English Grammer

The Pronoun: Kinds Of Pronouns

Definition – A Pronoun is the word used in the place of a noun.
परिभाषा – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं ।
Example –
Seema was absent because Seema was ill.
इस वाक्य को इस प्रकार भी कह सकते है :
Seema was absent because she was ill. यहाँ ‘she’ pronoun है जो की ‘Seema’ noun की जगह प्रयोग हुआ है।

There are mainly seven types of Pronoun:
सर्वनाम के मुख्यता सात प्रकार होते हैं :

1. Personal Pronoun (पुरुषवाचक सर्वनाम) : ये तीन तरह के Persons के लिए आते हैं ।
(i) First Person (उत्तम पुरुष) : The person who is speaking (बात करने वाला)
Examples : I, we, my, us, our, mine, ours
(ii) Second Person (मध्यम पुरुष) : The person spoken to (जिससे बात की जाय)
Examples : You, your, yours
(iii) Third Person (अन्य पुरुष) : The person or thing spoken of (जिसके बारे में बात की जाय)
Examples : He, she, it, him, her, they, them, hers, his, its, their, theirs

2. Relative Pronoun (सम्बन्धवाचक सर्वनाम) : वे Pronouns जो दो वाक्यों को जोड़ते हैं तथा अपने से पहले प्रयोग हुए noun से सम्बन्ध प्रकट करते है ।
Examples : Who, which, what, that etc.
(a) I know the girl who came here.

3. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम) : ये Pronouns प्रश्न (Question) पूछने का कार्य करते हैं ।
Examples : Who, whose, whom, which, what etc.
(a) Who is your father ?
(b) What is your name ?

4. Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक/संकेतवाचक सर्वनाम) : ये Pronouns किसी noun की तरफ़ संकेत करते हैं ।
Examples : This, that, these, those etc.
(a) This is my house.
(b) That is your shirt.

5. Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम) : ये Pronouns ‘self’या ‘selves’ का प्रयोग करके बनाये जाते हैं तथा जहाँ किसी वाक्य का subject तथा object एक ही व्यक्ति हो वहाँ प्रयोग किये जाते हैं ।
Examples : I का Myself, We का ourselves, You का yourself, He का himself, She का herself, It का itself, They का themselves
(a) The girl killed herself.
(b) I love myself.

6. Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम) : वे Pronouns जो किसी अनिश्चित noun के लिए प्रयोग किये जाते हैं ।
Examples : Any, some, one, few, many, none etc.
(a) Some are born artists.
(b) One must love one’s country.

7. Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम) : वे Pronouns जो वाक्य में प्रयोग हुए व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक का बोध कराते हैं ।
Examples : Each, either, neither etc.
(a) Each of the boys was hard-working.
(b) Either of the two trains goes to Chandigarh

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment