Uncategorized

हरियाणा | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

hariyana-gk-important-facts
Written by Abhishek Dubey
  • स्थापना -1 नवम्बर,1966
  • क्षेत्रफल -44212 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -877
  • भाषा -हिन्दी
  • राजधानी -चण्डीगढ
  • जनसंख्या -25353081
  • साक्षरता -76.64%
  • जनसंख्या घनत्व -573
  • जिलों कि संख्या -21

इतिहास

  • हरियाणा का इतिहास गौरवशाली है तथा यह वैदिक काल से आरम्भ होता है । हरियाणा ब्रिटिश प्रान्त में पंजाब का एक हिस्सा था।
  • हिसार में बनावली और राखीगवी हरियाणा की प्राचीन परम्परा के प्रतीक हैं। लगभग 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण ने यहीं पर अर्जुन को गीता के उपदेश दिए थे ।
  • पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाइयाँ भी यहीं पर हुई। वर्ष 1857 का के विद्रोह को कुचलने के पश्चात ब्रिटिश प्रशासन द्वारा झज्जर और बहादुरगढ़ के नवाबों, बल्लभगढ़ के राजा तथा रेवाड़ी के राव तुलाराम की सत्ता छीन ली गई ।
  • उनके क्षेत्र या तो ब्रिटिश क्षेत्रों में मिला लिए गए या पटियाला, नाभा तथा जींद के शासकों को दे दिए गए। इस तरह हरियाणा पंजाब प्रान्त का हिस्सा बन गया । 1 नवम्बर, 1966 को पंजाब के पुनर्गठन के बाद हरियाणा पूर्ण राज्य बन गया।

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • हरियाणा के पूर्व में उत्तर प्रदेश, पश्चिम में पंजाब, उत्तर में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में राजस्थान है |
  • नदियाँ -यमुना (पूर्वी सीमा से होकर बहती है), घग्घर (उत्तरी सीमा पर), मारकण्डा (अम्बाला तथा करनाल जिलों में)
  • उद्योग -हरियाणा औद्योगिक रूप से बड़ा ही समृद्ध राज्य है। हरियाणा कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, साइकिल, रेफ्रिजरेटर, वैज्ञानिक उपकरण आदि अनेक प्रकार के उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।
  • विश्व में बासमती चावल का सबसे बड़ा निर्यातकर्ता है। पिजोर मे हिन्दुस्तान मशीन टूल्स का एक कारखाना है तथा गुड़गाँव में मारुति का कारखाना है।
  • पर्यटन स्थल -हरियाणा में 44 से ज्यादा पर्यटन स्थल हैं – ब्लू जे (समालखा ), मैगपाई (फरीदाबाद), स्काइलार्क (पानीपत), किंगफिशर (अम्बाला), चक्रवर्ती झील व ओयसिस (उचाना ), पराकीर (पीपली), दवचिक (होडल), जंगल बबलर (धारुहेड़ा), रेड बिशप (पंचकुला जू बर्ड) हिसार, शमा (गुड़गाँव), गोरैया (बहादुरगढ़), पिजोर गार्डन (पिंजौर), दिल्लीं के पास सूरजकुण्ड और बड़कल झील, सुल्लानपुर पक्षी विहार (गुड़गाँव), दमदमा (गुड़गाँव), चीड़ के वन के लिए मोरनी पहाड़ियाँ भी अति आकर्षक स्थल हैं ।
  • लोकनृत्य -रासलीला (भगवान कृष्ण के लिए), फाग नृत्य (फागुन के महीने में), दफ नृत्य (बसन्त ऋतु मे) लूर (होली पर लड़कियों द्वारा ), गुगा नृत्य (जाहर पीर के लिए ), घूमर नृत्य (देवी-देवताओ के लिए ), खोरिया नृत्य (केवल महिलाओं द्वारा)
  • मेले /उत्सव -गोपाल-मोचन उत्सव (अम्बाला में), मेला देवी (रोहतक), गूगा नौमी (सर्व पूजा), बसदोद मेला (रेवाड़ी तहसील)
  • कृषि -धान, गेहूँ ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ, गन्ना, कपास, दलहन इत्यादि यहाँ की मुख्य फसलें हैं । गन्ना, कपास, तिलहन व सब्जियों तथा फलों का उत्पादन भी तेजी से हो रहा है । मृदा उर्वरता को बढ़ाने के लिए ढेंचा व मूंग के उत्पादन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है । वर्ष 2012- 13 में कुल 16225 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ।
  • संस्थान -सेण्ट्रल इंस्टीट्‌यूट फॉर रिसर्च ओंन बफैलो (हिसार), सेण्ट्रल सॉयल सेलिनिटी रिसर्च इंस्टीट्‌यूट (करनाल)
  • हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहाँ वर्ष 1970 में ही सभी गाँवों में बिजली पहुँचा दी गई थी।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

Download Previpus Year Paper PDF

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment