UPSSSC PDF

यूपी पुलिस उप निरीक्षक भर्ती UPSI Bharti 2021: UPPRPB ने 9534 पद पर दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया , योग्यता, सैलरी, आवेदन |

यूपी पुलिस उप निरीक्षक भर्ती UPSI Bharti 2021: UPPRPB ने 9534 पद पर दारोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया , योग्यता, सैलरी, आवेदन |
Written by Abhishek Dubey

UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस UPSI Bharti 2021 में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकेगा।

UPSI Bharti 2021: Download UP Police SI Notification 2021 

UPSI Bharti 2021 एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं

UP Police SI Vacancy 2021 Details – UPSI Bharti 2021

Allocation of Post wise & Category wise Vacancies

UP Police SI Vacancy 2021
Category Vacancies
UR 3613
EWS 902
OBC 2437
SC 1895
ST 180
Total vacancies 9027
UP Police Platoon Vacancy 2021
Category Vacancies
UR 194
EWS 48
OBC 131
SC 101
ST 10
Total vacancies 484
UP Police Fire Officer Vacancy 2021
Category Vacancies
UR 10
EWS 02
OBC 06
SC 05
ST
Total vacancies 23

UPSI Bharti 2021: योग्यता – 

UPSI Bharti 2021 नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
UPSI Bharti 2021 अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।

UPSI Bharti 2021: आयु सीमा –

 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ।

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये

UPSI Bharti 2021: कद-काठी संबंधी योग्यता –

ऊंचाई –

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना-

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

UPSI Bharti 2021: महिलाओं के लिए –

UPSI Bharti 2021: ऊंचाई –

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

UPSI Bharti 2021: वजन –

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

UPSI Bharti 2021: कैसे होगा चयन –

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

UPSI Bharti 2021: लिखित परीक्षा का पैटर्न (UP Police SI Exam Pattern 2021) –

UPSI Bharti 2021 लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।

सामान्य हिन्दी – 100 अंक

मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक

UPSI Bharti 2021 लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

Online Written (CBT Mode) Exam Structure 
S. N. Subject Names No. of Ques. Maxi. Marks
01. General Hindi (सामान्य हिंदी) 40 Ques. 100 Marks
02. Basic Law/ Constitution/ General Knowledge (बुनियादी कानून/ संविधान/ सामान्य ज्ञान) 40 Ques. 100 Marks
03. Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता परीक्षण) 40 Ques. 100 Marks
04. Mental Aptitude Test/ I.Q. Test/ Reasoning Test (मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षण/ तर्कशक्ति परीक्षा) 40 Ques. 100 Marks
TOTAL QUES., MARKS & DURATION ⇒ 160 Ques. 400 Marks

UPSI Bharti 2021: शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

UPSI Bharti 2021: फाइनल मेरिट

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें UPSI Bharti 2021 लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

आवेदन फीस – UPSI Bharti 2021

जनरल व ओबीसी – 400 रुपये
एससी, एसटी – 400 रुपये

UPSI Bharti 2021 के इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

TENTATIVE DATES & TIME
Official Notification Release Date: 25-02-2021
Opening Date for Online Registration of Application Form: 01-04-2021
Closing Date for Registration of Online Application Form: 30-04-2021 (up to 11:59 PM)
Due Date to Pay Online Application Fee: 30-04-2021 (up to 11:59 PM)
Download UPSI Syllabus Click Here
Dates for Downloading Online E-Admit Card/ Hall Ticket: 01-02 weeks prior examination date
UP Police SI Male & Female Exam Date: To be notified soon
Result/ Merit List Declaration Date: To be notified soon
Physical Exam Date: To be notified soon
Final Result Release Date: To be notified later

 

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment