History Notes History PDF

शाहजहां नोट्स (shahjahan notes)

शाहजहां नोट्स

*1592 ई. में लाहौर में शहजादा खुर्रम का जन्म हुआ था। *उसकी माता मारवाड़ के शासक उदयसिंह की पुत्री जगतगोसाईं थीं। *1612 ई. में आसफ खां की पुत्री अर्जुमंद बानो बेगम से उसका विवाह हुआ, जो बाद में इतिहास में ‘मुमताज महल’ के नाम से विख्यात हुई। *1628 ई. में शाहजहां ‘अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी’ की उपाधि धारण कर गद्दी पर बैठा। *आगरा में उसका राज्याभिषेक हआ। *इसी ने राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की।

*अहमदनगर को 1633 ई. में मुगल साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया गया। *यहां के अंतिम शासक हुसैनशाह को ग्वालियर के किले में कैद कर दिया गया। *निजामशाही सरदार शाहजी भोसले ने एक बच्चे (मुर्तजा तृतीय) के नाम से मुगलों से संघर्ष जारी रखा। *अंत में 1636 ई. में मुगलों द्वारा शाहजी को चुनार के किले में घेर लिया गया। *शाहजी ने बहुत से किले तथा मुर्तजा तृतीय को मुगलों को सौंप दिया। *मुर्तजा तृतीय को भी ग्वालियर के किले में कैद कर दिया गया तथा शाहजी ने बीजापुर राज्य की सेवा स्वीकार कर ली। *शाहजहां के समय गोलकुंडा और बीजापुर ने मुगलों से संधि कर ली।

*शाहजहां के शासनकाल में औरंगजेब पहले 1636-44 ई.तक दक्कन का सुबेदार रहा था तथा 1652 ई. में उसे पुनः इस पद पर

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment