Indian Polity Notes

राज्य के नीति निर्देशक तत्व: महत्पूर्ण तथ्य ( Niti Nirdeshak Tatva )

राज्य के नीति निर्देशक तत्व: महत्पूर्ण तथ्य ( Niti Nirdeshak Tatva ):-

  • भारतीय संविधान के अनुभाग 4 में राज्य के नीति निर्देशक तत्व वर्णित है. जो अनुच्छेद 36 से 51 के मध्य दिए गए है.
    संविधान में नीति निर्देशक तत्व आयरलैंड के संविधान से लिए गए है.
  • ‘गांधीवाद’ राज्य के नीति निर्देशक तत्वो का ही एक भाग है.
  • राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत राज्य के लिए बाध्यकारी नहीं है तथा इनकी प्रकति समाजवादी होती है.
  • नीति निर्देशक तत्वो का निर्माण लोक कल्याणकारी राष्ट्र के निर्माण के लिए तथा सामाजिक व गाँधीवादी जनतंत्र को हासिल करने के लिए किया गया था.
  • सिद्धांतो के उललंघन के मामले में अदालत द्वारा निर्देशक सिद्धांतों को लागू किया जा सकता है, परन्तु उल्ल्घन करने को असंवैधानिक और अमान्य की घोषणा नहीं कर सकते है.
  • ये नीति निर्देश तत्व भारत सरकार के अधिनियम 1935 में उल्लेखित निर्देशों के समान है.
  • डीपीएसपी गैरन्यायसंगत है जो कि वे अपने उल्ल्घन के लिए अदालत द्वारा क़ानूनी रूप से लागू करने योग्य है.
  • डीपीएसपी को उनके कार्यान्वयन के लिए कानून की आवश्यकता होती है क्योंकि ये अपने आप लागू नहीं होते है.

नीति निर्देशक तत्व ( Directive Principles of State Policy ) : महत्पूर्ण प्रश्न-

  • भारतीय संविधान के किस अनुभाग में राज्य के निति निर्देशक तत्वों/ सिद्धांतो का उल्लेख किया गया है- अनुभाग 4
  • संविधान में नीति निर्देशक तत्व किस संविधान से लिए गए है- आयरलैंड
  • किस अनुच्छेद में सुनिश्चित किया गया है कि राज्य के नीति निर्देश तत्व किसी भी अदालत द्वारा बाध्य नहीं किये जा सकते- अनुच्छेद 37
  • संविधान में कल्याणकारी राज्य के विचार कहाँ निहित है- नीति निर्देशक तत्वो में
  • कौनसे विवाद मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बीच टकराव से संबंधित है- बोम्मई केस, मिनर्वा मिल्क केस, 42वा संविधान संशोधन
  • नीति निर्देशक तत्वो के तहत कौनसा अनुच्छेद कार्यपालिका को न्यायपालिका से अलग करने का प्रस्ताव करता है- अनुच्छेद 50
  • आयरलैंड ने राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के विचार को कहा से लिया था- स्पेनिश संविधान से
  • डीपीएसपी में किन निर्देशक सिद्धांतो को बाद में जोड़ा गया था- आय में असमानताओं करना, प्रबंधन में श्रमिकों भागीदारी को करना
  • राज्य के नीति निर्देशक सिधान्तो की आलोचनाएँ कौनसी है- रुढ़िवादी, असंगत रूप से व्यवस्थित

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment