RAILWAY RAILWAY PDF

RRB NTPC Exam Repeated Questions | Railway NTPC परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले Questions

RRB NTPC Exam Repeated Questions | Railway NTPC परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले Questions
Written by Abhishek Dubey

RRB NTPC Exam Repeated Questions | Railway NTPC परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले Questions

Hlow Friends, i’m Abhishek Dubey & Welcome to our new post which is related to RRB NTPC Examination which is going to be start from 15 Dec 2020 , Guys in this post we have given some important RRB Ntpc Questions Answers ( RRB NTPC Exam Repeated Questions ) which has been always asked in RRB NTPC exams & Repeating every year . so i think these questions are very Precious for upcomming RRB Ntpc Exams.  

 

 हमारे Youtube Channel को जरूर subscribe करें 

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

1. भारत का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौनसा है?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) रायपुर

(D) मुंबई

उत्तर : (D) मुंबई।

2. भारत का सबसे लंबी सुरंग  है?

(A) जवाहर सुरंग

(B) कामशेट सुरंग

(C) रोहतांग सुंरग

(D) मलिगुडा सुरंग

उत्तर : A (जवाहर सुरंग)

3. भारत में उच्चतम न्यायालय की स्थापना सबसे पहले कहां की गई थी?

(A) रायपुर

(B) मुंबई

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

उत्तर : (D) कोलकाता

4. भौतिक में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

(A) सीवी रमन

(B) भीमराव अम्बेडकर

(C) मदर टेरेसा

(D) एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर : A (सीवी रमन)

5. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है?

(A) 4:5

(B) 6:5

(C) 2:3

(D) 3:2

उत्तर : (D) 3:2

 सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

6. छत्रपति शिवाजी ने सूरत को कब – कब लूटा था?

(A) सन् 1601 में

(B) सन् 1647 में

(C) सन् 1619 में

(D) सन् 1664 और 1679 में

उत्तर : (D) सन् 1664 और 1679 में

7. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल) कौन सा है?

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) ओड़िशा

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर : A (राजस्थान)

8. भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) सुष्मिता सेन

(C) कल्पना चावला

(D) ममता बनर्जी

उत्तर : A (सरोजिनी नायडू)

9. छत्रपति शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी?

(A) सन् 13 जून 1601 में

(B) सन् 12 अप्रैल 1680 को

(C) सन् 12 फरवरी 1619 में

(D) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर : (B) सन् 12 अप्रैल 1680 को।

10. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय (SNDT महिला विश्वविद्यालय) कब स्थापित हुआ था?

(A) सन् 1964 में

(B) सन् 1955 में

(C) सन् 1916 में

(D) सन् 1953 में

उत्तर : C (सन् 1916 में)

 सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

11.भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का केसरिया रंग क्या दर्शाता है?

(A) शांति और सत्य

(B) साहस और बुद्धि को

(C) विकास एवं उर्वरता

(D) साहस और ताकत को

उत्तर : D (साहस और ताकत को)

12. झलकी की संधि किन-किन के बीच में हुई थी?

(A) हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव के मध्य।

(B) अकबर एवं शिवाजी के मध्य।

(C) बाजीराव प्रथम एवं बालाजी बाजीराव के मध्य।

(D) औरंगजेब और बाजीराव प्रथम के मध्य।

उत्तर : (A) हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव के मध्य।

13. दिल्ली पर प्रथम बार आक्रमण करने वाला कौन था?

(A) बीरबल।

(B) माधवराव।

(C) पेशवा बाजीराव प्रथम।

(D) अकबर।

उत्तर : (C) पेशवा बाजीराव प्रथम।

14. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) प्रियंका चोपड़ा

(B) बचेंद्री पाल

(C) कल्पना चावला

(D) पीवी सिंधु

उत्तर : B (बचेंद्री पाल)

15. जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना कब हुई थी?

(A) सन् 1901 में

(B) सन् 1947 में

(C) सन् 1919 में

(D) सन् 1923 में

उत्तर : (C) सन 1919 में

16. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था?

(A) लॉर्ड डलहौजी।

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर : (A) लॉर्ड डलहौजी।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

17. भारत का सबसे ऊंचा मीनार कौन सा है?

(A) शहीद मीनार

(B) कुतुब मीनार

(C) झूलता मीनार

(D) चार मीनार

उत्तर : B (कुतुब मीनार)

18. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) PV Sindhu

(B) कमलजीत सिंधु

(C) सैफाली शर्मा

(D) रजिया बेगम

उत्तर : C

19. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था?

(A) 26 जनवरी 1950 को।

(B) 22 जुलाई 1947 को।

(C) 15 अगस्त 1947 को।

(D) 2 अक्टूबर 1950 को।

उत्तर : (B) 22 जुलाई 1947 को।

20. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) गंगा नदी

(B) यमुना नदी

(C) इंद्रावती नदी

(D) कोसी नदी

उत्तर : A (गंगा नदी)

21. भारत में राज्यसभा के सदस्य का चुनाव कितने वर्ष के लिए किया जाता है ?

(A) 4 वर्षों के लिए

(B) 5 वर्षों के लिए

(C) 6 वर्षों के लिए

(D) 10 वर्षों के लिए

उत्तर : (C) 6 वर्षों के लिए

22. विश्व और भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

(A) बृहादेश्‍वर मंदिर

(B) बैजनाथ मंदिर

(C) चूड़धार मंदिर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)बृहादेश्‍वर मंदिर

23. इसरो की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 12 नवंबर 1947

(B) 1 जनवरी 1950

(C) 15 अगस्त 1969

(D) 18 नवंबर 1952

उत्तर : (C) 15 अगस्त 1969

24. भारत ने चांद पर पानी की खोज किस वर्ष की थी?

(A) 12 नवंबर 2006

(B) 1 जनवरी 2007

(C) 16 अप्रैल 2006

(D) 18 नवंबर 2008

उत्तर : (D) 18 नवंबर 2008 को।

25. भारत में कब दशमलव प्रणाली का आविष्‍कार किया गया था?

(A) 100 ईसा पूर्व

(B) 700 ईसा पूर्व

(C) 500 ईसा पूर्व

(D) 600 ईसा पूर्व

उत्तर : (A) 100 ईसा पूर्व

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

26. गुजरात उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) सन् 1964 में

(B) सन् 1955 में

(C) सन् 1960 में

(D) सन् 1953 में

उत्तर : (C) सन् 1960 में

27. भारत सुपर कंप्यूटर बनाने में विश्व में कितने पायदान पर है?

(A) दूसरे स्थान पर

(B) पांचवें स्थान पर

(C) तीसरे स्थान पर

(D) छठवें स्थान पर

उत्तर : (C) तीसरे स्थान पर

28. राज्यपाल के समस्त शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?

(A) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा।

(B) राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा।

(C) राज्य के गृह मंत्री द्वारा।

(D) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर :  (A) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा।

29. पेंटीयम चिप के आविष्कारक कौन हैं?

(A) विनोद धाम

(B) मार्क जुकरबर्ग

(C) टीम कुक

(D) स्टीव जॉब्स।

उत्तर : (A) विनोद धाम

30. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय (SNDT महिला विश्वविद्यालय) कब स्थापित हुआ था?

(A) सन् 1964 में

(B) सन् 1955 में

(C) सन् 1916 में

(D) सन् 1953 में

उत्तर : C (सन् 1916 में)

31.भारत में सबसे अधिक वर्षा किस राज्य में होती है?

(A) छत्तीसगढ़ में

(B) कर्नाटका में

(C) महाराष्ट्र में

(D) मेघालय में

उत्तर : D (मेघालय में)

32. विश्व और भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा है?

(A) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(B) उदांत पुरी विश्वविद्यालय

(C) जगद्दल महाविहार

(D) पुष्पगिरी विश्वविद्यालय

उत्तर : (A)तक्षशिला विश्वविद्यालय

33. भारत में राष्ट्रपति का वेतन कितना है?

(A) ₹500000

(B) ₹900000

(C) ₹1500000

(D) ₹700000

उत्तर : (A) ₹500000

34. भारत के वे कौन राष्ट्रपति थे जिनका आपने कार्यकाल में निधन हो गया था?

(A) डॉ जाकिर हुसैन

(B) संजीव रेड्डी

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)डॉ जाकिर हुसैन

35. भारत में भारत का प्रथम नागरिक किसे कहा जाता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) गृहमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर : (C) राष्ट्रपति

36. भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?

(A) आलम आरा

(B) राजा हरिश्चंद्र

(C) किसान कन्या

(D) हमसे कोई नहीं

उत्तर : (B) राजा हरिश्चंद्र

37. भारत की पहली बोलती(talky) हुई फिल्म कौन सी थी?

(A) आलम आरा

(B) राजा हरिश्चंद्र

(C) किसान कन्या

(D) हमसे कोई नहीं

उत्तर : A (आलम आरा)

38. भारत में निर्मित पहली रंगीन फिल्म कौन सी थी?

(A) आलम आरा

(B) राजा हरिश्चंद्र

(C) किसान कन्या

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)किसान कन्या – 1937

39. भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा की गई थी?

(A) 65 वें संविधान संशोधन अधिनियम।

(B) 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम।

(C) 15 वें संविधान संशोधन अधिनियम।

(D) 64 वें संविधान संशोधन अधिनियम।

उत्तर : (B) 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम।

40. संविधान के किस अनुच्छेद में धार्मिक कार्यों के प्रबंध के स्वतंत्रता प्रदान की गई है ?

(A) अनुच्छेद 26 में

(B) अनुच्छेद 14 में

(C) अनुच्छेद 16 में

(D) अनुच्छेद 20 में

उत्तर : (A) अनुच्छेद 26 में

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

TAG- RRB NTPC Exam Repeated Questions Previous questions Free PDF, Download Free RRB NTPC Exam Repeated Questions, RRB NTPC Exam Repeated Questions in hindi, RRB NTPC Exam Repeated Questions Previous Year Paper questions in English, Free RRB NTPC Exam Repeated Questions, Download Free RRB NTPC Exam Repeated Questions Previous Year  questions.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

2 Comments

  • 27. भारत सुपर कंप्यूटर बनाने में विश्व में कितने पायदान पर है?

    (A) दूसरे स्थान पर

    (B) पांचवें स्थान पर

    (C) तीसरे स्थान पर

    (D) छठवें स्थान पर

    उत्तर : (C) तीसरे स्थान पर

    this is a worng answer
    Right Ans is 23

    https://www.google.com/search?q=indian+pogition+in+making+supercomputer&oq=indian+pogition+in+making+supercomputer+&aqs=chrome..69i57.19639j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8

  • 22. विश्व और भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

    (A) बृहादेश्‍वर मंदिर

    (B) बैजनाथ मंदिर

    (C) चूड़धार मंदिर

    (D) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर : (A)बृहादेश्‍वर मंदिर

Leave a Comment