All GK TRICKS Rajasthan Gk Tricks

Gk Trick – ऊेट की प्रमुख नस्लों के नाम ( Gk Trick – Names of major breeds of camel )

ऊेट की प्रमुख नस्लों के नाम है।

“जैसल का ऊेँट बीका नाच गोमठ में”

सूत्र ऊंट की नस्लो के नाम
जैसल – . जैसलमेरी

बीका –  बीकानेरी

नाच – . नाचणा

गोमठ – . गोमठ

*» मतवाली चाल के लिए जैसलमेरी ऊंट प्रसिद्ध है।

० भारत के 50 प्रतिशत ऊंट बीकानेरी नस्ल के है।

* ऊंटों में होने वाला प्रमुख रोग सर्रा है।

० ऊेंट को राज्य पशु हाल ही में घोषित किया गया है।

राजस्थान में भारत का 70 प्रतिशत ऊँट पाया जाता है।

*» जेसलमैर का नाचणा ऊँट सबसे अच्छा माना जाता है।

०» फलौदी (जोधपुर) के निकट गोमठ ऊँट सवारी की दृष्टि से
सबसे अच्छा माना जाता है।

० केन्द्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान जोहडबीड़ (बीकानेर) में
स्थित है।

० बीकानेर में ऊँट की खाल पर मीनाकारी की जाती है जिसे

उस्ता कला कहते है। यह शैली के अन्तर्गत आती है।
हिसामुदीन उस्ता कला के प्रमुख कलाकार माने जाते है।

० ऊेंटो में सर्रा रोग पाया जाता है |
*» सबसे ज्यादा ऊेंट बाडमेर में पाये जाते है |

*» सबसे कम ऊेंट झालावाड में पाये जाते है।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment