GK India Gk Notes

भारत में प्रथम पुरूष (First Person in India)

First Person in India
Written by Abhishek Dubey

भारत में प्रथम पुरूष (First Person in India)

जो लोग पहली बार किसी उपलब्धि को पूरा करते हैं, वे दूसरों के लिए बेंचमार्क सेट करते हैं और इस तरह पूरे देश को उन पर गर्व महसूस करते हैं। चूंकि ये व्यक्ति प्राप्त करते हैं जो पहले उनके द्वारा किसी के द्वारा हासिल नहीं किया गया था, इसलिए उनके बारे में जागरूक होना अनिवार्य हो जाता है। और जैसे कि ‘प्रथम भारतीय'( First Person in India ) आईआईएफटी, बैंक-पीओ, एसएससी इत्यादि जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के स्टेटिक जीके सेक्शन में एक प्रमुख श्रेणी रहे हैं। इन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने के अलावा, इन व्यक्तित्वों के नामों को जानना जरूरी है प्रतिष्ठित आईआईएम सहित विभिन्न साक्षात्कारों को पूरा करना। तो यहां ‘फर्स्ट इन इंडिया’ की एक सूची है, जो आसानी से याद करने के लिए पुरुषों ( First Person in India )और महिलाओं में अलग है.

  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति (President) – राजेन्द्र प्रसाद जी (Dr. Rajendra Prasad Ji)
  • भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति (Muslim President) – डा0 जाकिर हुसैन जी (Dr. Jakir Hussain Ji)
  • भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति (Sikh President) – ज्ञानी जैल सिंह (Giani Zail Singh)
  • भारत के प्रथम गवर्नर जनरल (Governor General) – माउन्टबैटन (Mountbatten)
  • भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति (Vice President) – डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan)
  • भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (Prime Minister) – जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru)
  • भारत के प्रथम विशुद्ध गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री (Pure Non-Congress Prime Minister ) – अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)
  • भारत के पहले सिक्ख प्रधानमंत्री (Sikh Prime Minister) – डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh)
  • भारत की प्रथम महिला राज्यपाल (Lady governor) – सरोजिनि नायडू (Sarojini Naidu)
  • भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश (Chief Magistrate ) – हीरालाल जे. कानिया (Hiralal J. Cania)
  • भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) – राकेश शर्मा (Rakesh Sharma)
  • भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल (Indian Governor General) – चक्रवर्ती राज गोपालाचारी (Chakravarti Raj Gopalachari)
  • भारतीय थल सेना (Aarmy) के प्रथम सभापति जनरल – के एम् करिप्पा (K M Kariyappa)
  • भारत के प्रथम आई.सी. एस. (I.C.S) – सत्येन्द्र नाथ टैगोर (Satyendra Nath Taigor)
  • भारत के प्रथम इंग्लिश चैनल तैरकर (English Channel Swimming) पार करने वाला तैराक – मिहिर सेन (Mihir Sen)
  • भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) – रविन्द्र नाथ टैगोर (Rabindra Nath Taigor)
  • भारत के प्रथम राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष (President of the National Congress)- व्योमेश चन्द्र बनर्जी (Vyomesh Chandra Banerjee)
  • भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) – जी. वी. मावलंकर (G. V. Mavlankar)
  • भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner)- सुकुमार सेन (Sukumar Sen)
  • भारत के प्रथम भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार’ (Gyanpith Award) से सम्मानित हिंदी साहित्यकार – सुमित्रा नंदन पन्त (Sumitra Nandan Pant)
  • भारत के प्रथम ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) विजेता भारतीय – पं. रवि शंकर (Pt. Ravi Shankar)
  • भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष (Chairman of the Finance Commission) – के.सी. नियोगी (K.C. Niyogi)
  • भारत के प्रथम अमेरिका कांग्रेस का भारतीय सदस्य (Indian Congress of Indian Congress) – दिलीप सिंह (Dilip Singh)
  • भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक (Third Century) ज़माने वाला बल्लेबाज – वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
  • भारत के प्रथम ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna’ ) से सम्मानित – डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी एवं सी.वी. रमन
  • भारत के प्रथम “भारत रत्न” (Bharat Ratna’) से विभूषित विदेशी – खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Gaffar Khan)
  • भारत के प्रथम ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ (Gyanpith Award) से सम्मानित साहित्यकार – जी. शंकर कुरूप (G. Shankar Kuroop)
  • भारत के प्रथम हृदय प्रत्यारोपण (Heart Transplant) कराने वाला सफल व्यक्ति – देवी राम (Devi Ram)
  • भारत के प्रथम ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ (National Human Rights Commission) के अध्यक्ष – न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र (Justice Ranganath Mishra)

दोस्तों , हमारे website- OnlineGkTrick.com पर 200+ Gk Tricks in Hindi उपलब्ध है 200+ Gk Tricks in Hindi पढ़ने के लिए यहाँ Click करें। दोस्तों नीचे दिये गए Comment Box में Comment करके हमे जरूर बताये कि आपको यह ट्रिक कैसी लगी ? और किसी और ट्रिक की जानकारी के लिए भी बताये, हम आपको जरूर उपलब्ध करायेंगे

Read More Related Articles:-

Gk Tricks in Hindi यहाँ से पढ़े । – 

दोस्तों आप मुझे ( अभिषेक दुबे ) Abhishek Dubey को Facebook पर Follow कर सकते है । दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसन्द  हो तो इसे Facebook तथा Whatsapp पर Share अवश्य करें । Please कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताऐं कि ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं । धन्यवाद ।

Tag- First Person in India gk trick, First Person in India notes,First Person in India full list, First Person in India for notes, First Person in India for upsc.

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment