Environment PDF Environmental Notes

धारणीय विकास नोट्स ( Sustainable Development )

धारणीय विकास नोट्स धारणीय विकास ( Sustainable Development ) , विकास की वह अवधारणा है , जिसके तहत वर्तमान की आवश्यकताओं के साथ – साथ भविष्य की आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा जाता है । * इसी तत्वावधान में धारणीय विकास लक्ष्य बनाए गए हैं , जिन्हें वर्ष 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य है । * धारणीय विकास लक्ष्य को सर्वप्रथम वर्ष 2012 में रियो + 20 सम्मेलन में प्रस्तावित किया गया था ।

ध्यातव्य है कि 17 धारणीय विकास लक्ष्य तय किए गए हैं । ये इस प्रकार हैं | गरीबी के सभी रूपों की पूरे विश्व से समाप्ति 1 . 2 . भूख ( Hunger ) की समाप्ति , खाद्य सुरक्षा , बेहतर पोषण और | टिकाऊ कृषि को बढ़ावा । सभी आयु के लोगों में सेहत और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा । | समावेशी व न्यायसंगत गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही सभी को आजीवन सीखने का अवसर देना । लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही महिलाओं व लड़कियों को सशक्त करना ।

सभी के लिए स्वच्छ जल एवं सफाई ( Clean Water and Sanitation ) की उपलब्धता सुनिश्चित करना । सस्ती , विश्वसनीय , टिकाऊ और आधुनिक ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करना । सभी के लिए समावेशी और सतत आर्थिक विकास , रोजगार और समुचित कार्य को बढ़ावा देना । लचीले बुनियादी ढांचे , समावेशी औद्योगीकरण को बढ़ावा एवं नवाचार को प्रोत्साहन देना । सुरक्षित , लचीले ( Resilinet ) और टिकाऊ शहर का निर्माण । स्थायी खपत और उत्पादन पैटर्न को सुनिश्चित करना ।

जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करना । महासागरों , समुद्र और समुद्री संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग करना । 3 . 4 . 5 . 6 . 7 . 8 . 9 . 11 . 12 . 13 . 14 . 16 . मरुस्थलीकरण को रोकना , वनों का संवहनीय प्रबंधन करना , | भूमिक्षरण एवं जैव विविधता के नुकसान पर रोक लगाना । न्यायसंगत , शांतिपूर्ण व समावेशी समाजों को बढ़ावा । 17. सतत विकास हेतु वैश्विक भागीदारी को पुनर्जीवित करना । * उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 सतत विकास लक्ष्यों ( Sustainable Development Goals – SDG’s ) का निर्धारण किया है , जिन्हें वर्ष 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य है । * इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति की दिशा में विभिन्न देशों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रगति जानने हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल इंडेक्स का निर्माण किया गया है ।

यह सूचकांक 17 सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में सामाजिक समावेश आर्थिक विकास की स्थिति तथा पर्यावरण की सततता से संबंधित उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है । * 166 देशों की इस सूची में वर्ष 2020 में भारत 117 वें स्थान पर है । 15 .

1 . 2 . 3 . 4 . 5 . 6 . 7 . 8 . 9 . 10 . 11 . 12 . 13 . 14 . 15 . 16 . सतत विकास लक्ष्य सूचकांक , 2020 में विभिन्न देशों का स्थान क्रम देश स्थान 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 111 112 113 114 117 134 स्वीडन डेनमार्क फिनलैंड फ्रांस जर्मनी नॉर्वे ऑस्ट्रिया चेक गणराज्य नीदरलैंड्स एस्टोनिया गैबन कुवैत इराक भारत पाकिस्तान V स्रोत- UNO : SDG Index , 2020 * धारणीय विकास के कई आयामों में धारणीय कृषि भी एक पहलू है । * ध्यातव्य है कि वर्ष 2003 को यू.एन.ओ. द्वारा सतत विकास का वर्ष घोषित किया गया था ।

धारणीय कृषि का अर्थ है पर्यावरण को अक्षुण्ण रखते हुए भूमि का इस प्रकार प्रयोग कि उसकी गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहे । वर्तमान में भारत की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या कृषि और संबद्ध क्षेत्र पर निर्भर है ।
ध्यातव्य है कि अत्यधिक जनसंख्या वृद्धि के कारण खाद्य समेत अन्य पदार्थों का उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हुई । इसकी वजह से कृषि में रासायनिक खादों / उर्वरकों एवं जहरीले कीटनाशकों का भरपूर उपयोग किया गया ताकि पैदावार बढ़े । परंतु इससे प्राकृतिक असंतुलन व मृदा की गुणवत्ता व उसकी उर्वरता को व्यापक क्षति पहुंची । इससे मानव के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ा । इससे निपटने हेतु आज संपूर्ण विश्व का झुकाव सतत / धारणीय कृषि की ओर तेजी से बढ़ रहा है ।
इस हेतु जैविक खाद ( Biofertilizer ) का प्रयोग किया जा रहा है । * उल्लेखनीय है कि भारत में टिकाऊ कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन वर्ष 2014-15 से चल रहा है । यह मिशन जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्ययोजना ( National Action Plan on Climate Change ) का एक भाग है । जलवायु परिवर्तन के कारण मानवता के समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां प्रकट होती रहती हैं । * उल्लेखनीय है कि क्लब ऑफ रोम वैज्ञानिकों , अर्थविदों , सिविल सेवकों तथा व्यवसायियों की एक संस्था है , जो मानवता के समक्ष उपस्थित होने वाली वैश्विक चुनौतियों के समाधान हेतु सुझाव देती है । * यह संस्था शोध , वाद – विवाद , सम्मेलनों इत्यादि के माध्यम से वैज्ञानिक विश्लेषण कर इन सुझावों को उपलब्ध कराती है ।
* 30 दिसंबर , 2019 को नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्य भारत सूचकांक ( SDG India Index ) , 2019-20 जारी किया गया । इस सूचकांक को सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट एवं संयुक्त राष्ट्र ( भारत ) के सहयोग से तैयार किया गया । समग्र SDG इंडिया इंडेक्स में शामिल अग्रणी राज्यों में केरल ( अंक -70 ) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है । इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश , आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु , तेलंगाना , कर्नाटक , गोवा तथा सिक्किम हैं ।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment