Environment PDF Environmental Notes

Visran in Hindi | विसरण किसे कहते हैं, उदाहरण सहित समझिये

हेलो दोस्तों, हमारे ब्लॉक में आपका स्वागत है, आज हम जानेंगे की विसरण किसे कहते हैं? । Visran in Hindi और विसरण को प्रभावित करने वाले कारक, और विसरण दाब क्या होता है, पौधों में विसरण का महत्व भी जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

विसरण किसे कहते हैं? । Visran in Hindi

जब किसी विलेय को किसी विलायक में रखा जाता है, तो विलेय विलायक में घुलने लगता है तथा इसके कण वितरित होकर संपूर्ण पात्र में समान रूप से फैल जाते हैं। यह क्रिया विसरण के कारण होती है पदार्थ के अणुओ का प्रवाह सदैव अधिक सांद्रता वाले बिलियन से कम सांद्रता वाले विलयन की ओर होता है। इस क्रिया को विसरण कहते हैं।

उदाहरण के लिए – जब किसी परफ्यूम की शीशी को कमरे के एक कोने पर खोला जाता है, तो कुछ समय पश्चात कमरे के अन्य कोनों में इत्र की खुशबू आने लगती है इसी प्रकार जब जल में विलय किसी रंजक जैसे कॉपर सल्फेट, पोटेशियम परमैंगनेट आदि के रवो को जल से भरे बीकर में डाला जाता है तो सर्वप्रथम रंजक के आसपास गहरे रंग का एरिया दिखाई देता है जोकि धीरे-धीरे संपूर्ण बीकर में फैलने लगता है और अंत में वह संपूर्ण बीकर में समान रूप से वितरित हो जाता है।

विसरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसी गैस, ठोस अथवा द्रव के अणु अपने अधिक सांद्रता वाले बिलियन से कम सांद्रता वाले विलयन की ओर गति करते हैं। गैस , द्रव और ठोस तीनों प्रकार के पदार्थों में विसरण की क्रिया होती है गेसो का विसरण गैसों में बहुत तेजी से होता है क्योंकि गैसों के अणुओं के दूर दूर स्थित होने के कारण उनके बीच का आकर्षण बल काफी कम होता है, द्र्वो का विसरण अपेक्षाकृत धीमी गति से होता है क्योंकि उनके कण काफी नजदीक स्थित होते हैं। लेकिन ठोसों का विसरण नहीं के बराबर होता है क्योंकि इनके कण एकदम पास पास स्थित होते हैं।

विसरण को प्रभावित करने वाले कारक

1. विसरण करने वाले पदार्थ का घनत्व

गैसों एवं पदार्थों के अणु के विसरण की दर उनके घनत्व के वर्गमूल के विलोम अनुपाती होती है, इसका अर्थ यह है कि किसी भारी गैसों एवं अधिक घनत्व वाले गैसों एवं पदार्थों का विसरण कम घनत्व वाली गैसों एवं पदार्थों की अपेक्षा धीमी गति से होता है।

2. विसरण माध्यम का घनत्व

विसरण करने वाले माध्यम का घनत्व अधिक होने पर विसरण की दर कम हो जाती है।

3. तापक्रम

विसरण करने वाले माध्यम का तापक्रम बढ़ने पर उसमें उपस्थित कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ने के कारणों की विसरण की दर में भी वृद्धि हो जाती है।

4. विसरण दाब प्रवणता

विसरण तंत्र में उपस्थित दोनों तरफ के मध्य विसरण दाब प्रवणता अधिक होने पर विसरण के दर वृद्धि होती है।

अणुओ का उनकी उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्र से कम मुक्त ऊर्जा वाले क्षेत्र की ओर प्रवाह या गति होना विसरण कहलाता है।

विसरण दाब । Diffusion Pressure in Hindi

विसरण करने वाले आयन एवं अणुओ के कारण विसरण माध्यम में एक दाब उत्पन्न होता है, जिसे विसरण दाब कहते हैं। विसरण दाब, विसरण करने वाले अणुओं की संख्या या सांद्रता के समानुपाती होता है, यही कारण है कि विसरण क्रिया सदैव अधिक विसरण दाब वाले क्षेत्र से कम विसरण दाब वाले क्षेत्र की ओर होता है। यह एक सैद्धांतिक शब्द है गैस से भरे गुब्बारे के अंदर उपस्थित गैस का विसरण दाब उसके बाहर उपस्थित गैस के विसरण दाब से सदैव कम होता है यदि किसी कारणवश गुब्बारा फट जाता है तो अत्यधिक विसरण दाब के कारण गुब्बारे के रंग बाहर उपस्थित गैसों में विसरित हो जाती है। इसी प्रकार किसी विलायक का विसरण दाब एक विलयन में उपस्थित विलायक के विसरण दाब से हमेशा अधिक होता है।

पौधों में विसरण का महत्व । Diffusion Importance in Hindi

  • वाष्पोत्सर्जन क्रिया विसरण के कारण होती है, क्योंकि इस क्रिया में जल के अणु पौधे के वायवीय भागो से जलवाष्प के रूप में वातावरण में विसरित होते हैं।
  • पौधों में लवणों एवं आयनो का अवशोषण विशेष प्रकार की विसरण क्रिया के द्वारा ही होता है जिसे परासरण कहते हैं।
  • पौधों में गैसीय आदान प्रदान की सभी क्रिया विसरण के द्वारा ही संपन्न होती है।
  • विसरण क्रिया पौधों में आयनो एवं खाद पदार्थों के स्थानांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
  • पौधों के विभिन्न भागों में पाए जाने वाले वाष्पशील एरोमेटिक योगिक की खुशबू हमें उनके विसरण के कारण ही प्राप्त होती है इससे कीट परागण में आसानी होती है।

FAQ

तापमान बढ़ने से कणों की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

गति तेज हो जाती है

पदार्थ की कितनी अवस्थाएं होती हैं ?

3

विसरण की दर सबसे अधिक किसमे होती है ?

गैस

खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाले सिलिंडर में कौन -सी गैस होती है ?

L.P.G.

LPG का पूरा रूप क्या है ?

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस

वाहनों में ईंधन के रूप में कौन-कौन सी गैस उपयोग होती है ?

C.N.G

C.N.G का पूरा रूप क्या है ?

संपीडित प्राकृतिक गैस

बर्फ का गलनांक कितना है ?

273.15k

जल का क्वथनांक कितना होता है ?

373k

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते है ?

शुष्क बर्फ

तो दोस्तों आज हमने आपको विसरण किसे कहते हैं? । Visran in Hindi और विसरण को प्रभावित करने वाले कारक, और विसरण दाब क्या होता है, पौधों में विसरण का महत्व इन सबके बारे में बताया है आशा करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, तो दोस्तों आप अपनी राय कमेंट के माध्य्म से दे सकते है, धन्यवाद

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment