Maths PDF

How To Find Unit Number Gk Trick ( किसी भी सँख्या का इकाई अंक ज्ञात करें )

How To Find Unit Number Gk Trick ( किसी भी सँख्या का इकाई अंक ज्ञात करें )

किसी सँख्या का इकाई का अंक ज्ञात करना

कैसे ज्ञात करे इकाई का अंक-short trick

नियम 1.
यदि किसी संख्या में अंतिम का अंक (इकाई का अंक)  0,1,5,6,हों तो उसका इकाई का अंक वही संख्या हो जाएगी .
उदाहरण 1.
6×6=36 इसके अंतिम हमेशा 6 ही आएगा इसी प्रकार 0,1,5, का इकाई अंक 0,1,5, हो जायेगा.

नियम 2.
यदि किसी संख्या का अंतिम अंक 2,3,7,8 हो तो  इनका इकाई का अंक निकलने के लिए उनके घात में 4 से भाग देते हैं.

उदाहरण 2.

कैसे ज्ञात करे इकाई का अंक-short trick   हल:   754÷4=188 और शेष 2


नियम 3.
यदि किसी संख्या का अंतिम अंक 4और 9 हो तो  इनका इकाई का अंक इस प्रकार से निकलते है.
1.यदि घात सम है तो इकाई का अंक 6 तथा 1 होगा.
2.यदि घात बिषम हैं तो 4 और 6 ही होगा.

उदाहरण .

कैसे ज्ञात करे इकाई का अंक-short trick

यंहा 6 सम है अतः इसका इकाई का अंक 6 होगा .

औसत (AVERAGE) क्या है (what is average)

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment