GK India Gk Notes

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची ( List of all Indian Presidents )

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची ( List of all Indian Presidents )
Written by Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची ( List of all Indian Presidents ) की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है|

भारत के राष्ट्रपति ( President of Indian )

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

भारत के राष्ट्रपति ( Indian President ) को देश का प्रथम नागरिक (Citizen) व् मुखिया (Headman) कहते है। भारतीय सविंधान ने राष्ट्रपति को देश के अलग अलग विभागों (Department) की कमान के साथ साथ दूसरी अलग अलग शक्तिया दी हुई है |

राष्ट्रपति को लोक सभा (Lok Sabha), राज्यसभा (Raj Sabha) एवं विधानसभा (Vidhan Sabha) के निर्वाचित सदस्य हर पांच साल मे वोट देकर चुनते है |

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

भारत के सविधान के अनुसार राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र सेना का चीफ होता है | भारत के आजाद (Freedom) होने के बाद आज तक की तारीख मे (11 Sepember 2019 तक) 14 राष्ट्रपति व् 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति चुने (Choose) गए है |

आज हम यहाँ पर भारत के सभी भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची ( List of all Indian Presidents ) प्रकाशित कर रहे है – (Here is the list of all President of India)

जैसा की हम सभी जानते हैं, भारत के राष्ट्रपति को भारत के प्रथम नागरिक के रूप में जाना जाता है। क्योंकि वे पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, साथ ही वे भारत के कार्यकारी, विधायिका और न्यायपालिका के प्रमुख होते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार, भारत का राष्ट्रपति होगा।

भारत का राष्ट्रपति सरकार का नाममात्र प्रमुख होता है, जो भारत के प्रधान मंत्री की सलाह पर कार्य करता है। भारत में, किसी भी विदेशी देश के साथ सभी समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, और सभी कार्यकारी क्रियाएं भारत के राष्ट्रपति के नाम पर की जाती हैं।

भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल SSC CGL, SSC CPO, SSC MTS, IBPS PO, IBS SO, IBPS SO, IBPS क्लर्क आदि जैसे विभिन्न परीक्षाओं के Polity और Static सामान्य ज्ञान के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक माना जाता है।

इसलिए इस लेख में हमने भारत के राष्ट्रपति की विस्तृत सूची को तैयारी किया हैं,जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित रहेगी, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें और भारत के विभिन्न राष्ट्रपतियों, तथा उनके कार्यकाल के बारे में जाने।

  • अनुच्छेद 52 मेँ कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा।
  • अनुच्छेद 53 मेँ कहा गया है कि संघ की सभी कार्यपालिका संबंधी शक्ति राष्ट्रपति मेँ निहित होगी।
  • इस प्रकार भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति मेँ निहित है।

India Gk के सभी नोट्स पढ़ने के लिए यहाँ Click करे !

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची ( List of all Indian Presidents ) –

President Period
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 – 1963) जनवरी 26, 1950 – मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975) मई 13, 1962 – मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) मई 13, 1967 – मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) (कार्यवाहक) मई 03, 1969 – जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) (कार्यवाहक) जुलाई 20, 1969 – अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) अगस्त 24, 1969 – अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 – 1977) अगस्त 24, 1974 – फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)(कार्यवाहक) फरवरी 11, 1977 – जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 – 1996) जुलाई 25, 1977 – जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 – 1994) जुलाई 25, 1982 – जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 – 2009) जुलाई 25, 1987 – जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) जुलाई 25, 1992 – जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 – 2005) जुलाई 25, 1997 – जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015) जुलाई 25, 2002 – जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म – 1934) जुलाई 25, 2007 – जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी 1935-2020 ) जुलाई 25, 2012 – जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म – 1945) जुलाई 25, 2017 से अब तक

भारत के राष्ट्रपति की चयन प्रक्रिया ( President of India Selection Process ):–

पात्रता – राष्ट्रपति के पद के लिए पात्र होने के लिए निम्नलिखित बातें आवश्यक है –

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • 35 साल या उससे अधिक उम्र आवश्यक है.
  • लोकसभा की सदस्यता अनिवार्य है.

अगर कोई नागरिक किसी भी तरह की सरकारी नौकरी में काम करता है तो वह राष्ट्रपति बनने के पात्र नहीं है. राष्ट्रपति बनने के लिए जरुरी है कि नागरिक कोई भी सरकारी काम ना करता हो.

कुछ कार्यालय के धारक राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़े हो सकते है, वो इस प्रकार है –

  • वर्तमान उपराष्ट्रपति
  • किसी भी प्रदेश का गवर्नर
  • किसी भी प्रदेश व् भारत देश का संघ मंत्री ( इसमें प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री भी आते है)

अगर उपराष्ट्रपति, गवर्नर या कोई मंत्री राष्ट्रपति के तौर पर चुना जाता है तो उसे अपने पुराने पद से इस्तीफा देना अनिवार्य है.

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें :–

  • राष्ट्रपति पद के चिनव के बाद वे संसद या किसी भी प्रदेश की विधानसभा का सदस्य नहीं बन सकते है. अगर वो पहले से इसके सदस्य है तो उन्हें उस पद से इस्तीफ़ा देना होगा.
  • राष्टपति की किसी भी सरकारी ऑफिस के मुनाफों में हिस्सेदारी नहीं होनी चाहिए.
  • राष्ट्रपति बिना किसी भुगतान के राष्ट्रपति भवन का इस्तेमाल कर सकता है.

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव प्रक्रिया :–

राष्ट्रपति पद रिक्त होने के कुछ समय पहले ही इसके चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसके लिए सभी विधानसभा के कोई भी सदस्य खड़े हो सकते है.

चुनाव के लिए लोगों के नाम  की घोषणा राष्ट्रपति के ऑफिस में होती है, इसके लिए पहले 50 लोगों को  मतदाता सूचि में पहले रखा जाता है, फिर दुसरे 50 लोगों को स्थान मिलता है. प्रत्येक उम्मीदवार को सुरक्षा जमा राशी के रूप में 15 हजार रुपय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करना होता है.

भारत के राष्ट्रपति के कर्तव्य व् शक्तियां :–

राष्ट्रपति का पहला कर्तव्य होता है कि वह भारत के संविधान, उसके कानून का बचाव करे.

  • कार्यकारी शक्तियां
  • विधायी शक्तियां
  • नियुक्ति शक्तियां
  • वित्तीय अधिकार
  • न्यायिक शक्तियां
  • राजनायिक शक्ति
  • सैन्य शक्तियां
  • इमरजेंसी पॉवर

सभी राज्यों के G.K नोट्स यहाँ से पढ़े |

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

Read More Related Articles :-

Polity Gk TRICK – भारत के अबतक के सभी राष्ट्रपतियों की सूची (List of Presidents of India)

भारत के राज्य और राजधानी ( List of State & their Capitals of India )

भारत के सभी प्रधानमंत्री की सूची ( List of Prime Minister )

भारत में पहले व्यक्ति की सूची ( List of First Person in India )

नदी किनारे बसे भारतीय शहरों की सूची ( List of Indian Cities on River )

भारतीय शहरों के नामों की सूची ( List of Indian Cities Nicknames )

भारत की पहली नियुक्ति की सूची ( List of India First Appointment )

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं । धन्यवाद ।

Download Free More Exams & Subjects PDF 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

Tag- List of all Indian Presidents in hindi , List of all Indian Presidents in pdf , List of all Indian Presidents gk notes, List of all Indian Presidents in hindi notes , List of all Indian Presidents download free pdf , List of all Indian Presidents for upsc , List of all Indian Presidents for civil services , List of all Indian Presidents for ssc bank railway, List of all Indian Presidents for polity, List of all Indian Presidents by onlinegktrick.com .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment