All GK TRICKS Rajasthan Gk Tricks

Gk Trick – भैंस की प्रमुख नस्लों के नाम ( Gk Trick – Names of major breeds of buffalo )

भैंस की प्रमुख नस्लों के नाम है।

“मुमु भसू जमजा नाग”

सूत्र भैंस की नल्लें
मु -. मुर्रा

मु – मुरादाबादी

भ –  भदावरी

सू –  सूरती

ज – . जमना

म॒ – . महेसाना

जा – . जाफरावादी
नाग – . नागपुरी

० भेंस की सबसे श्रेष्ठ नस्ल मुर्रा है।

* दक्षिण राजस्थान में पायी जाने वाली भैंस की एक प्रमुख
नस्ल जाफरावादी है।

० सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस की नस्ल मुर्रा है।

० राजस्थान में मुख्य रूप से भैंस की मुर्रा – महेसाना –
जाफरावादी – सूरती नस्‍्लें पाई जाती है।

० मुर्रा नस्ल की भैंस राजस्थान के जयपुर, अलवर, भरतपुर
(पूर्वी राज0) जिलों में पाई जाती है।

» सिरोही व जालौर जिलों में पाई जाने वाली भैंस महेसाना
नस्ल है।

गुजरात के समीपवर्ती क्षेत्र (दक्षिण राज0) में पाई जाने
वाली भैंस की नसस्‍लें जाफरावादी व सूरती है।

 

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

1 Comment

Leave a Comment