GK Rajasthan Gk Notes

राजस्थान की प्रमुख हवेलियाँ व छतरियाँ | Rajasthan Ki Pramukh Haveliya & Chatriya

Written by Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तो , मैं अभिषेक दुबे ( ABHISHEK DUBEY ) एक बार फिर से OnlineGkTrick.com  पर आपका स्वागत करता हूँ , दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत Important है , तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी !

राजस्थान राज्य के सभी नोट्स पढ़ने के लिए यहाँ Click करे !

All Gk Tricks यहाँ से पढ़े ।

सभी विषय के हिन्दी नोट्स यहाँ से पढ़े ।

भारतीय राज्यों के सामान्य ज्ञान यहाँ से पढ़े 

राजस्थान की प्रमुख हवेलियाँ व छतरियाँ

पटवों की हवेली

यह हवेली जैसलमेर में स्थित हैं। इसे गुमानचन्द पटवा के पुत्रों ने बनवाया। यह भारत, सिन्ध, यहुदी, मुगल स्थापत्य कला का सुन्दर नमुना हैं विश्व की एकमात्र हवेली जिसकी खिड़कीया पत्थर की बनी हुई हैं।

जसवन्त थड़ा

यह जोधपुर में स्थित हैं। इसका निर्माण जसवन्त सिंह की स्मृति में उनके पुत्र सरदार सिंह ने 1906 ई. में इसका  निर्माण करवाया। इसे राजस्थान का ताजमहल कहते हैं।

जयसिंह की छतरी

यह छतरी रणथम्भौर दुर्ग (सवाईमाधोपुर) में स्थित हैं। यह छतरी हम्मीरदेव के पिता की स्मृति में बनवायी गयी हैं। यह छतरी 32 खम्भों पर बनी हुई हैं। इसलिए इसे  32 खम्भों की छतरी भी कहते हैं।

चेतक की छतरी

यह राजसमन्द में हल्दीघाटी के नजदिक बलीचा गाँव में बनी हुई हैं। यह छतरी महाराणा प्रताप की प्रिय घोड़े चेतक की याद में बनाई हुई हैं। यहाँ पर बना हुआ स्मारक चबुतरा कहलाता हैं।

मुँसी महारानी की छतरी

यह छतरी अलवर के राजा विनयसिंह ने अपनी रानी के लिए 1815 में बनवाई। यह 80 खम्भों पर बनी हुई हैं। इसलिए इसे  80 खम्भों की छतरी भी कहते हैं।

धाबाई देवी की छतरी

इसका निर्माण बूँदी के देवपुर गाँव में 1883 ई. राजा अनिरूद्व के भाई देव ने करवाया था। यह छतरी शिव भगवान का समर्पित हैं।

पंचकुण्ड की छतरियाँ

जोधपुर के मण्डोर में यह छतरियाँ स्थित हैं। यहाँ राठोड़ों की छतरियाँ बनी हुई हैं। जिसमें रावगाँगा कि छतरी सबसे प्राचीन छतरी हैं। तथा इसके दक्षिण में रानियों कि छतरीयाँ हैं।

सुनहरी कोठी

इसे मुबारक महल भी कहते हैं। यह टोंक में स्थित हैं। यह पुर्णतया इस्लामिक शैली में बनी हुई हैं। नवाब वजीउद्दौला खाँ द्वारा 1824 में शीशमहल के नाम से इसे बनवाया। इसका प्राचीन नाम जरगिनार था।

ईसरलाट

इसे सरगासुली भी कहते हैं। जयपुर में नाहरगढ़ के पास इसका निर्माण राजा ईश्वरीसिंह ने मराठों की विजय के उपलक्ष्य में बनवाया। जिस के ऊपर से कुद कर ईश्वरीसिंह ने आत्महत्या कर ली थी।

कुछ प्रमुख छतरियाँ व हवेलियाँ एवं उनके स्थान

भागोरिया कि हवेली, भगतों कि हवेली, लालधरजी व धरका जी की हवेली व रावल साहब की हवेली =नवलगढ़(झंुझुन्ूा)

रामदेव चैखाणी की हवेली व सागरमल लाड़ियाँ कि हवेली =मण्डावा (झंुझुन्ूा)

सेठ जयदयाल केड़ियाँ कि हवेली, नाथूराम पोदार की हवेली, हीराराम बनारसी कि हवेली व सीताराम सिंगतिया कि हवेली बिड़ला कि हवेली =बिसाऊ (झंुझुन्ूा)

केसरदेव कि हवेली  =झंुझुन्ूा

सोने-चाँदी कि हवेली =महनसर (झंुझुन्ूा)

नथमल कि हवेली, सालिमसिंह कि हवेली =जैसलमेर

बच्छावतों कि हवेली, रामपुरिया कि हवेली व कोठारी हवेली =बीकानेर

पुष्य हवेली, बड़े मियाँ कि हवेली, पच्चिसां कि हवेली, राखी हवेली एवं पोकरण हवेली =जोधपुर

बागौर  कि हवेली व मोहनसिंह जी की हवेली =उदयपुर

पंसारी की हवेली (श्रीमाधोपुर), बिनाणियां कि हवेली, रोनेड़ी वालों कि हवेली, केड़िया एवं राठी कि हवेली (लक्ष्मणगढ़) खेमका सेठों की हवेली, गोयनका सेठों कि हवेली (रामगढ़) = सीकर

निहाल टाॅवर = धौलपुर

पुरोहीत जी की हवेली, चूरसिंह कि हवेली, रत्नाकर भट्ट पुण्डरिक कि हवेली एवं मथूरा वालों कि हवेली = जयपुर

झाला जी कि एवं बड़ेदेवता कि हवेली कोटादेवीकुण्ड कि छतरियाँ एवं राव कल्याण मल कि छतरियाँ = बीकानेर

एक खम्भे कि छतरि, रानी सुर्य कँवर कि छतरी, प्रधानमंत्री राजसिंह चम्पावत की छतरी एवं अखैराज कि छतरी = जोधपुर

बड़ा बाग कि छतरी एवं महारावल जैतसिंह कि छतरी= जैसलमेर

अमरसिंह राठौड़ कि छतरी एवं लाछा गुजरी कि छतरी = नागौर

गड़रा का शहीद स्मारक = बाड़मेर

रूठी रानी की छतरी, आँतेड कि छतरी एवं पृथ्वीराज स्मारक = अजमेर

पृथ्वीराज सिसोदिया कि छतरी = राजसमंद

कपूर बाबा फकीर की छतरी एवं उदयसिंह कि छतरी = उदयपुर

मीरां के गुरू रैदास कि छतरी, जयमल राठौड़ कि छतरी, कल्ला जी की छतरी एवं बाघसिंह कि छतरी = चितौड़गढ़

गैटोर कि छतरियाँ, अमर जवान ज्योति एवं मानसिंह प्रथम कि छतरी = जयपुर

रावशेखा कि हवेली (नवलगढ़) एवं जोगीदास की छतरी (उदयपुरवाटी) = झुन्झुनू

बीघाजी स्मारक = (सुजानगढ़)

चुरू टहला कि छतरी = अलवर

बंजारों कि छतरी = (लालसोट) दौसा

अकबर की छतरी = भरतपुर

गोपाल सिंह कि छतरी = करौली

कुत्ते कि छतरी = सवाईमाधोपुर

थानेदार नाथूसिंह कि छतरी = बाराँ

क्षारबाग की छतरी = कोटा

महाराणा सांगा कि छतरी, जगदिश कच्छवाहा कि छतरी, जोधसिंह कि छतरी एवं गंगा बाई कि छतरी = भीलवाड़ा

सभी Exams के Free PDF यहाँ से Download करें ।

सभी विषय के Free PDF यहाँ से Download करें ।

Lucent – सामान्य ज्ञान सभी विषय के MP3 Audio में यहाँ से Download करें।

सभी विषय के प्रश्न-उत्तर Download करें

Download Previpus Year Paper PDF

Download NCERT Books Free PDF for All Subjects in Hindi & English

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

सभी महान व्यक्तियों की जीवनी या जीवन परिचय (Biography) यहाँ से पढ़े !

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं ।  धन्यवाद !

Download Free More Exams & Subjects PDF – 

अब घर बैठे करे Online तैयारी और करें Competition Crack with OnlineGkTrick.com । जी हाँ दोस्तों हम आपको Provide कराते है। Free Study Materials For Upsc , Ssc , Bank Railway & Many More Competitive Examinations .

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment