता है।

1. This school opens every day except sunday.

 

2. मैं तुम्हें छोड़कर किसी को भी हरा सकता हूं।

2. I can beat anyone except you.

 

3. सीमा को छोड़कर सभी लड़कियां स्कूल में है।

3. All the girls in school except Seema.

 

29. Preposition During

सामान्यतः During का अर्थ दौरान के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल के दौरान ( समय ) के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

1. मैं छुट्टियों के दौरान न्यूयॉर्क शहर में था

1. I was in Newyork City during vacations.

 

2. ब्रेक के दौरान मैं एमएस धोनी से मिल सकता हूं।

2. I can meet MS Dhoni during the break.

 

3. मैं पढ़ाई के दौरान अच्छा था।

3. I was good during the study.

 

4. मैं नौकरी के दौरान अच्छा कमाता था।

4. I used to earn good during the job.

 

5. राजू बचपन के दौरान खूब शरारती था।

5. Raju was quite naughty during childhood.

 

30. Preposition Till

सामान्यतः Till का अर्थ तक के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

 

1. इसका इस्तेमाल तक ( समय की लिए ) के अर्थ को बताने के लिए होता है।

2. इसका इस्तेमाल दिन और समय के साथ के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

 

उदाहरण

1. मैं 7 बजे तक खेलूँगा।

1. I will play till 7 o’clock..

 

2. सोनम मेरे साथ रविवार तक रहेगी।

2. Sonam will stay with me till sunday.

 

3. मैं एक साल तक घर नहीं जाऊंगा।

3. I will not go home till a year.

 

Definition : A Preposition is a word placed before a noun or pronoun to show in what relation the person or thing denoted by its stands in regard to something else. -Wren & Martin

परिभाषा : ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम से पहले लगाये जाते हैं और उनके बीच स्थान की दृष्टि से कुछ सम्बन्ध बतलाते हैं Preposition कहलाते हैं |

 

Examples में underline किए हुए शब्द Prepositions हैं |

 

Rule 1. प्राय: In, At, Into, On, Upon, Within, After, To, With, By, Beside, Besides, Between, Among, From, For, Since, Over, Above, Behind, About, Along, Beyond, Through, Without, of आदि का प्रयोग Preposition की तरह होता है |

Examples :

(a) My sister lives in California.

(b) He jumped into the well.

(c) The glass is on the table.

(d) The cat jumped upon the table.

(e) She will return from London within a week.

(f) Your letter came after a month.

(g) Your son went to school.

(h) He wrote a letter with his pen.

(i) Terrorists were killed by Army.

(j) Your sheep was grazing beside my field. (Beside means ‘By the side of’ बिल्कुल नज़दीक)

(k) Besides this, I want one other book. (Besides means ‘In addition to’ अतिरिक्त)

 

Rule 2. प्राय: Preposition अपने object पहले आता है |

Examples :

(a) There is a fox in the field.

(b) She is fond of Apples.

 

लेकिन निम्न दशाओं में यह rule लागू नहीं होता है :

 

(i) जब किसी Preposition का Object, Relative Pronoun ‘that’ है तो Preposition हमेशा अन्त में आयेगा |

Examples :

(a) Here is the pen that you asked for.

(b) This is the servant that I was speaking of.

(ii) जब Relative Pronoun छिपा हो तो Preposition वाक्य के अन्त में आता है |

Examples :

(a) This is the book (which) I was talking about.

(b) She found (what) she was looking for.

 

(iii) Preposition वाक्य के अन्त में आता है जब उसका Object कोई Interrogative Pronoun हो |

(a) Where did she came from ?

(b) Whom were you speaking to ?

 

Rule 3. Considering, barring, concerning, during, pending, touching, regarding आदि स्वयं Prepositions का काम करते हैं इसलिए इन शब्दों के बाद Prepositions का प्रयोग नहीं होता हैं |

Example :

Incorrect : Concerning about his work, Vivek is not careless.

Correct : Concerning his work, Vivek is not careless.

 

Rule 4. एक साथ दो Prepositions का प्रयोग नहीं होता है |

Example :

Incorrect : In spite of these things she was against of divorce.

Correct : In spite of these things she was against divorce.

 

Rule 5. Befit, combat, order, obey, pervade, recommend, resemble, sign, violate आदि Transitive Verbs हैं इसलिए इनके बाद किसी भी Preposition का प्रयोग नहीं करते है |

Example :

Incorrect : She resembles with her mother.

Correct : She resembles her mother.

 

Rule 6. निम्नलिखित Phrases का प्रयोग Prepositions की तरह करते है |

Examples : According to, Because of, By means of, For the sake of, On behalf of, With regard to, On account of, Due to आदि |

(a) On account of hard work she passed.

(b) Due to his carelessness he suffered miserably.

 

Rule 7. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘for’ का प्रयोग करते है :

Affection, anxiety, ambition, aptitude, appetite, care, compensation, candidate, desire, eager, eligible, fit, good, grateful, guarantee, hope, match, need, opportunity, pity, prepared, proper, qualified, ready, sorry, sufficient, sure, useful, wish, yearn.

 

Rule 8. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘from’ का प्रयोग करते है :

Abstain, debar, deviate, differ, descent, emerge, exclude, prevent, protect, recover

 

Rule 9. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘in का प्रयोग करते है :

Absorb, accomplish, accurate, correct, delight, defective, fail, honest, interested, versed

 

Rule 10. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘of’ का प्रयोग करते है :

Afraid, assured, assurance, aware, beware, boast, cautious, confident, desirous, devoid, die, dispose, experience, fearful, fond, greedy, guilty, ignorant, irrespective, proof, proud, sick, sure, weary, worthy

 

Rule 11. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘on’ का प्रयोग करते है :

Comment, decide, depend, embark, insist, resolve, subsist

 

Rule 12. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘to’ का प्रयोग करते है :

Access, acceptable, accustomed, addicted, adhere, affectionate, agreeable, apologise, appoint, applicable, appropriate, approach, attend, attention, belong, contrary, due, devoted, equal, exception, indifferent, key, listen, loyal, obliged, opposite, opposition, prefer, prior, reduced, refer, responsible, sacred, subject, true

Rule 13. निम्नलिखित शब्दों के बाद प्राय: Preposition ‘with’ का प्रयोग करते है :

Acquaintance, afflicted, busy, comparison, comply, conformity, contented, cope, disagree, dispense, endowed, enmity, fill, gifted, infected, infested, inspired, intercourse, intimacy, invested, meddle, overcome, satisfied, sympathize.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment