GK

गोवा सामान्य ज्ञान -Goa Gk Important Facts

goa-gk-important-facts
Written by Abhishek Dubey

गोवा सामान्य ज्ञान -Goa Gk Important Facts

  • स्थापना -30 मई, 1987
  • क्षेत्रफल -3702 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -968
  • भाषा -कोकणी
  • राजधानी -पणजी
  • जनसंख्या -1457723
  • साक्षरता -92.81%
  • जनसंख्या घनत्व -394
  • जिलों की संख्या -2

इतिहास

  • गोवा के कई नाम थे; जैसे-गोमान्तक, गोवापुरी, गोपेकपुरी, गोपकपट्‌टम तथा गोमांचल इत्यादि ।
  • इसका उल्लेख ई.पू. तीसरी शताब्दी में मौर्य साम्राज्य के समय में मिलता है। गोवा सातवाहन साम्राज्य का अंग था । तत्पश्चात यही कदम्ब, मलखेड, चालुक्यों व सिलाहार राजवंशों का शासन रहा।
  • सल्लनतकाल में खिलजी वंश द्वारा इसे अधिक्य किया गया। 1510 ई. में यह पुर्तगाली अल्बुकर्क के अधीन आ गया।
  • भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात भी गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में रहा । 19 दिसम्बर,1961 को मुक्त करा लिया गया और दमन और दीव के साथ मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया।
  • 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • गोवा भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है। इसके उत्तर में तेरेखोल नदी बहती है जो गोवा को महाराष्ट्र से अलग करती है ।
  • इसके दक्षिण में कर्नाटक का उत्तरी कन्नड जिला, पश्चिम में अरब सागर तथा पूर्व में पश्चिमी घाट है ।
  • डायबिटिक रजिस्ट्री शुरू करने वाला गोवा देश का पहला राज्य है ।
  • वन -गोवा राज्य के 34% हिस्से पर वन हैं।
  • बिजली -राज्य के सभी गाँवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है और शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है।
  • यहाँ की 90% जनसंख्या मत्स्य उद्योग में लगी है।
  • नदी -माण्डवी नदी. जुआरी, तेरेखोल, चपोरा और बैतूल
  • बन्दरगाह -मर्मुगाँव राज्य का महत्वपूर्ण बन्दरगाह है। पणजी, तिराकोल, चपोरा, बैतूल और तालपोना में भी छोटे बन्दरगाह हैं । पणजी सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह हे ।
  • हवाई अड्डा -डबोलिम
  • पर्यटन -कोलवा, कालगुरे, बागा, बागाटोर, अंजुना, हरमल और मीरामार समुद्र तट हैं। वैसीलिका ऑफ बोम जीसस और सेण्ट कैथेड्रल चर्च, कावलेम, मंगेशी, मारडोल तथा बनडोरा मन्दिर मुख्य आकर्षण केन्द्र हैं। अगुडा, चपोरा, काबी तथा तेरखोल किले महत्वपूर्ण हैं । प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध दूधसागर और हरवालेम जलप्रपात तथा माएम झील हैं।
  • वन्यप्राणी उद्यान -बोण्डला, कोटीगांव तथा मोलेम और चोराव में डॉ. सालिम अली पक्षी उद्यान है।
  • जनजातियाँ -गोदास, कुन्बी, बेलिप्स, टांगरस इत्यादि
  • सडकें राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 264 किमी तथा प्रान्तीय राजमार्गो की लम्बाई 2794 ‘ है। इसके अलावा 4501 किमी जिला मार्ग है।
  • रेलवे गोवा कोकण रेलवे के माध्यम से मुम्बई, मंगलौर और तिरुवनन्तपुरम से जुड़ा है। इस रेलमार्ग पर अनेक तेज-रफ्तार रेलगाडियाँ शुरू की गई है। वास्को डि गामा दक्षिण मध्य रेलवे के बगलुस और बेलगाँव स्टेशनों से जुड़ा है। इस मार्ग का इस्तेमाल फिलहाल माल यातायात के लिए हो रहा है।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

Download Previpus Year Paper PDF

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment