All GK TRICKS Rajasthan Gk Tricks

Gk Trick – गाय की प्रमुख नस्लों के नाम ( Gk Trick – Names of major breeds of cow )

गाय की प्रमुख नस्लों के नाम है।

“गाय का माथा हरि नाग सा”

सूत्र गाय की नल्लें
का – . काकरेज

मा – . मालवी

था – . थारपारकर
हरि – हरियाणवी
नाग – . नागौरी

सा – . साचौरी

* गाय की थारपारकर नस्ल जो टिप्रयोजनार्थ (दूध एवं बैल
दोनों हेतु) प्रसिद्ध है।

* सबसे ज्यादा गाय उदयपुर जिले में पायी जाती है।

* सबसे कम गाय धौलपुर जिले में पायी जाती है।

राजस्थान में थारपारकर नस्ल के लिए सूरतगढ़(गंगानगर)
में केन्द्रीय पशु – प्रजनन केन्द्र स्थापित किया गया है।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment