Environment PDF Environmental Notes

विभिन्न संगठन एवं संस्थान नोट्स ( Various Organization and Institute Notes)

पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के संगठनों एवं संस्थानों की स्थापना की गई है । राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान ( NEERI ) महाराष्ट्र राज्य के नागपुर शहर में अवस्थित है । इसकी स्थापना वर्ष 1958 में केंद्रीय लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग शोध संस्थान ( CPHERI ) के रूप में वॉटर सप्लाई , सीवरेज प्लान , इससे संबंधित बीमारियों एवं औद्योगिक प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए की गई थी ।

इसकी पांच क्षेत्रीय प्रयोगशालाएं चेन्नई , दिल्ली , हैदराबाद , कोलकाता एवं मुंबई में है । NEERI भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्य करता है । वर्तमान में NEERI के निदेशक डॉ . राकेश कुमार हैं । N.E.A. का तात्पर्य राष्ट्रीय पर्यावरण प्राधिकरण ( National Environment Authority ) से है । यद्यपि इसका पूरा नाम राष्ट्रीय पर्यावरण अपीलीय प्राधिकरण ( NEAA ) है । ‘ राष्ट्रीय पर्यावरण अपीलीय प्राधिकरण ( NEAA ) का गठन वन व पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा किया गया है । इसे कुछ प्रतिबंधित क्षेत्रों में ऐसे मामलों को देखने के लिए , जिनमें पर्यावरण मंजूरी आवश्यक है , स्थापित किया गया था ।

इसे राष्ट्रीय पर्यावरण अपीलीय प्राधिकरण अधिनियम , 1997 के तहत स्थापित किया गया था ताकि पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम , 1986 के तहत क्षेत्रों के प्रतिबंध हेतु किसी भी उद्योग , संचालन या प्रक्रिया या उद्योगों , संचालन या प्रक्रियाओं की श्रेणी के संबंध में अपील की सुनवाई की जा सके । विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( WMO ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेषज्ञ एजेंसी है , जो पृथ्वी के वायुमंडल की दशा और व्यवहार का अध्ययन करती है ।

23 मार्च , 1950 को विश्व मौसम विज्ञान अभिसमय ( World एम . सी . ( International Meteorological Committee ) , विश्व मौसम Meteorological Convention ) लागू हुआ । 17 मार्च , 1951 को आई . विज्ञान संगठन ( World Meteorological Organisation ) के नाम से अस्तित्व में आई । * इसका मुख्यालय जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) में स्थित है ।

इसके वर्तमान महासचिव पेटेरी टलास एवं अध्यक्ष जर्मनी के गेरहार्ड एड्रियन हैं । इसका संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP – United Nations Envi ronment Programme ) की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी । मुख्यालय नैरोबी ( केन्या ) में अवस्थित है । इसकी वर्तमान प्रमुख डेनमार्क की इंगर एंडरसन ( Inger Andersen ) हैं ।

EPA ( Environmental Protection Agency ) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की संघीय एजेंसी है , जिसकी स्थापना 2 दिसंबर , 1970 को की गई थी । यह मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी नियमों के निर्माण एवं प्रवर्तन से संबंधित है । ग्रीन पीस इंटरनेशनल एक गैर – सरकारी पर्यावरण संगठन है , जिसके कार्यालय 55 से अधिक देशों में स्थापित हैं और इसका मुख्यालय नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में स्थित है ।

About the author

Abhishek Dubey

नमस्कार दोस्तों , मैं अभिषेक दुबे, Onlinegktrick.com पर आप सभी का स्वागत करता हूँ । मै उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला हूँ ,मैं एक upsc Aspirant हूँ और मै पिछले दो साल से upsc की तैयारी कर रहा हूँ ।

यह website उन सभी students को समर्पित है, जो Students गाव , देहात या पिछड़े क्षेत्र से है या आर्थिक व सामाजिक रूप से फिछड़े है

Thankyou

Leave a Comment