SYLLABUS

UP Police UPSI Syllabus 2021: Download UP Police Sub Inspector Syllabus and Exam Pattern 2021

UP Police UPSI Syllabus 2021 Download UP Police Sub Inspector Syllabus and Exam Pattern 2021
Written by Abhishek Dubey

Strategy to prepare UP SI Exam2021

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board) ने हाल ही में पुलिस उपनिरीक्षक (Sub Inspector), प्लाटून कमांडर PAC एवंअग्निशमन द्वितीयअधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती विज्ञप्ति प्रकाशित की है।इसमें कुल पदों की संख्या 9534 है।जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक के पदों की संख्या 9027 है।

यह उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रमुख भर्तियों में से एक है।विगत वर्षों की बात करें तो सरकारी क्षेत्र में नौकरी पानाअत्यंत प्रतिस्पर्धी हो गया है।इसलिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक सुस्पष्टरण नीति कीआवश्यकता होती है इस लेख में हम उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु एक समय बद्ध एवं सारगर्भित रणनीति के विषय में चर्चा करेंगे।

UP Police SI Recruitment 2021: दोस्तों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में upsi दारोगा की 9,534 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकेंगे| इन पदों पर UPSI Syllabus 2021 कीअधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

शैक्षिकअर्हता :-

पुलिस उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर:भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा उसके समकक्ष कोईअर्हता।

अग्निशमन द्वितीयअधिकारी:विज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि अथवा उसके समकक्ष कोई अन्य अर्हता।

नोट:- आवेदन करने की अंतिम तिथि तकअभ्यर्थियों के पास उक्त शैक्षिक योग्यता से संबंधित अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र होनेआवश्यक हैं।

अधिमानी अर्हता :-

समान अंक होने की स्थिति में निन्म अधिमानीअर्हताओं केअंतर्गत वरीयता प्रदान की जाएगी।

  • DOAECC अथवा NIELIT से कंप्यूटर में ‘O’ स्तर का प्रमाण पत्र
  • प्रादेशिक सेना में दो वर्ष कीअवधितक सेवा
  • NCC ‘B’ प्रमाणपत्र।

आयु

अभ्यर्थी की आयु 1.07.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनीचाहिए।

भर्तीप्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में प्रस्तावित है जिसमें सर्वप्रथम एक वस्तुनिष्ट प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ट परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी तत्पश्चात सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापनकिया जाएगा। उक्त तीनों चरणों हेतु आवश्यक योग्यताओं को नीचे समझाया गया है।

(1)लिखित परीक्षा

  1. भर्तीहेतुसर्वप्रथमवस्तुनिष्ठप्रकारकीएकऑनलाइनपरीक्षाकाआयोजनकियाजाएगा।
  2. परीक्षामें कुल 160 प्रश्नहोंगेजिनमेंप्रत्येकप्रत्येकप्रश्न 2.5 अंककाहोगा।
  3. परीक्षामेंगलतउत्तरकेलिएनकारात्मकअंककीव्यवस्थानहींहै।
  4. परीक्षाकासमय 2 घण्टेकाहोगा।
  5. हिंदीखंडकोछोड़करप्रत्येकप्रश्नहिंदीएवंअंग्रेजीदोनोंभाषाओंमेंउबलब्ध होंगे।
Subject Questions

 

Marks Qualifying Marks
General Hindi 40 100 35
Law/ Constitution
General Knowledge
40 100 35
Numerical & Mental Ability Test 40 100 35
Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning 40 100 35

(2)शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु मानक

पुरुष अभ्यर्थी

  1. पुरुष अभ्यर्थियों की ऊँचाई निम्नवत होनी चाहिए-
    • सामान्य, अन्य पिछड़े वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु 168 सेमी
    • अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु 160 सेमी
  2. सीना
    • सामान्य, अन्य पिछड़े वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतुन्यूनतम 79 सेमी तथा फुलाने पर 84 सेमी
    • अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतुन्यूनतम 77 सेमी तथा फुलाने पर 82 सेमी

महिला अभ्यर्थी

  1. महिला अभ्यर्थियों हेतु ऊँचाई निम्न वत होनी चाहिए-
    • सामान्य, अन्य पिछड़े वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति हेतु 152 सेमी
    • अनुसूचित जनजाति हेतु 147 सेमी
  2. वजन
    • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलो होना अनिवार्य है।

क्या होगा परीक्षा का पैटर्न (UP Police SI Recruitment 2021) :-

इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा. तो आइये जानते हैं कि लिखित परीक्षा का पैटर्न UPSI Syllabus 2021 क्या होगा.

2 घंटे की होगी UP Police SI Recruitment 2021 परीक्षा :- 

इन पदों पर होने वाला रिटेन एग्जाम 400 अंकों का होगा. सारे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा. बता दें कि परीक्षा दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा UPSI Syllabus 2021 का मोड भी ऑनलाइन होगा.

पाठ्यक्रमसेसंबंधितमहत्वपूर्णबिंदु

सामान्यहिंदी

  • हिंदीव्याकरण (वर्णमाला, तत्भवएवंतत्समशब्द, पर्यायवाचीशब्द, विलोमशब्द, समरूपीभिन्नार्थक शब्द, अशुद्धवाक्योंकोशुद्धकरना, वाक्यांशोंकेलिएएकशब्द, लिंग, वचन, कारक,संज्ञा,सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल,संधि, समास, आदि)
  • अपठितबोध
  • प्रसिद्धकवि, लेखकएवंउनकीरचनाएं
  • हिंदीभाषामेंपुरस्कार

पठनसामग्री

  • सामान्यहिंदी(ल्यूसेंट प्रकाशन)
  • 10वींतथा 12वींNCERT पुस्तक
  • पिछलेएकवर्षकेदौरानचर्चामेंरहेलेखक, कविएवंपुरस्कार

मूलविधि, संविधान एवं सामान्यज्ञान

  • भारतीयदण्डसंहिता (Indian Penal Code) एवंदंडप्रक्रियासंहिता (Criminal Procedure Code) सेसंबंधितमहत्वपूर्णप्रश्न।
  • महिलाओं, बच्चों, अनुसूचितजातियोंजनजातियोंसे संबंधितलोगोंकोसंरक्षणदेनेवालीप्रमुखविधियों सेजुड़ेप्रश्न।
  • यातायातनियम, पर्यावरणसंरक्षण, मानवाधिकारसंरक्षण, सूचनाकाअधिकारअधिनियम, भ्रष्टाचारनिवारणअधिनियम, राष्ट्रीयसुरक्षाअधिनियम, IT अधिनियमतथाभूराजस्वसेसंबंधितसामान्यकानूनोंसेजुड़ेप्रश्न।
  • संविधानकेतहतउद्देशिका, मौलिकअधिकार तथाकर्तव्य,नीतिनिदेशकतत्व, केंद्रएवंराज्यकीशासनव्यवस्थाएवंउनकेमध्यसंबंध, पंचायतीराजएवंस्थानीयशासनसेसंबंधितप्रश्न।
  • उत्तरप्रदेशएवंभारतसेसंबंधितपिछलेएकवर्षकीसमसामयिकघटनाएं।

पठनसामग्री

  • सामान्यज्ञान(ल्यूसेंट पब्लिकेशन)
  • भारतीयराजव्यवस्थाक्विकबुक(दृष्टिपब्लिकेशन)
  • भारतीयदंडसंहिता
  • भारतीयदंडप्रक्रियासंहिता
  • समसामयिकघटनाएं(वार्षिकसंस्करण)

संख्यात्मकएवंमानसिकयोग्यता

  • संख्यात्मक (संख्यापद्धति, सरलीकरण, दशमलवएवंभिन्न, LCM, HCF, अनुपातएवंसमानुपात, प्रतिशत, लाभ-हानि, साधरणएवंचक्रवृद्धिब्याज, कार्य-समय, दूरीएवंसमय, द्विविमियतथात्रिविमज्यामिति आदि)
  • मानसिकयोग्यताकेतहतश्रंखला, तार्किकआरेख, शब्दरचना, परीक्षण, दिशाज्ञानपरीक्षण, आंकड़ोंकातार्किकविश्लेषण, संकेतसंबंध।

पठनसामग्री

·       Quantitative Aptitude for Competitive Examinations by R.S.Aggarwal

  • सामान्यबुद्धिएवंतर्कशक्तिपरीक्षण(अरिहंतपब्लिकेशन)

मानसिकअभिरुचि,बुद्धिलब्धि तथा तार्किकपरीक्षा

  • मानसिक अभिरुचि केअंतर्गतजनहितकानूनएवंशांतिव्यवस्था, साम्प्रदायिकसद्भाव, अपराधनियंत्रण, विधिकाशासन, व्यवसायिकसूचना, पुलिसप्रणाली, समकालीनपुलिसमुद्देएवंकानून, लैंगिकसंवेदनशीलता, एवंअल्पसंख्यकोंकेप्रतिसंवेदनशीलताकेप्रतिदृष्टिकोणसेसंबंधितप्रश्नपूछेजासकतेहैं।
  • बुद्धि लब्धि केतहत असमानकोचिह्नितकरना, श्रंखलाकोपूराकरना, संकेतलिपिकोसमझना, रक्तसंबंध, वर्णमालाआधारितप्रश्न, वेनआरेखएवंचार्टपरीक्षण, गणितीययोग्यतासेसंबंधितप्रश्न शामिल हैं।
  • तार्किक परीक्षा केअंतर्गतसमरूपता, समानता, भिन्नता, निर्णायकक्षमता, दृश्यस्मृति, विभेदनक्षमता, अमूर्तविचारोंएवंप्रतीकोंतथाउनकेसंबंधोंसेसामंजस्यकीक्षमतासेसंबंधितप्रश्नशामिल हैं।

UP Police SI Syllabus 2021:

सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस UP SI Syllabus 2021 in hindi सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ,  देख ले फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

UP Police SI Syllabus 2021: Candidates preparing for UP Police Exam must understand the UP Police SI Syllabus 2021 in a comprehensive manner. The UP Police SI Notification 2021 has been released with a total of 9535 vacancies. UPPRB has announced 9027 vacancies for the UP Police Sub-Inspector post.  To plan your exam preparation and be exam ready, it is essential to go through the UPSI Syllabus 2021 pdf.

The UP Police SI Apply Online Dates are from 01 April 2021 to 31 April 2021. Check the UP Police SI Eligibility Criteria before applying online. All the details about UP Police SI Syllabus along with the exam pattern are given below. Get a thorough understanding of the syllabus and plan your preparation accordingly. The UP Police Syllabus 2021 includes the following subjects

UP Police SI Syllabus 2021: Full Exam Pattern 

The UP Police SI exam will be an online-based objective type exam. Candidates need to clear this stage in order to qualify for the next stage of the selection process. The UP Police SI exam pattern is as follows.

Before we go through the UPSI syllabus, let us first check the exam pattern. The UPSI exam pattern provides an idea about the sections or subjects that the exam will have.

UPSI written examination consists of 4 sections in total. The total marks for all these sections are 400 and the total duration of the exam is 02 hours.( 120 Minutes). The section-wise exam pattern for the UP Police SI exam preparation is as follows:

Subject Name No. Questions Marks
General Hindi (सामान्य हिंदी) 40 100
Basic Law/ Constitution/ General Knowledge (मूल कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान) 40 100
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण) 40 100
Mental Aptitude Test/Intelligence Quotient Test/Reasoning (मानसिक योग्यता परीक्षण/ इंटेलिजेंस क्वोटिएंट टेस्ट/रीजनिंग) 40 100
Total 160 400

UP Police SI Syllabus 2021 :-

UP पुलिस सबइंस्पेक्टर सिलेबस 2021 को विभाग ने 4 भागों में बता गया है | इनमे सामान्य हिंदी, कानून / संविधान कानून / संविधान सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक / मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण/ बुद्धि-परीक्षा/ तर्क का परीक्षण योग्यता की सामान्य जानकारी संबधित पूछा जायेगा |

UP Police SI Syllabus 2021

Subject Topics
General Knowledge India and its adjacent countries

Scientific Progress/Development

National/International Awards

Indian Languages

Books

Script

Capital

Currency

Sports-Athlete such as essential knowledge

Law & Constitution Human Rights

Traffic Rules

National Security Issues

Principle of Crime Punishment

Right of Self Defence

General Knowledge about Law

General Knowledge about Indian Constitution

Aim of the Constitution

Fundamental Rights

Directive principles

Rules & Regulations of constitutional Amendments

All India Service

Information about social Law related to women children

Reservation of SC/ ST, Environment

Wild Life Conservation

General Hindi Questions & Answer from the Passage

Title of the Passage

Letter Writing

Word Knowledge

Use of Words

Antonym

Synonym

One Word Substitutions

Sentence Correction

Idioms Phrases

Numerical Aptitude Number System

Simplification

Decimal & Fraction

HCF LCM

Ratio & Proportion

Percentage

Profit & Loss

Discount

Simple Interest and Compound Interest

Partnership

Time & Work

Distance

Use of Table & Graph

Mensuration

Mental Ability Test Logical Diagrams

Symbol-Relationship Interpretation

Codification

Perception Test

Word formation Test

Letter and number series

Word and alphabet Analogy

Common Sense Test

Letter and number coding

Direction sense Test

Logical interpretation of data

Forcefulness of argument

Determining implied meanings

Mental Aptitude Public Interest

Law & Order

Communal Harmony

Crime Control

Rule of Law

Ability of Adaptability

Professional Information (Basic level)

Police System

Contemporary Police Issues & Law and order

Basic Law

Interest in Profession

Mental Toughness

Sensitivity towards minorities and underprivileged

Gender sensitivity

Intelligence Quotient Relationship and Analogy Test

Spotting out the dissimilar

Series Completion

Coding-Decoding

Direction Sense Test

Blood Relation

Problems based on the alphabet

Time sequence test

Venn Diagram and chart type test

Mathematical ability Test

Arranging in orde

Reasoning Analogies

Similarities

Differences

Space visualization

Problem-solving

Analysis and Judgment

Decision-making

Visual memory

Discrimination

Observation

Relationship

Concepts

Arithmetic reasoning

Verbal and figure classification

Arithmetical number series

Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships

Arithmetical computations and other analytical functions

UPSI Syllabus 2021 | सामान्य हिंदी :-

  • हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषायें
  • हिन्‍दी व्‍याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्‍दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्‍सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम – शब्‍द
  • अनेकार्थक
  • वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द
  • समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द
  • अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्‍य
  • अव्‍यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्‍यय
  • सन्‍धि
  • समास
  • विराम-चिन्‍ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस छंद अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • विविध

UPSI Syllabus 2021 | मूल विधि एवं संविधान :-

Part-I Law

  • भारतीय दण्‍ड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता
  • महिलाओं, बच्‍चों, अनुसूचित जाति के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान
  • मोटर वाहन अधिनियम
  • पर्यावरण संरक्षण
  • वन्‍य जीव संरक्षण
  • मानवाधिकार संरक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • आयकर अधिनियम
  • भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
  • आईटी अधिनियम
  • साइबर अपराध
  • जनहित याचिका
  • महत्‍वपूर्ण न्‍यायिक निर्णय
  • भूमि सुधार
  • भूमि अधिग्रहण
  • भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान

Part-II : Constitution

  • भारत का संवैधानिक विकास
  • संविधान का उद्देश्‍य
  • मौलिक अधिकार
  • नीति निदेशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य
  • संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका
  • राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका
  • केन्‍द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार
  • कानून बनाने का अधिकार
  • न्यायपालिका
  • स्‍थानीय शासन
  • केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध
  • निर्वाचन तथा अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां
  • अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्‍य जानकारी
  • आपात उपबंध
  • संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद

UPSI Syllabus 2021 | सामान्य ज्ञान :-

  • सामान्‍य विज्ञान
  • भारत का इतिहास एवं संस्कृति
  • भारत का स्‍वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  • जनसंख्‍या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एफ डी आई [फारेन डायरेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेन्‍ट]
  • विश्‍व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के समसामयिक विषय
  • उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में विशिष्‍ट जानकारी
  • उत्‍तर प्रदेश में राजस्‍व
  • पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद
  • भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध
  • कम्‍प्‍यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्‍यूनिकेशन

UPSI Syllabus 2021 | संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता :-

Part-I : Numerical Ability

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्‍न
  • म.स.प. और ल.स.प
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • औसत
  • समय और काम
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • छेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध

Part-II : Mental Ability

  • तार्किक आरेख
  • संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता
  • व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
  • घड़ी

UPSI Syllabus 2021 | मानसिक क्षमता एवं तर्कशक्ति :-

Part-I : Mental Aptitude

  • पुलिस प्रणाली
  • अपराध नियंत्रण
  • जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सौहार्द
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (बेसिक )
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून
  • व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रूचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता

Part-II : Intelligent Quotient

  • विश्लेषण निर्णय
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • मशीन इनपुट
  • घन
  • कैलेंडर
  • विविध

Part-III : Reasoning

  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्‍थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • कथन पूर्वधारणा,
  • कथन तर्क,
  • कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण
  • दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब
  • विभेदन क्षमता
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

UP SI Police Exam 2021 | Exam Analysis :-

Dear Candidates In this section, we have provided you a topic-wise detailed UPSI Exam UPSI Syllabus 2021 Analysis and the questions asked earlier to give you an idea about the topics from which most of the questions were asked, exam level, and good attempts. The UPSI exam analysis helps you in preparations for the upcoming exams.

1.Bar graph of all the questions asked from topic General Hindi of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ 33
हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान 894
अपठित बोध 118
प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी रचनाएँ 123
हिंदी भाषा में प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार 44
विविध 175

Thus the most important topic of the UPSI Syllabus in General Hindi is हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान, so you must have a command in this topic to clear the UPSI exam.

2. Bar graph of all the questions asked from topic Moolvidhi of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
भारतीय दंड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 73
महिलाओं बच्चों एवं अनुसूचित जाती के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान 30
मोटर वाहन अधिनियम 23
पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण 5
मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 16
जन सूचना का अधिकार 2005 35
आयकर अधिनियम 18
भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 9
राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 4
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 6
साइबर अपराध 9
जनहित याचिका 23
महत्‍वपूर्ण न्‍यायिक निर्णय 18
भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान 11

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Moolvidhi are भारतीय दंड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता, so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

3. Bar graph of all the questions asked from the topic Constitution of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
भारत का संवैधानिक विकास 59
संविधान का उद्देश्‍य 7
नागरिकता 6
मूल अधिकार 51
नीति निर्देशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य 30
संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका 117
राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका 30
न्यायपालिका 21
केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध 42
संघ और राज्य के अधीन सेवाएं 11
स्‍थानीय शासन 13
निर्वाचन 9
आपात उपबंध 7
संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद 18

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Constitution are संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका and भारत का संवैधानिक विकास, so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

4. Bar graph of all the questions asked from the topic General Awareness of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
सामान्‍य विज्ञान 193
पर्यावरण 51
भारत का इतिहास एवं संस्कृति 271
भारतीय अर्थव्यवस्था 124
भारतीय कृषि, वाणिज्‍य एवं व्‍यापार 84
विश्‍व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन 184
जनसंख्या एवं नगरीकरण 23
उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में विशिष्‍ट जानकारी 96
उत्‍तर प्रदेश में राजस्‍व 4
पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था 45
मानवाधिकार 14
आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद 16
भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध 16
समसामयिक विषय 366
कम्‍प्‍यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी 62
सोशल मीडिया कम्युनिकेशन 8

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in General Awareness are समसामयिक विषय, भारत का इतिहास एवं संस्कृति, सामान्‍य विज्ञान and विश्‍व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

5. Bar graph of all the questions asked from the topic Numerical Ability of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
संख्या पद्धति 69
सरलीकरण 86
दशमलव और भिन्‍न 48
म.स.प. और ल.स.प 91
अनुपात और समानुपात 89
मिश्रण 41
प्रतिशत 102
लाभ और हानि 84
छूट 40
साधारण ब्याज 50
चक्रवृद्धि ब्याज 43
साझेदारी 17
औसत 69
आयु 28
समय एवं कार्य 103
पाइप एवं टंकी 17
समय एवं दूरी 152
छेत्रमिति 67
ज्यामिति 17
अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य 62
सारणी और ग्राफ का उपयोग 129
विविध 142

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Numerical Ability are समय एवं दूरी, सारणी और ग्राफ का उपयोग, समय एवं कार्य, प्रतिशत, लाभ और हानि and सरलीकरण so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

6. Bar graph of all the questions asked from the topic Mental Ability of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
तार्किक आरेख 20
संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण 12
प्रत्यक्ष ज्ञान बोध 10
शब्द रचना परीक्षण 10
अक्षर और संख्या श्रृंखला 13
शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता 7
व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण 8
दिशा ज्ञान परीक्षण 6
आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण 8
प्रभावी तर्क 4
अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना 8
घड़ी 5

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Mental Ability are तार्किक आरेख, and संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

7. Bar graph of all the questions asked from the topic Mental Aptitude of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
पुलिस प्रणाली 66
अपराध नियंत्रण 27
जनहित 18
कानून एवं शांति व्यवस्था 29
साम्प्रदायिक सौहार्द 26
विधि का शासन 14
अनुकूलन की क्षमता 17
व्यावसायिक सूचना (बेसिक ) 29
समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था 30
व्यवसाय के प्रति रूचि 34
मानसिक दृढ़ता 39
अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता 56
लैंगिक संवेदनशीलता 42

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Mental Aptitude are पुलिस प्रणाली, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता and लैंगिक संवेदनशीलता so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

8. Bar graph of all the questions asked from the topic Reasoning of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam with UPSI Syllabus 2021 conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
समरूपता 69
समानता 137
भिन्नता 86
खाली स्‍थान भरना 36
समस्या को सुलझाना 59
कथन पूर्वधारणा, कथन तर्क, कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण 202
दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब 25
विभेदन क्षमता 11
अंकगणितीय तर्क 10
शब्द और आकृति वर्गीकरण 23
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला 92

Thus the most important topics of the UPSI Syllabus in Reasoning are कथन पूर्वधारणा, कथन तर्क, कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण, समानता, and अंकगणितीय संख्या श्रृंखला so you must have a command in these topics to clear the UPSI exam.

9. Bar graph of all the questions asked from topic Intelligence Quotient of UPSI Syllabus in all the old question papers of the UP SI exam conducted by UPPRPB.

Topics Number of Qus Asked
विश्लेषण निर्णय 134
असमान को चिन्हित करना 133
श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण 81
संकेत लिपि को समझना 166
दिशा ज्ञान परीक्षण 124
रक्त सम्बन्ध 139
वर्णमाला पर आधारित प्रश्न 46
समय क्रम परीक्षण 3
वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण 85
गणितीय योग्यता परीक्षण 20
क्रम में व्यवस्थित करना 49
मशीन इनपुट 75
घन 19
कैलेंडर 20
विविध 75

UPSI EXAM 2021 Physical Standard Test (PST) :-

Below mentioned are the required physical standards for the post of UP Police SI. Go through the table carefully

Category Height Chest
Male
Gen/OBC/SC 168 cms 79-84 cms
ST 160 cms 77-82 cms
Female
Gen/OBC/SC 152 cms N/A
ST 147 cms N/A
  • Female Candidates should at least weigh 40 kgs.
  • Male Candidates should have a minimum of 5 cms of chest expansion.

UPSI EXAM Physical Efficiency Test (PET) :-

Candidates who clear the Physical Standard test will qualify for the Physical Efficiency Test. Candidates have to cover a certain distance in a specific time period, details of which are mentioned below

Race :-

Candidates who have passed the DV and PST will be called to appear in the Physical Efficiency Test. The candidates will be expected to have the following:

Category Male Female
Gen/OBC/SC 4.8 KM in 28 Minutes 2.4 KM in 16 Minutes
ST 4.8 KM in 28 Minutes 2.4 KM in 16 Minutes

यह भी पढ़े:- विज्ञान एवं तकनीकी, राजनीति तथा अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन संबंधित जानकारी :-

महत्वपूर्ण तिथियाँ

उक्त तीन पदों हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है ।आवेदन से संबंधितअन्य महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित तालिका में दर्शायी गयी हैं ।

Origination Name Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Name of Post Sub Inspector (Civil Police), Platoon Commander (PAC) & Fire safety Officer
No. of Vacancy 9534 Posts
Application Submission Dates 01.04.2021 to 30.04.2021
Exam Date Will be Announced Later

परीक्षा हेतु महत्वपूर्णटिप्स :-

  1. सभी विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्राथमिकता दें।
  2. परीक्षा की तैयारी हेतु एक नियत समय सारणी बनाएं जिससे तैयारी कोअधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।
  3. परीक्षा से पहले रिवीजन हेतु स्वयं के नोट्स बनाएं।
  4. परीक्षा के दौरान समय एक महत्वपूर्ण कारक हैअतः इसकेअच्छे समय प्रबंधन हेतु नियमित रूप सेऑनलाइन मॉक टेस्ट दें।
  5. उक्त भर्ती से संबंधित खबरों को नियमित रूप से पढ़ें ।

परीक्षा से समबंधित महत्वपूर्ण लिंक :-

Official Notification

 

Download Official Notification
Admit Card Download UP Police SI Admit Card

 

Previous Paper Download Previous Year Papers of UPP SI Exam

 

Official Website http://uppbpb.gov.in/

 

“IF YOU FAIL TO PLAN,

YOU ARE PLANNING TO FAIL”

–    Benjamin Franklin

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment