Maths PDF

Whate is Percentage ( प्रतिशत क्या है और निकालने का सूत्र )

प्रतिशत क्या है और कैसे निकालते है, सूत्र (whate is percentage )

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हु की आप लोग अच्छे होंगे,आज हम Mathtricks में जानेेंगे की प्रतिशत क्या है और इनके कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो एग्जाम में आते है .

प्रतिशय क्या है

प्रतिशत का अर्थ होता है कि गणित में किसी अनुपात (1/100) को ब्यक्त करना एक तरीका हैं. प्रतिशत संख्या के 100 भागो  में से दी गयी संख्या को प्रतिशत के रूप में लिखते हैं.जैसे- 15% का  मतलब 15/100 .अर्थात 15 का 100 वा भाग हैं.

प्रतिशत निकालने का सूत्र

प्रतिशतक के सावल को आसानी से लगाने के लिए निचे  दिए गए सूत्र को ध्यान से याद कर ले.
प्रतिशत के सूत्र
X% का अर्थ =x/100
Ex. 20%=20/100
                =1/5

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

प्रतिशत के कुछ महत्वपूर्ण सवाल 

Q.1 निम्नलिखित को भिन्न म परिवर्तित करे .
a) 12%
12%=12/100
        =3/25
b) 4%
4%=4/100
     =1/25
c) .25%
.25%=.25/100
        =25/10000
          =1/400
Q.2.निम्नलिखित को प्रतिशत में बदलिए.
a) 7/4       
   =7/4×100
   =175%
b) 1/5
     =1/5×100
     =20%
Q.3 दो घंटा एक दिन का कितना प्रतिशत होता है .
हल:-  2/24×100
        =8.33%

Q.4 एक संख्या दूसरी संख्या से 20% अधिक है तो दूसरी संख्या पहली संख्या से कितना प्रतिशत कम है ?

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.5)  एक ब्यक्ति अपने मासिक आय का 20% खर्च कर देता है और 5000₹ बचत करता है तो उसकी कुल आय कितनी होगी .

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.6) अनुज को एक परीक्षा में पास होने  के लिए  36% अंक  प्राप्त  करने थे  .उसने 24% अंक प्राप्त किये तथा वह 9 अंको  से अनुत्तीरण घोषित किया गया.तो पूर्णांक  ज्ञात कीजिये .

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.7)  चीनी  के मूल्य में 20% की वृद्धि  होने पर दुकानदार को इसके खपत में कितनी प्रतिशत कमी करें  की खर्च न बड़े  .

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.8) दो संख्याये तीसरी  संख्या से क्रमसः 20%  तथा 40% अधिक है .इन संख्याओं का अनुपात कितना हैं.

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.9)किसी भिन्न के अंश  में 130% तथा हर में 160%  की बृद्धि  करने पर भिन्न 3/16  है .तो प्रारंभिक भिन्न क्या होगा .

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

Q.10)किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा  में 40%  की बृद्धि  होने पर इसके क्षेत्रफल में कितने %  की बृद्धि होगी.

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

 

Q.11) एक चुनाव में दो उमीदवार थे .एक उमीदवार40%  मत लेकर  15000 मतों  से हार गया.जितने वाले उमीदवार को कितने मत मिले  .

प्रतिशत क्या है और प्रतिशत निकालने का सूत्र

इसे भी देंखे

विटामिन्स क्या है तथा उनके प्रकार

Profit and loss tricks//profit and loss shortcut tricks in hindi

Aage related question in hindi 

आयु संबंधित प्रशन 

वर्गमूल और घनमूल (Square root And Cube root)

सरलीकरण के महत्वपूर्ण सवाल

लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक( L.C.M and H.C.F)

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment