History Notes History PDF

कांग्रेस से पूर्व स्थापित राजनीतिक संस्थाएं (Political Institutions Established Before Congress)

कांग्रेस से पूर्व स्थापित राजनीतिक संस्थाएं

आधुनिक भारत में समाज सुधारों एवं राजनीतिक आंदोलन के पथ प्रदर्शक राजा राममोहन राय थे। इनके सहयोगियों ने सर्वप्रथम 1836 ई. में बंगभाषा प्रकाशिका सभा नामक राजनीतिक संस्था की स्थापना की। राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय राजा राममोहन राय थे। जमींदारी एसोसिएशन या लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना 1838 ई. में कलकत्ता में हुई थी।

यह पहली राजनीतिक संस्था/संगठन थी, जिसने संगठित राजनीतिक प्रयासों का शुभारंभ किया तथा शिकायतों को दूर करने के लिए संवैधानिक उपचारों का प्रयोग किया। *इसका उद्देश्य जमींदारों के स्वार्थों की रक्षा करना था। * इसके संस्थापक द्वारकानाथ टैगोर एवं उनके सहयोगी जमींदार थे। *पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना 1870 ई. में एम.जी. रानाडे तथा जी.वी. जोशी द्वारा की गई थी।

रानाडे ने सभा को विलक्षण नेतृत्व प्रदान किया। * 1875 ई. में इस संस्था ने ब्रिटिश संसद में भारतीयों के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स के समक्ष याचिका प्रस्तुत की। *26 जुलाई, 1876 को सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने आनंद मोहन बोस के सहयोग से इंडियन एसोसिएशन या भारत संघ की स्थापना कलकत्ता में की।

यह तत्कालीन राजनीतिक संस्थाओं में सबसे प्रमुख एवं महत्वपूर्ण थी, जिसे कांग्रेस से पूर्व अखिल भारतीय स्तर की संस्था का सम्मान प्राप्त था। *सुरेंद्रनाथ बनर्जी 1869 ई. में भारतीय सिविल सेवा के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए, उम्र-विवाद के कारण अयोग्य ठहराया गया किंतु न्यायालयीय निर्णय द्वारा योग्य ठहराए जाने पर सिविल सेवा में नियुक्त हुए, बाद में बर्खास्त किए गए।

इन्होंने जन चेतना के प्रसार के लिए ‘बंगाली’ पत्रिका का भी संपादन किया। * इन्हें दो बार कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। *ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना अक्टूबर, 1851 ई. में कलकत्ता में हुई थी। * इसके संस्थापक सदस्य राजेंद्रलाल मित्र, राधाकांत देव (अध्यक्ष), हरिश्चंद्र मुखर्जी, देवेंद्रनाथ टैगोर (महासचिव) आदि थे।

सैयद अमीर अली ने 1877 ई. में कलकत्ता में सेंट्रल मोहम्मडन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना की। राजनारायण बोस के विचारों से प्रेरित होकर नवगोपाल मित्र ने 1867 ई. में ‘हिंदू मेला’ नामक संस्थान की स्थापना की थी। इस संस्थान का उद्देश्य जनमानस में स्वायत्तता का भाव उत्पन्न करना एवं देशी उत्पादों को बढ़ावा देना था।

1843 ई. में बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना जॉर्ज थामसन की अध्यक्षता में हुई थी। *बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना 1885 ई. में फिरोजशाह मेहता, के. टी. तैलंग एवं बदरुद्दीन तैय्यब जी द्वारा की गई थी। इन तीनों को बंबई के त्रिमूर्ति के रूप में जाना जाता था।

 

 

 

 

 

 

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment