GK Uttarakhand Gk Notes PDF

उत्तराखण्ड की भौतिक व भौगोलिक संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand in Hindi Free PDF )

उत्तराखण्ड की भौगोलिक संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand in Hindi Free PDF )
Written by Abhishek Dubey

उत्तराखण्ड की भौतिक व भौगोलिक संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand in Hindi Free PDF )

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको उत्तराखण्ड की भौतिक व भौगोलिक संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand in Hindi Free PDF ) की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है , तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी !

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

उत्तराखण्ड राज्य के सभी नोट्स पढ़ने के लिए यहाँ Click करे !

उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति एवं संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand State Download Free PDF )

  1. गंगा का मैदानी क्षेत्र
  2.  तराई क्षेत्र
  3.  भाबर क्षेत्र
  4.  शिवालिक क्षेत्र
  5.  दून क्षेत्र (द्वार)
  6.  लघु (मध्य) हिमालयी क्षेत्र
  7.  वृहत हिमालयी क्षेत्र
  8.  ट्रांस हिमालयी क्षेत्र

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

गंगा  का मैदानी क्षेत्र –

  • दक्षिण हरिद्वार का गंगा का तटीय क्षेत्र

तराई क्षेत्र –

  • हरिद्वार में गंगा के मैदान के बाद उत्तर का क्षेत्र
  • पौड़ी गढ़वाल व नैनीताल के दक्षिणी क्षेत्र
  • उधम सिंह नगर
  • चौड़ाई – 20 से 30 किमी
  • इस क्षेत्र में पातालतोड़ कुएं (Artision Wells) पाये जाते हैं।
  • तराई क्षेत्र के तुरन्त उत्तर तथा शिवालिक की पहाड़ियों के दक्षिण 10 से 12 कीमी चौड़े क्षेत्र को भाबर कहते हैं।
  • इस क्षेत्र की भूमि उबड़-खाबड़ और मिट्टी  कंकड़, पत्थर तथा मोटे बालू से युक्त होती है।
  • इस क्षेत्र का निर्माण प्लीस्टोनीन युग का माना जाता है।
  • इस क्षेत्र की मिट्टी कृषि के लिए अनउपयुक्त है।

शिवालिक क्षेत्र –

  • भाबर के उत्तर में स्थित पहाड़ियो को शिवालिक कहा जाता है।
  • इसे वाह्य हिमालय या हिमालय का पाद भी कहा जाता है।
  • इसकी चोटियों की ऊंचाई 700 से 1200 मीटर के बीच है।
  • यह श्रेणी हिमालय का सबसे नवीन भाग है।
  • इसका निर्माण काल मायोसीन से निम्न प्लाइस्टोसीन तक माना जाता है।

दून क्षेत्र (द्वार) –

  • शिवालिक तथा मध्य हिमालय के बीच का क्षेत्र
  • चौड़ाई- 24 से 32 कीमी, ऊचाई- 350 से 750 मी.
  • देहरा (देहरादून), कोठारी व चौखम (पौड़ी), पतली व कोटा (नैनीताल) आदी प्रमुख दून हैं।

लघु (मध्य) हिमालयी क्षेत्र-

  • यह पर्वत श्रेणी शिवालिक के उत्तर तथा वृहत हिमालय के दक्षिण चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी तथा देहरादून आदी 9 जिलो में विस्तृत है।
  • ऊंचाई – 1200 से 4500 मी.
  • लघु हिमालय के अर्न्तगत चमोली, पौड़ी तथा अल्मोड़ा जिलो के मध्ल फैले दूधातोली श्रृंखला को उत्तराखण्ड का पामीर कहा जाता है।
  • इस क्षेत्र में शीतोष्ण कटिबंधीय सदाबहार प्रकार के कोणधारी सघन वन मिलते है।

वृहत (उच्च) हिमालयी क्षेत्र-

  • यह क्षेत्र लघु हिमालय के उत्तर व ट्रंास हिमालय के दक्षिण में स्थित है
  • ऊंचाई – 4500 से 7817 मी.
  • वृहत हिमालय की प्रमुख चोटियां
  • नंदादेवी (चमोली) – 7817 मी.
  • कामेट (चमोली) – 7756 मी.
  • नंदादेवी पूर्वी (चमोली-पिथौरागढ़) – 7434 मी.
  • माणा (चमोली) – 7272 मी.
  • बद्रीनाथ (चमोली) -7140 मी.
  • पंचाचूली (पिथौरागढ़) – 6904 मी.
  • श्रीकंठ (उत्तरकाशी) – 6728 मी.
  • नन्दाकोट (चमोली-पिथौरागढ़) – 6861 मी.
  • नंदाधुगटी (चमोली) – 6309 मी.
  • गंधमाधन (चमोली) – 6984 मी.
  • त्रिसूल (चमोली) – 7120 मी.

ट्रांस हिमालयी क्षेत्र-

  • यह महाहिमालय के उत्तर में स्थित है।
  • इसका कुछ भाग भारत में और कुछ चीन में है।
  • ऊंचाई – 2500 से 3500 मी.
  • इस क्षेत्र की पर्वत श्रेणीयो को जैक्सर श्रेणी कहा जाता है।

उत्तराखण्ड की भौगोलिक संरचना फ्री PDF नोट्स ( Geographical Structure of Uttarakhand in Hindi Free PDF ) Download Here –  Download Now

उत्तराखण्ड की भौतिक व भौगोलिक संरचना के आधार पर महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

FAQ 1 : उत्तराखंड का क्षेत्रफल कितना है ?

53,483 वर्ग किमी.

FAQ 2 : उत्तराखंड राज्य से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई कितनी है ?

लगभग 625 किमी.

FAQ 3 : उत्तराखंड राज्य से लगी चीन सीमा की लम्बाई कितनी है ?

350 किमी

FAQ 4 :उत्तराखंड राज्य से लगी केवल तिब्बत सीमा की लम्बाई कितनी है ?

लगभग 300 किमी

FAQ 5 :उत्तराखंड राज्य से लगी नेपाल सीमा की लम्बाई कितनी है ?

275 किमी

FAQ 6 : उत्तराखंड राज्य का आकार कैसा है ?

आयताकार

FAQ 7 :क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड भारत का कौन सा राज्य है ?

19वॉ राज्य

FAQ 8 :उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल में पर्वतीय भाग कितना है ?

46,035 वर्ग किमी.

FAQ 9: उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल में मैदानी भाग कितना है ?

7448 वर्ग किमी.

FAQ 10 : उत्तराखंड का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?

उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल में गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के भाग मे सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला चमोली (8,030 वर्ग किमी.) है |

FAQ 11 : उत्तराखंड का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है ?

उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल में गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के भाग मे सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला चम्पावत (1,766 वर्ग किमी) है |

FAQ 12 : सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले 4 जिले घटते क्रम में कौन से है ?

चमोली: (8,030), उत्तरकाशी (8,016) पिथौरागढ़ (7,090) एवं पौढ़ी (5,329 वर्ग किमी.)

FAQ 13 : सबसे कम क्षेत्रफल वाले 4 जिले बढ़ते क्रम में कौन से है ?

चम्पावत (1766), रुद्रप्रयाग (1984), वागेश्वर (2246) व हरिद्वार (2360)

FAQ 14 :उत्तराखंड की सबसे कम सीमा रेखा किस राज्य से लगती है ?

हिमाचल प्रदेश

FAQ 15 : उत्तराखंड का कौन सा जिला सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करता है ?

देहरादून

FAQ 16 :उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड के कितने जिले स्पर्श करते है ?

5 (देहरादून, हरिद्वार, पौढ़ी, नैनीताल और ऊ.सिं. नगर)

FAQ 17 : उत्तराखंड के कितने जिले नेपाल को स्पर्श करते है ?

3 (ऊधम सिंह नगर, चम्पावत और पिथौरागढ़)

FAQ 18 : उत्तराखंड के कितने जिले तिब्बत (चीन) को स्पर्श करते है ?

3 (पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी)

FAQ 19 : उत्तराखंड राज्य के सबसे पूर्वी और पश्चिमी जिले क्रमशः कौन से है ?

पिथौरागढ़ और देहरादून

FAQ 20 :उत्तराखंड राज्य के सबसे उत्तरी और दक्षिणी जिले क्रमशः कौन से है ?

उत्तरकाशी और ऊधम सिंह नगर

FAQ 21 : उत्तराखंड राज्य का सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है ?

पिथौरागढ़ (नेपाल और तिब्बत से)

FAQ 22 :उत्तराखंड राज्य का वह कौन सा जिला जिसे दो देश स्पर्श करते हैं ?

पिथौरागढ़

FAQ 23 : उत्तर प्रदेश. से सर्वाधिक और सबसे कम सीमा रेखा वाले जिले क्रमशः कौन से है ?

ऊधम सिंह नगर व नैनीताल

FAQ 24 :उत्तराखंड राज्य के सर्वाधिक जिलों को स्पर्श को स्पर्श करने वाला जिला कौन सा है ?

पौढ़ी (7 जिलों)

FAQ 25: उत्तराखंड के पर्वत श्रेणियों पर स्थिति प्रमुख नगर कौन से है ?

नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, डोडीहाट, जोशीमठ, गोपेश्वर, पौढ़ी, मसूरी आदि ।

FAQ 26 : उत्तराखंड के पर्वत घाटियों में बसे प्रमुख नगर कौन से है ?

देहरादून, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Read More Uttarakhand Gk Notes :-

सभी विषय के प्रश्न-उत्तर Download करें

Download Previpus Year Paper PDF

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

सभी महान व्यक्तियों की जीवनी या जीवन परिचय (Biography) यहाँ से पढ़े !

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

Tag- Geographical Structure of Uttarakhand Free PDF Notes , Geographical Structure of Uttarakhand Download Free PDF, Geographical Structure of Uttarakhand PDF Notes for IAS/PCS, Geographical Structure of Uttarakhand Free PDF for civil services, Geographical Structure of Uttarakhand Gk PDF By Abhishek Dubey.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

2 Comments

Leave a Comment