Uncategorized

गुजरात | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

gujrat-gk-important-facts
Written by Abhishek Dubey
  • स्थापना -1 मई, 1960
  • क्षेत्रफल -196024 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -918
  • भाषा -गुजराती
  • राजधानी -गाँधीनगर
  • जनसंख्या -603836२8
  • साक्षरता -79.31%
  • जनसख्या घनत्व -308
  • नदी -नर्मदा, ताप्ती, लूनी, साबरमती
  • इतिहास

    • गुजरात के इतिहास की परम्परा हमें भगवान कृष्ण के समय से दिखती है। श्री कृष्ण मथुरा छोड्‌कर द्वारिका जा बसे। इसके पश्चात मौर्य, गुप्त, प्रतिहार, चालुक्य राजाओं ने इस पर राज किया।मीराबाई की मृत्यु भी द्वारिका में हुई थी।
    • तुर्कों, मराठों और ब्रिटिश  शासन का भी सामना करना पड़ा। आजादी से पूर्व गुजरात दो भागों में बँटा था-एक ब्रिटिश क्षेत्र तथा दूसरा देसी रियासतें।
    • राज्यों के पुनर्गठन के कारण सौराष्ट्र के राज्यों व कच्छ के केन्द्र शासित प्रदेश को पूर्व ब्रिटिश गुजरात में मिलाकर द्विभाषी मुम्बई राज्य का गठन किया गया ।

    विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

    • गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है । इसके उत्तर में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में राजस्थान, पश्चिम में अरब सागर, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण में महाराष्ट्र है ।
    • कृषि -गुजरात भारत में कपास और मूँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है। तम्बाकू में इसका द्वितीय स्थान है।
    • राष्ट्रीय उद्यान -गिर राष्ट्रीय उद्यान, वेलावदार राष्ट्रीय उद्यान, बसन्दा राष्ट्रीय उद्यान, मैरीन राष्ट्रीय उद्यान
    • कला एवं शिल्पकला -इसमे जामनगर की बँधाई व रँगाई की तकनीक, पाटन का उत्कृष्ट रेशमी वस्त्र पटोला, पालनपुर का इत्र इत्यादि प्रमुख हस्तशिल्प कार्य हैं । शिल्पकला में अहमदाबाद व सूरत के लघु मन्दिरों का काष्ठशिल्प तथा पौराणिक मूर्तियाँ उल्लेखनीय है
    • पर्यटन स्थल -द्वारिका, सोमनाथ (12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक), पालीताना, पावागढ़, अम्बाजी भद्रेश्वर, शामलाजी, तारंगा और गिरनार इत्यादि धार्मिक स्थल हैं । इसके अतिरिक्त पोरबन्दर पाटन, सिद्धपुर, घुसली, दभेई, बड़नगर, मोटेरा (सूर्य मन्दिर), लोथल व अहमदाबाद इत्यादि प्रसिद्ध स्थल हैं।
    • त्यौहार व मेले -तरणेतर गाँव में भगवान शिव की स्तुति मे ‘ तरणेतर मेला ‘ लगता है । चैत्र के शुक्ल पक्ष की नवमी को पोरबन्दर के पास माधवपुर में ‘ माधवराय मेला ‘ लगता है । प्रत्येक वर्ष ‘ अम्बाजी का मेला ‘ बाँसबाडा जिले में लगता है। ‘द्वारिका मेला ‘ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगता है ।
    • बन्दरगाह -गुजरात में 41 छोटे तथा मध्यम बन्दरगाह हैं जबकि काण्डला राज्य का प्रमुख बन्दरगाह है।
    • जनजाति -बरदा, बामचा, गोण्ड, भील, चामार, वर्ली, गमित, कोली
    • नृत्य -गरबा (नवरात्रि के समय), लास्या (प्रेमभाव ), पणिहारी (उत्सवी पर महिलाओं द्वारा), डाण्डियावस (देवी दुर्गा के सम्मान में), झकोलिया (मछुआरों द्वारा)
    • शोध संस्थान -फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी, अहमदाबाद टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन, इण्डियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेण्ट, सरदार पटेल इंस्टीट्‌यूट ऑफ इकोनॉमिक एण्ड सोशल रिसर्च, ओरिएण्टल इंस्टीट्‌यूट, सेण्ट्रल साल एण्ड मैरीन केमिकल रिसर्च इंस्टीट्‌यूट

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

Download Previpus Year Paper PDF

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment